वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें

आज के वक्त में टेक्नोलॉजी इतने आगे बढ़ गई है कि हम अपने रोजमर्रा के काम को आसानी से कर सकतें हैं। ऐसा ही एक उपकरण है जिससे हम अपने काम को आसान कर सकतें हैं, वाशिंग मशीन। यह ऐसा उपकरण है जिसके इस्तेमाल से हम अपने मैले कपड़ों को आसानी से साफ कर सकतें हैं।

आज के भागदौड़ के जमाने में ज्यादातर घरों में वाशिंग मशीन का प्रयोग होता ही है। वाशिंग मशीन से हम अपने कपड़ों को कम समय में अच्छे से साफ कर सकतें हैं। बहुत सारे लोग हैं जो घर और ऑफिस दोनों एक साथ संभालतें हैं, ऐसे लोगों के लिए वाशिंग मशीन का होना बहुत ही जरूरी है। क्योंकि, ये सभी लोग अपने अपने कामों में इतने व्यस्त रहते हैं कि इन्हे इन सभी कामों के लिए समय नहीं मिल पाता है। लेकिन अगर वाशिंग मशीन है तो आप अपने कपड़ों को बहुत ही कम समय में अच्छे से साफ कर सकतें हैं। लेकिन वाशिंग मशीन को भी साफ़ रखना जरुरी है, इस पोस्ट में हम बताएँगे की आप अपने वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें। अगर आप वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करते हैं तो यह पोस्ट आपके लिए बहुत उपयोगी हो सकता है।

वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें

वैसे तो हम सभी अपने घर की साफ सफाई के साथ साथ घर में इस्तेमाल करने वाले उपकरणों का भी अच्छे से साफ सफाई करतें हैं। ऐसे हम सभी अपने कपड़े धोने के मशीन को भी साफ करते हैं क्योंकि ढेर सारे गंदे कपड़े धोने के बाद वाशिंग मशीन के अंदर दाग धब्बे पड़ सकतें हैं। जिससे अगर आप दोबारा कपड़े धोते हैं तो आपके कपड़ों पर भी दाग धब्बे लग सकतें हैं। इतना ही नहीं, अगर आपका वाशिंग मशीन गंदा है तो उसके अंदर बदबू समा सकती है जो आपके कपड़ों पर भी आ सकता है। इसलिए आप अपने वाशिंग मशीन को कुछ दिनों के बाद अच्छे से साफ करें।

वाशिंग मशीन को साफ करने के तरीके

पहले वाशिंग मशीन का इस्तेमाल सिर्फ सम्पन्न परिवार में होता था, लेकिन अब ऐसा नहीं है। वाशिंग मशीन आज के जमाने में हम सभी के लिए एक अनिवार्य आवश्यकता बन गया है। वाशिंग मशीन का ज्यादा इस्तेमाल करने से यह गंदा हो जाता है। क्योंकि, कपड़े धोने के बाद कपड़ों से निकली गंदगी वाशिंग मशीन में जमा हो जाती है। इसलिए कपड़ों के साथ साथ वाशिंग मशीन की भी साफ सफाई रखना बहुत जरूरी होता है वरना आपका वाशिंग मशीन जाम हो सकता है। जिसके कारण हो सकता है कि आपका वाशिंग मशीन ठीक से काम ना करे या फिर खराब ही हो जाए। अगर आप भी चाहतें हैं कि आपका वाशिंग मशीन खराब ना हो तो हम आपके लिए वाशिंग मशीन के साफ सफाई से सम्बन्धित सभी जानकारियां बताने जा रहे हैं, जिससे आपको मदद मिलेगी। तो चलिए जानते हैं की वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें।

डिटर्जेंट बॉक्‍स साफ करें

वाशिंग मशीन में हम जब भी गंदे कपड़े धोते हैं तो वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट बॉक्स में कपड़ों से निकले गंदगी रह जाती है। जिससे आपके वाशिंग मशीन के डिटर्जन बॉक्स में कीटाणु हो सकतें हैं। इसीलिए आप जब भी अपने कपड़े धोते हैं तो उसके बाद आप अपने वाशिंग मशीन के डिटर्जेंट बॉक्स को अच्छी तरह साफ करें। यदि संभव हो तो पूरे बॉक्स को बाहर निकाल लें और किसी पुराने ब्रश से साफ करें। डिटर्जेंट बॉक्स को साफ करने के कई सारे क्लीनर उपलब्ध है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने वाशिंग मशीन के डिटर्जन बॉक्स को आसानी से साफ कर सकतें हैं।

सही वाशिंग पाउडर का इस्तेमाल करें

बहुत से ऐसे लोग हैं, जो कपड़े धोने के लिए लिक्विड सोप का इस्तेमाल करतें हैं। लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए, ऐसा करने से आपका वाशिंग मशीन से गंदी बदबू आने लगती है। इसलिए आप जब भी वाशिंग मशीन में कपड़े धोतें हैं तो ध्यान रखें कि उसमें डिटर्जेंट पाउडर का ही इस्तेमाल करें, ना कि किसी लिक्विड सोप का। क्योंकि आप जब भी लिक्विड सोप का इस्तेमाल करते हैं तो वह मशीन के अंदर चिपक जाता है, जिससे आगे चल कर बदबू पैदा हो सकता है।

बदबू रोकने के लिए ढक्कन को खोलें

बहुत सारे गंदे कपड़े धोने से वाशिंग मशीन से बदबू आने लगती है, और अगर आप अपने वाशिंग मशीन को अच्छे से साफ नहीं करतें हैं तो आप जब भी अगली बार कपड़े धोतें हैं तो आपके धुले कपड़ों से भी बदबू आ सकता है। बदबू को हटाने के लिए आप जब भी वाशिंग मशीन का इस्तेमाल करें तो मशीन के ढक्कन को थोड़ा खोल दे, और हवा को ड्रम तक आने दें। ऐसा करने से आपके वाशिंग मशीन से बदबू गायब हो जाएगी। 

ड्रम को साफ करें

वाशिंग मशीन तो बहुत सारे लोग साफ करतें हैं लेकिन वाशिंग मशीन की अच्छे से सफाई बहुत कम ही लोग कर पातें हैं। जैसे कि वाशिंग मशीन की ड्रम की साफ सफाई भी करना उतना ही जरूरी है जितना कि उसके बाकी पार्ट का। इसमें कई सारे छोटे-छोटे छिद्र होते है, जहां कीटाणु जमा हो जातें हैं। इसीलिए वाशिंग मशीन को एक या दो महीने में खाली मशीन को चला दें। इतना ही नहीं, अगर आप चाहें तो इसमें सोडा क्रिस्टल का इस्तेमाल कर सकतें हैं और इसके बाद मशीन में गरम पानी को डाल दें। इससे वाशिंग मशीन में पनप रहे कीटाणु मर जातें हैं और बदबू भी ख़तम हो जाता है।

फिल्टर को खोल कर साफ करें

वाशिंग मशीन में एक और जगह है जहां पर आसानी से कीटाणु  जमा हो सकता है, वह जगह है वाशिंग मशीन का फिल्टर। क्युकी यह स्थान ज्यादातर नम रहता है। इसीलिए इसमें कीटाणु आसानी से उत्पन्न हो जातें हैं। वाशिंग मशीन के फिल्टर को साफ करने के लिए फिल्टर को अच्छे से निकलें। अब आप फिल्टर को किसी ब्रस से उसमें जमे गंदगी को अच्छे से साफ करें। अब आप देखेंगे कि आप के वाशिंग मशीन का फिल्टर पहले से साफ दिख रहा होगा।

FAQs (अक्सर वाशिंग मशीन से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

हमने आपको यहां पर अक्सर वाशिंग मशीन से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न बताएं है, जो लोग हमेशा पूछना चाहते हैं। हम आपको उन्हीं प्रश्नों का उत्तर नीचे बताने जा रहे हैं। जिससे आपको जरूर मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है, कि यह प्रश्न और उत्तर आपके लिए भी उपयोगी होगा। इसीलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें।

वाशिंग मशीन को कितने दिन के बाद साफ करना चाहिए?

वाशिंग मशीन को साफ करना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि गंदे कपड़े धोने से इसके अंदर गंदगी जमा हो जाते हैं और हो सकता है की इसके कारण आपका वाशिंग मशीन ठीक से काम ना करें। इसलिए आप ध्यान रखें कि हर 1 महीने में आप अपने वाशिंग मशीन को अच्छे से साफ करें। इससे आपका वाशिंग मशीन नए जैसा दिखेगा और अच्छे से काम करेगा।

वाशिंग मशीन कहां से खरीदें?

अगर आपके आस-पास कोई इलेक्ट्रिक शॉप या दुकान है तो आप वहां से अपने लिए सबसे अच्छा वाशिंग मशीन खरीद सकतें हैं, मार्केट में बहुत ही अच्छे अच्छे वाशिंग मशीन मिल रहे हैं या फिर आप चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकतें हैं।

क्या ऑनलाइन वाशिंग मशीन खरीदना सही होता है?

हां, बिल्कुल अगर आप अपने लिए वाशिंग मशीन खरीदना चाहतें हैं तो ऑनलाइन खरीद सकतें हैं  इसमें कोई दिक्कत नहीं होती है। आपको ऑनलाइन बहुत सारे डिजाइन भी मिल जाते हैं, इतना ही नहीं आपको कई बार अच्छा खासा डिस्काउंट भी मिल जाता है। अगर आपको टूटा या फिर खराब वाशिंग मशीन मिलता है तो आप वापस भी कर सकतें हैं और आपको इसके बदले नया वाशिंग मशीन मिल जाता है, इसलिए यह बिल्कुल सेफ होता है।

वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें?

वाशिंग मशीन के सफाई के संबंधित सभी जानकारियां हमने आपको ऊपर बता दिया है। अगर आप भी अपने वाशिंग मशीन  कि साफ-सफाई अच्छे से करना चाहतें हैं तो आप हमारे पोस्ट को ऊपर जाकर पढ़ें। हमने वाशिंग मशीन के सफाई के बारे में कई सारे तरीके बताए हैं, जिसका इस्तेमाल करके आप अपने वाशिंग मशीन को अच्छे से साफ कर सकतें हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम सभी के घर में वाशिंग मशीन होता है और हम इसे साफ भी करतें हैं। लेकिन फिर भी हम अपने वाशिंग मशीन कि सफाई को लेकर थोड़ा सा परेशान रहतें हैं, कि हम अपने वाशिंग मशीन की सफाई अच्छे से कैसे करें। लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है, हमने आपको ऊपर बताया है कि वाशिंग मशीन को कैसे साफ करें और इतना ही नहीं वाशिंग मशीन से संबंधित सभी जानकारियां भी आपको ऊपर बता दी गई है, जिसके इस्तेमाल से आप अपने वाशिंग मशीन की सफाई अच्छे से कर सकतें हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपके वाशिंग मशीन साफ करने में मदद करेगा। अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment