चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय (Home Remedies For Wrinkles)

अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं और आप इससे छुटकारा पाना चाहतें हैं तो, आज हम आपकी मदद के लिए चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहें है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को आसानी से हटा सकतें हैं।

यह तो हम सभी जानतें हैं कि, दिन पर दिन उम्र बढ़ती ही जाती है। ऐसे में चेहरे पर झुर्रियों का आना लाजमी होता है। लेकिन अगर चेहरे पर झुर्रियां उम्र से पहले हो जाए तो, यह चेहरे की खूबसूरती और रौनक दोनो ही छीन लेती है और जिसके चेहरे पर उम्र से पहले झुर्रियां आती है, वह व्यक्ति अपने उम्र से पहले ही बूढ़ा दिखाई देने लगता है। ऐसे में कोई भी नहीं चाहेगा की उसके चेहरे पर झुर्रियां कभी भी आए, लेकिन ऐसा मुमकिन नहीं होता है। आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी इतना समय नहीं है कि,वह अपना अच्छे से ख्याल रख पाएं। जैसे कि, समय पर ना सोना, तनाव में रहना और फास्ट फूड खाना इत्यादि, यह सभी त्वचा के लिए बहुत ही हानिकारक होते हैं। इतना ही नहीं, ये सभी वजह ना चाहते हुए भी आपके चेहरे पर झुर्रियां होने के कारण बन जातें हैं।

हर कोई सुबह उठते ही सबसे पहने अपने चेहरे को आईने में देखता है। ऐसे में कम उम्र में ही चेहरे पर झुर्रियां आ जाएं तो, कोई भी अपने चेहरे को आईने में देखना पसंद नहीं करेगा। अगर आपको समय रहते पता चल जाए कि, आपके चेहरे पर झुर्रियां आनी सुरु हो गई है तो, आपको समय से पहले ही झुर्रियों का इलाज सुरु कर देना चाहिए। ताकि समय रहते ही आप अपने चेहरे की झुर्रियों से आसानी से छुटकारा पा सकें। चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय बहुत ही कारगर साबित होते हैं। चेहरे की झुर्रियों से छुटकारा पाने के लिए आप घरेलू उपाय अपना सकतें हैं।

अगर आप भी चेहरे की झुर्रियों को लेकर परेशान हैं और इससे जल्द छुटकारा पाना चाहतें हैं तो, आज हम आपको चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की झुर्रियों से आसानी से छुटकारा पा सकतें हैं। इससे पहले हमने आपके लिए झाइयों को हटाने के घरेलू उपाय और चेहरे से अनचाहें बाल हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताया है। और भी ब्यूटी टिप्स के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी में  जाएं।

चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय

जब चेहरे पर झुर्रियां आने लगती है तो, उसे बढ़ने से कोई नही रोक सकता है और इसे छुपाना बड़ा ही मुश्किल हो जाता है। लोग अपने चेहरे की झुर्रियों को लेकर अक्सर परेशान हो जातें हैं और चेहरे की झुर्रियों को हटाने के लिए तरह तरह के तरीके अपनाने लगते हैं। लेकिन इससे भी कुछ ज्यादा फायदा नहीं होता है। आज हम आपको चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को हटा सकतें है और चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बना सकतें हैं, आइए जानतें हैं चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में।

केले का इस्तेमाल करें

केला चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय में से एक है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियों को आसानी से हटाया जा सकता है। इसके लिए एक केले को बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट को चेहरे पर अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट सुख जाए तो, चेहरे को सादे पानी से धो लें। चेहरे को पोछे नहीं, बल्कि अपने आप ही सूखने दें। केला त्वचा में कसाव पैदा करता है। जिससे चेहरे की झुर्रियां कम होने लगती है।

मुल्तानी मिट्टी का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों को हटाना चाहतें हैं तो, मुल्तानी मिट्टी सबसे अच्छा रहेगा। मुल्तानी मिट्टी त्वचा में कसाव लाता है और साथ ही साथ पतली रेखाओं को भी हटाता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी मुल्तानी मिट्टी को 30 मिनट के लिए भिगोकर छोड़ दें। इसके बाद इसमें खीरे का रस, शहद और टमाटर के रस को आपस में अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर इसे ठंडे पानी से धो लें। इसके लगातार इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां कम होने लगती है।

एग व्हाइट का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने चेहरे की झुर्रियों से परेशान हैं और चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय ढूंढ रहें हैं तो, ऐसे में एग व्हाइट का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप एक अंडे को लेकर उसकी सफेदी को निकल कर अच्छे से फेंट लें। अब इसे आप अपने हल्के हाथों से चेहरे पर अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह अच्छी तरह से सुख जाएं तो, इसे गुनगुने पानी से अच्छे से धो कर साफ कर लें। इसे आप हफ्ते में 2 बार जरूर करें। इसको इस्तेमाल करने से चेहरे की झुर्रियां धीरे धीरे कम होने लगेगी।

वैसलीन का इस्तेमाल करें

वैसलीन को पेट्रोलियम जेली कहतें है। यह झुर्रियों की समस्याओं को काफी हद तक कम करने में मदद करता है। क्योंकि यह त्वचा में लंबे समय तक नमी बनाएं रखता है। यही कारण है कि, इसके इस्तेमाल से चेहरे की झुर्रियां धीरे धीरे कम होने लगती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए थोड़ी सी वैसलीन को अपने हाथों में लेकर अपने चेहरे पर अच्छे से हल्के हाथों से लगाते हुऐ तब तक मसाज करे जब तक कि, वैसलीन पूरी तरह से त्वचा में सुख ना जाए, अब आप इसे सुबह तक ऐसे ही लगा रहने दें। इस उपाय को आप रोज रात को सोने से पहले करें।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

त्वचा के डेड स्किन होने के कारण भी चेहरे पर झुर्रियां हो जाती है और बेकिंग सोडा त्वचा के डेड स्किन को निकलने का काम करता है और रक्त संचार को भी बढ़ाता है। इसलिए इसको झुर्रियों को हटाने के लिए भी इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसके लिए थोड़ी सी बेकिंग सोडा में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें। अब इस पेस्ट से अपने चेहरे पर स्क्रब करें और चेहरे को धो लें। आप चाहें तो, इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। इसका इस्तेमाल आप हफ्ते में 2 बार जरूर करें।

निष्कर्ष

हर कोई हमेशा जवान और खूबसूरत रहना चाहता है। लेकिन चेहरे पर झुर्रियों के आने से ऐसा मुमकिन नही हो पाता है। चेहरे की झुर्रियां किसी को भी उम्र से पहले ही बूढ़ा बना देती है जिसके कारण कम उम्र के लोग भी बड़े उम्र के दिखने लगतें हैं और लोग झुर्रियों को लेकर परेशान हो जातें हैं। अगर आप भी अपने चेहरे की झुर्रियों को लेकर परेशान हैं तो, आज हमने आपकी मदद के लिए चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में ऊपर अपने इस पोस्ट में बताया है, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे की झुर्रियों को आसानी से हटा सकतें है 

हम आशा करतें है कि, हमने जितने भी चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय बताए है वह सभी आपके लिए लाभदायक होगा और चेहरे की झुर्रियों से संबन्धित सभी जानकारियां आपको मिल गई होगी। अगर आप चेहरे की झुर्रियों को हटाने के घरेलू उपाय से संबन्धित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment