अगर आप भी पायरिया से परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो, आज हम अपने इस पोस्ट में पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके लिए उपयोगी होगा।
दांतों से सम्बन्धित कोई भी समस्या हो, वह बहुत ही कष्टदाई होता है खासकर के दांतो मे पायरिया की समस्या। पायरिया अक्सर दांतो के मसूड़ों में होता है। इसलिए इसे मसूड़ों का रोग भी कहा जाता हैं। पायरिया से दांतो के आसपास की मांसपेशियों में इन्फेक्शन और सूजन हो जाता है। यह इन्फेक्शन बैक्टीरिया के कारण होता है जो दांतो के मसूड़ों में जाकर जमा हो जाते हैं।
जिससे दांतो मे पायरिया की समस्या और भी बढ़ने लगती है और दांतो के आसपास की मांसपेशियों को नुकसान पहुंचने लगता है जैसे कि, दांतो का पीला होना, दांतो से खून आना, दांतो मे दर्द होना, दांतो का हिलना और कभी कभी तो दांत भी गिरने लगते हैं। पायरिया सिर्फ आपके दांतो पर ही नहीं, वल्कि आपके पाचन तंत्र पर भी असर करता है।
ऐसे में अगर इसका समय रहते इलाज नहीं किया गया तो, पायरिया सारे दांतो मे फैल जाता है। जिससे आपको काफी परेशानीयों का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए आपको जब भी ऐसा लगे की आपके दांतो मे पायरिया की समस्या हो रही है तो आप शुरुआत में ही घरेलू उपाय अजमा सकते है। ऐसे ही समय रहते आप अपने दांतो के पायरिया से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं।
आज हम आपको पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिन्हे आप आसानी से अपने घर में ही इस्तेमाल करके पायरिया से राहत पा सकते हैं। इससे पहले हमने अपने दूसरे पोस्ट में दांत दर्द से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय और पीले दांतों को सफेद करने के घरेलू उपाय के बारे भी बताया है। ऐसे ही और भी स्वास्थ्य संबंधित और उपयोगी जानकारियों के लिए आप हमारे स्वास्थ्य कैटेगरी पर जरूर जाएं।
Table of Contents
पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
दांत सिर्फ खाने के लिए ही नहीं होता है, यह हमारी खूबसूरती को भी दर्शाता है। ऐसे में दांतो का दोगुना ख्याल रखना तो बनता ही है लेकिन कई बार हमारे लाख कोशिश करने के बाद भी हमारे दांतो मे पायरिया जैसी समस्याएं पैदा हो जाती है जिससे हमारे दांत खराब होने लगते है। ऐसे बहुत सारे लोग हैं जो, पायरिया को एक आम बीमारी समझकर नजरअंदाज कर देते हैं परंतु पायरिया दांतो मे होने वाली एक गंभीर समस्या है जो, दांतो को बहुत नुकसान पहुंचा है।
इतना ही नहीं, यह पेट संबंधी समस्याओं का कारण भी बन सकता है। ऐसे में आप पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय को इस्तेमाल कर सकते हैं। फिर देर किस बार किआइए जानते हैं पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय के बारे में, जिसका इस्तेमाल आज लोग अपने पायरिया से राहत पाने में करते रहते हैं।
नीम की पत्तियों का इस्तेमाल करें
यह बात हम सभी जानते हैं कि, नीम हमारे लिए बहुत गुणकारी है। इसमें कई तरह के औषधिगुण पाए जाते हैं जो बैक्टीरिया को मारने का काम करता है। ऐसे में आप पायरिया से राहत पाने के लिए नीम की ताजी पत्तियों का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह एक अच्छा और आसान घरेलू उपाय है।
इसके लिए आपको सबसे पहले नीम की कुछ ताजी पत्तियों को लेकर उससे रस निकलना है अब रस को दांतो के मसूड़ों के चारों तरफ अच्छे लगाकर 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ देना है।
इसके बाद आपको गुनगुने पानी से कुल्ला कर लेना है। यह उपाय आप दिन में कम से कम दो बार जरूर करें। इसके अलावा आप नीम के तेल को भी अपने मसूड़ों पर लगा सकते हैं। इससे भी आपको काफी राहत मिलेगा।
इन्हें भी पढ़ें:
नारियल के तेल का इस्तेमाल करें
पायरिया से छुटकारा पाने के लिए आप नारियल और तिल के तेल का भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इससे मसूड़ों की मालिश करने से भी आपको पायरिया से छुटकारा मिल सकता है।
इसको इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले आप नारियल के तेल को अपनी उंगलियों की मदद से अपने मसूड़ों पर लगाएं और थोड़ी देर तक अपने दांतो को उंगलियों से रगड़े। फिर आप गुनगुने पानी से कुल्ला कर लें, या आप 1 बड़ी चम्मच नारियल के तेल को आधा कप पानी में मिलाकर भी कुल्ला कर सकते हैं।
इसके अलावा आप 1 छोटी चम्मच नारियल के तेल में 1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस मिश्रण को ब्रश पर लगाकर अपने दांतों को अच्छे से ब्रश करें। इसे आप दिन में 2 बार जरूर करें, इससे आपको फायदा होगा।
बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें
अगर आप पायरिया से परेशान है और पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो, ऐसे में आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकते हैं। बेकिंग सोडा में जीवाणुरोधी और एंटी सेप्टिक गुण पाए जाते हैं, ऐसे में इसको इस्तेमाल करने से यह दांतो के पायरिया के बैक्टीरिया को कम करने का काम करता है।
इसको इस्तेमाल करने के लिए 1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा में 2 से 3 बूंद पानी मिलाकर मिश्रण तैयार कर लें। अब इस मिश्रण को उंगलियों की मदद से मसूड़ों पर लगाते हुए थोड़ी देर तक हल्के हाथों से रगड़े। इसके बाद आप गुनगुने पानी को लेकर अच्छे से कुल्ला कर लें, या फिर आप आधा नींबू का छिलका1 छोटी चम्मच बेकिंग सोडा और आधा चम्मच नमक को आपस में मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप इस मिश्रण को अपने ब्रश पर लगाकर पेस्ट की तरह इस्तेमाल करें।
अब आप इसे ऐसे ही 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें। इसके बाद आप अच्छे से कुल्ला कर लें। ऐसा करने से आपको पायरिया से जल्द ही छुटकारा मिल सकता हैं। इसे आप हफ्ते में 3 बार जरूर करें।
हल्दी का इस्तेमाल करें
आप पायरिया से छुटकारा पाने के लिए हल्दी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं, इसमें प्राकृतिक औषधिगुण और अन्य और भी कई तरह के गुण भी पाया जाता है। इसलिए इसके इस्तेमाल से पायरिया को भी ठीक किया जा सकता है।
इसके इस्तेमाल के लिए आप सबसे पहले एक कटोरी में थोड़ी ही हल्दी डाल लें। अब आप इसमें थोड़ा सा सरसो का तेल डालकर अच्छे से मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। अब आप इस मिश्रण से अपने दांतो के मसूड़ों पर सुबह और शाम को हल्के हाथों से मालिश करें और थोड़ी देर बाद गुनगुने पानी से अच्छे से कुल्ला कर लें। इसके इस्तेमाल से आपको पायरिया से जल्द ही छुटकारा मिल जाएगा।
इतना ही नहीं, आप चाहें तो हल्दी को अपने ब्रश पर लगाकर पेस्ट की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके इस्तेमाल से आपके दांतों के मसूड़ों की सूजन और दांतो से खून निकलना काफी हद तक कम हो जाता है।
लौंग के तेल का इस्तेमाल करें
यह बात हम सभी जानते हैं कि लौंग दांत से संबंधित समस्याओं से छुटकारा दिलाने में हमारी मदद करता है। ऐसे में लौंग का तेल पायरिया से छुटकारा दिलाने में काफी फायदेमंद होता है, आप इसका इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
इसके लिए आपको 1 छोटी चम्मच लौंग के तेल को लेकर उसमे रूई को डुबो लेना है। अब आप तेल से डूबी रूई को अपने पायरिया वाले जगह पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। अब आप पानी से अच्छे से कुल्ला कर लें। इस घरेलू उपाय को आप दिन में कम से कम 2 बार जरूर करें।
इसके अलावा आप एक दूसरा तरीका भी अपना सकते हैं। 1 छोटी चम्मच लौंग के तेल में 1 बड़ी चम्मच नमक और आधा कप पानी को डालकर अच्छे से मिला लें। अब आप इसे अपने मुंह में 5 से 6 मिनट तक रखें। फिर थूक दें और अच्छे से पानी से कुल्ला कर लें। इससे आपको पायरिया से काफी राहत मिलेगा।
तुलसी के पत्तियों का इस्तेमाल करें
तुलसी के पत्तियों का जब भी नाम आता है तो अक्सर काढ़े की याद आ जाती है, लेकिन ऐसा नहीं है। यह सिर्फ काढ़ा में ही नहीं, बल्कि दांतो से सम्बंधी समस्याओं से भी छुटकारा दिलाता है।
ऐसे में आप इसका इस्तेमाल अपने पायरिया को ठीक करने के लिए कर सकते हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आपको सबसे पहले कुछ तुलसी से ताजी पत्तियों को तोड़कर अच्छे से धो लेना है। अब आप तुलसी के पत्तियों को कूटकर इसका रस निकाल लें। फिर आप इस रस को अपने पायरिया वाली जगह पर लगाकर थोड़ी देर तक छोड़ दें, फिर पानी से कुल्ला कर लें। ऐसा आप दिन में एक बार जरूर करें।
या फिर आप इस रस को माउथ वॉश की तरह भी इस्तेमाल कर सकते हैं। इतना ही नहीं आप तुलसी के पत्तियों को चबाकर भी खा सकते हैं इससे भी आपको अपने पायरिया से राहत पाने में काफ़ी हद तक फायदा होगा।
अदरक का इस्तेमाल करें
अगर आप अपने दांतो के पायरिया से काफी परेशान हैं और कोई घरेलू उपाय ढूंढ रहें हैं तो आप अदरक का इस्तेमाल कर सकते हैं। यह पायरिया से छुटकारा पाने में काफी मदद करता है।
इसके इस्तेमाल के लिए आपको सबसे पहले अदरक के एक टुकड़े को लेकर अच्छे से धो कर साफ़ कर लेना है। इसके बाद इस टुकड़े का पेस्ट बना लेना है और इस पेस्ट में चुटकी भर नमक डालकर अच्छे से मिला लें।
अब आप अदरक के पेस्ट को लेकर अपने ब्रश की सहायता से दांतों को अच्छे से ब्रश करें ताकि यह आपके दातों के मसूड़ों तक जा सके। इसके बाद आप पानी से कुल्ला कर लें। इस उपाय को आप हफ्ते में 2 बार जरूर करें। ऐसा करने से आपको अपने दांतो के पायरिया से छुटकारा पाने में काफी मदद मिलेगा।
निष्कर्ष – पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय
पायरिया एक दांत संबंधित समस्या है इसके होने से दांतो मे कई तरह की समस्याएं पैदा हो जाती है जिससे लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
ऐसे में अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि, आज हम अपने इस पोस्ट में आपकी मदद के लिए पायरिया से छुटकारा पाने घरेलू उपाय के बारे बताया है जिसके इस्तेमाल से आप अपने दांतों के पायरिया से छुटकारा पा सकते हैं। हम आशा करते हैं कि, हमने आपको जितने भी पायरिया से छुटकारा पाने के घरेलू उपाय बताए हैं इससे आपको जरूर फायदा होगा। आप अपने प्रश्न नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।