चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय (Home Remedies To Remove Dark Spots in Hindi)

किसी के चेहरे पर दाग धब्बे अच्छे नहीं लगतें हैं, इससे चेहरे की खूबसूरती बिगड़ जाती है। अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बे हटाना चाहतें हैं तो, हम चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं।

खूबसूरत और बेदाग चेहरा हम सभी चाहतें है। लड़कियां हो या लड़के आपने देखा होगा कि वह जितना वक्त अपने चेहरे की खूबसूरती पर ध्यान देते हैं, उतना शरीर के किसी भी पार्ट पर नहीं देते हैं। गर्मी में धूप के कारण भी चेहरे पर काले धब्बे पड़ जातें हैं।

इसके आलावा हेयर रिमूवर और वैक्सीन का इस्तेमाल करने से भी त्वचा पर दाग धब्बे पड़ जातें हैं, जिससे कारण चेहरे की सुंदरता खराब हो जाती है। लोग चेहरे की खूबसूरती को निखारने के लिए महंगे से महंगे ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करतें हैं। ताकि उनकी खूबसूरती हमेशा ऐसे ही जिंदगी भर बरकरार रहे।

आप जब तक क्रीम का इस्तेमाल करतें हैं तब तक चेहरे पर कोई भी दाग धब्बे नही होतें हैं। परन्तु जैसे ही क्रीम लगाना छोड़ते हैं, तो फिर से चेहरे पर दाग धब्बे आने लगतें हैं। ऐसे में हमेशा घरेलू उपाय ही काम आतें हैं। इसलिए आज हम आपकी मदद के लिए चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे, जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को आसानी से बेदाग, खूबसूरत और चमकदार बना सकतें हैं।

घरेलू उपाय को इस्तेमाल करने से किसी तरह का कोई भी साइड इफेक्ट नहीं होता है।आप इसका इस्तेमाल बेझिझक कर सकतें हैं और अपने चेहरे को खूबसूरत और बेदाग बना सकतें हैं।

आज के समय में हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, लेकिन चेहरे पर दाग धब्बे होने के कारण खूबसूरती में दाग लग जाता है। जिसे हटाना थोड़ा सा मुश्किल हो जाता है। ऐसे में लोग अपने चेहरे के दाग धब्बे को लेकर परेशान हो जाते हैं और अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटाने के लिए तरह तरह के क्रीम, फेसवॉश और लोशन इत्यादि का इस्तेमाल करने लगतें हैं, लेकिन बाजार में मिल रहें क्रीम लगाने के कारण त्वचा में इन्फेक्शन होने का खतरा बना रहता है।

अगर आप भी अपने चेहरे के काले दाग धब्बे से छुटकारा पाना चाहतें हैं तो, ऐसे में आज हम आपको चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें हैं। जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के दाग धब्बे को हटा सकतें हैं। इससे पहले हमने चेहरे से अनचाहें बाल हटाने के घरेलू उपाय और गोरा होने के घरेलू उपाय बताया है। ऐसे ही और भी ब्यूटी प्रोडक्ट की जानकारी जानने के लिए हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जाएं।

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

अगर आप भी अपने चेहरे के दाग धब्बों से परेशान है और कई सारे उपाय आजमा चूकें हैं, लेकिन आपको उससे भी कोई खास फायदा नहीं हो रहा है, तो ऐसे में हम आपकी मदद के लिए चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें हैं जो की बहुत ही आसान है और जिसकी मदद से आप आसानी से अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटा सकतें हैं और अपने चेहरे को बेदाग, खूबसूरत और चमकदार बना सकतें हैं।

यह उपाय महिला और पुरुष दोनों ही इस्तेमाल कर सकतें हैं और अपने चेहरे के दाग धब्बों को हटा सकतें है, तो आइए जानतें हैं चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय के बारे में।

आलू के रस का इस्तेमाल करें

आप अपने चेहरे के दाग धब्बे को आलू की मदद से हटा सकतें हैं। आलू में भरपूर मात्रा में कार्बोहाइड्रेट मौजूद होता है। इससे आंखों के नीचे का कालापन, मुंहासे और दाग धब्बे आसानी से हटाया जा सकता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए एक आलू को टुकड़ों में काट लें, अब कटे हुए आलू को अपने चेहरे पर हल्के हाथों लगाते हुए कुछ देर तक अच्छे से मसाज करें, और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर चेहरे को साफ पानी से अच्छे से धो लें। ऐसा करने से आलू का रस त्वचा के अंदर जाता है और दाग धब्बे और झाइयों को दूर करने में मदद करता है, इस घरेलू उपाय को हर दिन करें।

नींबू के रस का इस्तेमाल करें

नींबू हमारी अच्छी सेहत के लिए बहुत जरूरी होता है। इससे ब्लीचिंग, विटामिन सी और एसिड भरपूर मात्रा में पाया जाता है, जो चेहरे के दाग धब्बे को हटाने में मदद करता है और चेहरे को निखारता है। इसके लिए नींबू के रस को कॉटन की मदद से अपने चेहरे पर अच्छे से लगाते हुए थोड़ी देर मसाज करें और 10 मिनट के लिए छोड़ दें।

फिर अपने चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें। इस घरेलू उपाय को हफ्ते में 3 बार जरूर करें, ध्यान रखें, नींबू लगाने के बाद धूप में न जाएं। आप देखेंगे आप को जरूर फायदा होगा।

एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय जानना चाहतें हैं तो, एलोवेरा एक सबसे अच्छा और सरल तरीका है। एलोवेरा जेल औषधीय गुणों से भरा होता है। यह चेहरे के कालेपन, कील, मुंहासे, दाग धब्बे और झुर्रियों जैसी त्वचा संबन्धित समस्याओं के लिए बहुत फायदेमंद साबित होता है।

इसको इस्तेमाल करने के लिए एलोवेरा जेल को अपने चेहरे पर मसाज करते हुए अच्छे से लगाएं। अब आप इसे 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें। फिर अपने चेहरे को साफ पानी से धो लें, इसे दिन में एक बार जरूर लगाएं।

टमाटर और ओटमील का इस्तेमाल करें

चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय में से एक उपाय है टमाटर और ओटमील, इसमें विटमीन सी पाया जाता है जो निखरी त्वचा के लिए बहुत जरूरी होता है। इसके इस्तेमाल से चेहरे के दाग धब्बे और कील मुंहासे हटाने में आसानी होती है। ओटमील चेहरे पर एक स्क्रबर की तरह काम करता है।

इसके लिए 2 चम्मच पिसा हुआ टमाटर और 1 चम्मच ओटमील लेकर अच्छे से मिला लें। इसे अच्छी तरह से अपने चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें और 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर अपने चेहरे को पानी से धो लें।

संतरे के छिलके का इस्तेमाल करें

संतरे का छिलका चेहरे के दाग धब्बे हटाने के लिए बहुत ही कारगर होता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक पीस लें। 1 चम्मच संतरे के छिलके के पाउडर में 1 चम्मच शहद और आधा चम्मच दूध मिला कर एक पेस्ट बना  कर तैयार कर लें।

अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर हल्के हाथों से मसाज करते हुए अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे साफ पानी से धो लें। ऐसा हफ्ते में कम से कम 2 बार जरूर करें।

दही, हल्दी और बेसन का इस्तेमाल करें

आप अपने चेहरे के दाग धब्बे के लिए दही, हल्दी और बेसन का इस्तेमाल कर सकतें हैं। यह त्वचा के कालेपन और दाग धब्बे हटाने का काम करता है। इसे बनाने के लिए 2 चम्मच बेसन में 1 चुटकी हल्दी और थोड़ी सी दही मिलाकर एक पेस्ट बना लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं और 20 मिनट के लिए छोड़ दें।

बाद में उसे गुनगुने पानी से धो लें। इसको इस्तेमाल करने के कुछ दिन बाद ही आपको फर्क दिखने लगेगा।

मसूर दाल का इस्तेमाल करें

मसूर दाल के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के दाग धब्बे को आसानी से हटा सकतें हैं। यह चेहरे के झाइयों को भी हटाने में मदद करता है। इसके लिए 2 से 3 चम्मच मसूर दाल को रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दें।

सुबह इसे अच्छे से पीसकर गाढ़ा सा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर लगाएं। जब यह पेस्ट सुख जाएं तो पेस्ट के सूखने के बाद चेहरे को अच्छे से धो लें। हफ्ते में एक बार जरूर लगाएं। आपको जरूर असर दिखेगा।

केसर और हल्दी का इस्तेमाल करें

केसर और हल्दी चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय में से एक है, जो चेहरे के कालेपन को दूर करने में मदद करता है इसके लिए थोड़ी सी केसर को पानी में भिगोकर पीस लें। इसका पेस्ट बनाने के लिए इसमें 2 चम्मच हल्दी पाउडर मिलाएं लें। अपने चेहरे पर इस पेस्ट को अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें।

निष्कर्ष – चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय

अगर आप अपने चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में सोच रहें है। लेकिन आपको समझ नही आ रहा है कि क्या करें, ऐसे में हमने आपकी मदद के लिए चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय को ऊपर अपने इस पोस्ट में बताया है। जिसको इस्तेमाल करके आप अपने चेहरे के दाग को हटा कर अपने चेहरे को बेदाग बना सकतें हैं। 

हम आपसे आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट से आपको अपने चेहरे के दाग धब्बे हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां मिल गई होगी। ऐसे में अगर आप चेहरे के दाग धब्बे को हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो, नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं, अपना फीडबैक जरूर दें।

Leave a Comment