कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई

रेफ्रिजरेटर एक ऐसा किचन एप्लायंस है,जो लगभग हर घर में होता ही है और यह किचन के लिए बहुत महत्वपूर्ण भी होता है। क्योंकि जब गरमी शुरू होती है तो हमारे किचन में रखी हुई सब्जियां खराब होने लगती है।

इतना ही नहीं और भी हमारे ऐसे बहुत सारे खाने की चीजें हैं जो गर्मी के वजह से जल्दी खराब होने लगती है,जैसे कि दूध, आटा, दही और फल। इन सभी को खराब होने से बचाने के लिए हम रेफ्रिजरेटर में रखतें हैं। फ्रिज में रखने की वजह से यह सारी चीजें खराब होने से बच जातें हैं और ज्यादा लंबे समय तक चलतें हैं। लेकिन एक चीज जो बहुत जरुरी है वह है रेफ्रिजरेटर की साफ़-सफाई। तो चलिए जानते हैं की कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई।

 कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई

जैसे कि हम सभी को पता है कि रेफ्रिजरेटर का इस्तेमाल हम अपने खाने की चीजों को खराब होने से बचाने के लिए करते हैं। गर्मी के मौसम में अक्सर हमारे घर में कोल्ड ड्रिंक, जूस, लस्सी इत्यादि बहुत सारी ऐसी चीजें हैं जिनको हम अपने फ्रिज में ठंडा होने के लिए रखतें हैं। ताकि हम बाद में इसका इस्तेमाल कर सकें। इतनी सारी खाने कि चीजें रखने से फ्रिज गंदा हो जाता है। इसकी साफ-सफाई बहुत ही जरूरी होता है। ज्यादा दिन हो जाता है तो इसमें दाग धब्बे लग जाते हैं जो आसानी से निकल नहीं पाते हैं, रेफ्रिजरेटर को हफ्ते में एक बार जरूर साफ करना चाहिये। 

रेफ्रिजरेटर साफ-सफाई करने के तरीके

अक्सर हम सभी अपने घरों में दुर्गन्ध को हटाने के लिए रूम फ्रेशनर का इस्तेमाल करतें हैं। लेकिन इससे हमारे रूम कि दुर्गन्ध तो चली जाती है, पर दुर्गन्ध क्यों हो रही थी, इसे हम सभी अनदेखा कर देतें हैं। ठीक इसी प्रकार हम सभी के फ्रिज से भी बदबू आने लगती है क्योंकि फ्रिज में बासी या फिर खराब खाना ज्यादा समय तक छोड़ देतें हैं। इसीलिए अगर आप चाहतें हैं कि आपके फ्रिज से बदबू ना आए तो आप अपने फ्रिज को समय समय पर साफ करतें रहें। अगर आप भी सोच रहें हैं कि कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ सफाई तो आप परेशान ना हों, क्योंकि हम आपको रेफ्रिजरेट साफ करने के कई सारे तरीके बताने जा रहें हैं, जिसके इस्तेमाल से आप आपने रेफ्रिजरेटर को आसानी से साफ कर सकते हैं।

फ्रिज खाली करें

आप जब भी अपना फ्रिज साफ करने जाएं तो सबसे पहले फ्रिज को खाली करें (उससे पहले फ्रिज को कुछ देर के लिए बंद रखें)। उसके बाद उसमें रखें फल और सब्जी को बाहर निकाल दें। ऐसा करने से आपको अपने फ्रिज के अंदर साफ सफाई करने में कोई दिक्कत नहीं होगी और आप आसानी से फ्रिज को साफ कर सकतें हैं। 

नमक के पानी का इस्तेमाल करें

आप अपने फ्रिज को साफ करने के लिए नमक का इस्तेमाल कर सकतें हैं। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले एक कटोरी में गरम पानी लें और इसमें थोड़ा सा नमक डाल कर अच्छे से मिला  लें। अब इस घोल में एक कपड़े के टुकड़े को भिगो कर फ्रिज को अंदर से अच्छे से साफ करें और इसे साफ कपड़े से पोछ लें। फ्रिज साफ करने के बाद फ्रिज को थोड़े देर के लिए खुला ही छोड़ दें, जिससे फ्रिज ठीक से सूख जाए।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

हम सभी अपने फ्रिज में अलग अलग तरह के खाने के समान रखतें हैं जिससे हमारे फ्रिज से बदबू आना स्वभाविक है। इस बदबू को हटाने के लिए आप बेकिंग सोडा का इस्तेमाल कर सकतें हैं। आप जब भी अपने फ्रिज को साफ करने जाएं तो एक नरम कपड़े में थोड़ा सा बेकिंग सोडा और पानी मिला कर अच्छे से अपने फ्रिज को साफ करें। अब आप देखेंगे कि आपके फ्रिज से बदबू आना बंद हो जाएगा और आपका फ्रिज भी चमक जाएगा।

