अगर आपके बाल भी दो मुहें हैं और आप अपने दो मुहें बालों से परेशान हैं तो, अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। आज हम आपको दो मुहें बालों के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें हैं जिनसे आप अपने दो मुहें बालों से छुटकारा पा सकते हैं।
महिला हो या पुरुष दोनों को ही अपने बालों से बड़ा ही प्यार होता है, क्योंकि घने, काले और लंबे बाल किसी के भी चेहरे की खूबसूरती को और भी बढ़ा देते हैं। लेकिन आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में किसी के पास भी इतना वक्त नहीं है कि वह अपने बालों की अच्छे से देखभाल कर सके, यही वजह है कि अक्सर बाल दो मुहें हो जातें हैं।
दो मुहें बालों के कारण बालों की ग्रोथ और चमक दोनो ही खो जाता है, जो दिखने में बहुत ही खराब लगता है। वैसे तो बालों से संबंधित समस्या एक आम बात होती है, लेकिन अगर बालों की देखभाल समय पर ना किया जाएं तो बालों से संबंधित और भी समस्या उत्पन्न हो जाती है। आजकल लोग ज्यादा खूबसूरत लगने के लिए कई तरह के हेयर प्रोडक्ट का इस्तेमाल करतें हैं, जैसे कि, हेयर कलर, हेयर ड्रायर, हेयर स्प्रे और हेयर स्ट्रेटनर इत्यादि इस्तेमाल करतें हैं।
जिसके कारण अक्सर बाल रूखे, बेजान और कमजोर हो जाते हैं और फिर बाल दो मुहें हो जातें है और बालों से संबंधित कई सारी समस्याएं होने लगती है। दो मुहें बालों के कारण बालों की ग्रोथ भी रुक जाती है, ऐसे में बालों को लम्बा करना मुस्किल होता है और हम सभी जानतें हैं कि, महिलाओं को लंबे बाल कितने पसंद होते हैं।
अगर आप भी अपने दो मुहें बालों से परेशान हैं और दो मुहें बालों से निजात पाने के लिए कई सारे तरीके आजमां चुकें हैं लेकिन फिर भी कोई फायदा नहीं हुआ है तो ऐसे में हम आपकी मदद के लिए दो मुहें बालों के घरेलू उपाय बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से अपने दो मुहें बालों से छुटकारा पा सकतें हैं। हमने अपने दूसरे पोस्ट में महिलाओं के लिए बेस्ट हेयर स्टाइलिंग टूल्स और लम्बे बालों की देखभाल कैसे करें के बारे में बताया है और ऐसे ही और भी ब्यूटी टिप्स के जानकारी के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जरूर जाएं।
Table of Contents
दो मुहें बालों के घरेलू उपाय (Home Remedies For Split Ends Hair)
आजकल के प्रदूषित वातावरण के कारण दो मुहें बालों का होना एक आम समस्या हो गई है। ज्यादातर लोग अपने दो मुहेें बालों से छुटकारा पाने के लिए बालों को निरंतर काटते रहते हैं।
लेकिन कुछ समय के बाद फिर से बाल दो मुहें हो जाते हैं। ऐसे में लोग दो मुहें बालों के घरेलू उपाय के बारे में सोचने लगते हैं तो चलिए जानते हैं इसके घरेलू उपाय के बारे में, जो की इस्तेमाल करने में भी बहुत आसान हैं।
मेथी के दाने का इस्तेमाल करें
मेथी के दाने दो मुहें बालों के घरेलू उपाय में से एक उपाय है। इसके इस्तेमाल से आप अपने दो मुहें बालों से आसानी से छुटकारा पा सकतें हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए रात को मेथी के दाने को भिगोकर छोड़ दें, सुबह इसको बारीक पीसकर पेस्ट बना लें। अब इसमें आप थोड़ी सी दही को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट बना लें।
फिर आप इस पेस्ट को अपने बालों में लगाते हुए लगभग 20 मिनट तक मसाज करें और 1 घंटे बाद बालों को अच्छे से शैंपू से धो लें। ऐसा करने से आपके दो मुहें बालों की समस्या खत्म होने लगती है।
एवोकाडो का इस्तेमाल करें
एवोकाडो त्वचा और बालों के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। दो मुहें बालों की समस्या बालों के रूखेपन के कारण होता है और एवोकाडो बालों को कंडीशनिंग करता है जिससे दो मुहें बाल धीरे धीरे कम होने लगतें हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 कटोरी एवोकाडो को अच्छे से बारीक पीस लें।
अब इसमें बादाम का तेल मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर इसे अपने सर की जड़ों से लेकर सिरे तक लगाएं और लगभग 30 से 40 मिनट के लिए लगा रहने दें। इसके बाद अपने बालों को शैंपू की मदद से धो लें।
एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें
अगर आप दो मुहें बालों के घरेलू उपाय ढूंढ रहें है तो, एलोवेरा जेल आपके लिए बहुत ही कारगर है। एलोवेरा जेल दो मुहें बालों से निजात दिलाने में काफी हद तक मदद करता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए 3 चम्मच एलोवेरा जेल में 2 चम्मच नींबू के रस को अच्छे से मिलाकर अपने बालों की जड़ों से सिरे तक अच्छे से लगा लें।
लगभग 1 घंटे के बाद बालों को शैंपू से धो लें। एलोवेरा जेल बालों को झड़ने से भी बचाता है। इसे हफ्ते में 2 बार जरूर इस्तेमाल करें। आप देखेंगे आपको जल्द ही फायदा होने लगेगा।
अंडे का इस्तेमाल करें
हम सभी जानतें हैं कि अंडे में भरपूर मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है। इसलिए आप दो मुहें बालों से छुटकारा पाने के लिए अंडे का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इससे बालों में प्रोटीन की कमी पूरी होती है और बालों में नमी भी बनी रहती है। इसको इस्तेमाल करने के लिए अंडे की सफेदी को निकल लें। अब इसमें 2 चम्मच तेल को अच्छे से मिलाकर एक पेस्ट तैयार लें। इस पेस्ट को आप अपने बालों में लगाकर लगभग 40 मिनट के लिए ऐसे ही लगे रहने दें।
फिर आप अपने बालों को शैंपू की मदद से अच्छे से धो कर साफ कर लें। इसके इस्तेमाल से आप दो मुहें बालों से आसानी से छुटकारा पा सकतें हैं, इसको आप हफ्ते में दो बार कर सकते हैं।
पपीते का इस्तेमाल करें
पपीता दो मुहें बालों के घरेलू उपाय में से एक सबसे आसान उपाय है। यह आपके दो मुहें बालों से निजात दिलाने में काफी मदद करता है। इसको इस्तेमाल करने के लिए पपीते के गुदे को निकाल कर मैस कर लें।
फिर उसमे थोड़ी सी दही मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और अब इस पेस्ट को अपने बालों के जड़ों से लेकर सिरे तक अच्छी तरह से लगाकर 30 मिनट के लिए छोड़ दे। उसके बाद बालों को शैंपू की मदद से अच्छी तरह से धोकर पोंछ लें। ऐसा हफ्ते में एक बार करें, आपको दो मुहें बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
निष्कर्ष – Home Remedies For Split Ends Hair in Hindi
वैसे तो देखा जाए तो दो मुहें बाल होना कोई बड़ी बात नहीं है, लेकिन अगर समय रहते बालों की देख रेख अच्छे से ना किया जाए तो आगे चलकर यह बड़ी समस्या हो सकती है। खूबसूरत बाल हम सभी चाहतें है, क्योंकि बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगा देतें है। ऐसे में अगर बाल दो मुहें हो जाए तो कोई भी परेशान हो जायेगा।
इसलिए आज हमने आपकी मदद के लिए दो मुहें बालों के घरेलू उपाय के बारे में ऊपर अपने इस पोस्ट में बताया है। जिसकी मदद से आप अपने दो मुहें बालों से आसानी से छुटकारा पा सकतें हैं।
हमने आपको जितने भी दो मुहें बालों के घरेलू उपाय के बारे में बताएं हैं। इन सभी घरेलू उपायों को इस्तेमाल कर के आप अपने दो मुहें बालों से छूटकरा पा सकतें है। हम उम्मीद करतें हैं कि हमारे द्वारा बताएं गए दो मुहें बालों के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल गईं होंगी। ऐसे में अगर आप हमसे इससे सम्बंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो आप अपने प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।