बदबू को हटाने के लिए नीबू का इस्तेमाल करें

आप जब भी अपने फ्रिज कि सफाई करतें हैं तो उसके बाद फ्रिज में खाने की चीज को ढक कर रखें। इससे खाने कि स्मेल दूसरे चीजों में नहीं जाता है। इतना ही नहीं इसके अलावा फ्रिज में हमेशा आधा निबू को काट कर रखें। ऐसा करने से आपके फ्रिज में से कोई स्मेल नहीं आएगी। निबू रखने के वजह से आपका फ्रिज एकदम फ्रेस लगेगा।

क्लीनर स्प्रे का इस्तेमाल करें

अगर आप चाहतें हैं कि आपके फ्रिज के सारे दाग धब्बे अच्छे से निकल जाए तो इसके लिए क्लीनर स्प्रे का इस्तेमाल कर सकतें हैं। मार्केट में कई तरह में क्लीनर उपलब्ध है, आप कोई भी ले सकतें हैं। सबसे ज्यादा कचरा फ्रिज के डोर साइड के ऊपर रबर में छिपा रहता है जो आसानी से दिखाई नहीं देता है। इसको साफ करने के लिए सबसे पहले आप स्प्रे करें फिर किसी पुराने ब्रश से इसको अच्छे से साफ कर लें, और किसी सूखे कपड़े से पूछ लें। अब आप देखेंगे कि आपका फ्रिज बिल्कुल साफ हो गया है और चमक रहा है।

FAQs (अक्सर रेफ्रिजरेटर के साफ सफाई से सम्बन्धी पूछे जाने वाले प्रश्न)

अक्सर यहां पर रेफ्रिजरेट के साफ सफाई से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न बताएं है जो लोग हमेशा पूछना चाहतें हैं। हम आपको उन्हीं प्रश्नों का उत्तर नीचे बताने जा रहे हैं। जिससे आपको जरूर मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह प्रश्न और उत्तर आपके लिए भी उपयोगी होगा, इसीलिए आप इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।

क्लीनर स्प्रे कहा से खरीदें?

रेफ्रिजरेटर साफ करने के लिए क्लीनर आप अपने नजदीकी किसी भी शॉप से लें सकतें हैं। यह मार्केट में आसानी से मिल जाता है। अगर आप चाहें तो ऑनलाइन भी खरीद सकतें हैं।

रेफ्रिजरेटर को कितने दिन पर साफ करें?

रेफ्रिजरेटर को साफ करना बहुत ही जरूरी होता है। क्योंकि इसमें खाने की चीजें रखतें हैं। इन सभी चीजों को रखने से आपके फ्रिज से स्मेल आने लगती है। इतना ही नहीं कभी कभी फ्रिज में दूध या कुछ और खाने की चीज गिर जाती है,और दाग लग जाता है, इसलिए आप अपने फ्रिज को हफ़्ते में एक बार जरूर साफ करें।

क्या पुदीने के इस्तेमाल से फ्रिज कि बदबू निकलती है?

रेफ्रिजरेटर के स्मैल को पुदीने के पत्ते के इस्तेमाल से निकला जा सकता है। रेफ्रिजरेटर को साफ करने के बाद आप अपने फ्रिज में पुदीने के पत्ते को रख दें। आप देखेंगे कि आपके रेफ्रिजरेटर की बदबू निकल गया है। आप चाहे तो आधा निबू भी काट कर रख सकतें हैं, इससे भी बदबू नहीं आती है।

रेफ्रिजरेटर की सफाई करने का सही तरीका क्या है?

रेफ्रिजरेटर की सफाई से पहले आप अपने फ्रिज के स्विच को बन्द कर लें। फिर फ्रिज में रखें सारे सामान को एक एक कर के बाहर निकाल लें, ताकि आपको फ्रिज को साफ करने में आसानी हो। अब आप अपने फ्रिज के पार्ट को निकाल लें। अब आप अपने फ्रिज को अंदर से अच्छे से साफ करें और फिर किसी साफ कपड़े से पूछ लें।

क्या बेकिंग सोडा से फ्रिज के दाग निकल जातें हैं?

बेकिंग सोडा से आप अपने फ्रिज के दाग को साफ कर सकतें हैं। लेकिन इसको साफ करने के लिए आपको इसके इस्तेमाल करने के सही तरीके आने चाहिए। हमने आपको रेफ्रिजरेटर को बेकिंग सोडा से साफ सफाई के तरीके ऊपर बताएं है जिसको आप ऊपर जाकर देख सकतें हैं और अपने फ्रिज को साफ़ कर सकते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

सभी के घर में रेफ्रिजरेटर होता ही है और हम इसे साफ भी करतें हैं। लेकिन फिर भी हम अपने फ्रिज कि सफाई को लेकर थोड़ा सा परेशान रहतें हैं कि हम अच्छे से कैसे करें रेफ्रिजरेटर की साफ-सफाई। लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है क्योंकि हमने आपको ऊपर बताया है कि आप अपने रेफ्रिजरेटर की अच्छे से साफ-सफाई कैसे करें। जिसके इस्तेमाल से आप अपने रेफ्रिजरेटर की सफाई अच्छे से कर सकतें हैं। हमें उम्मीद है यह पोस्ट आपके रेफ्रिजरेटर को अच्छे से साफ करने में मदद करेगा। अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment