सिलाई मशीन एक जरुरी उपकरण है जो हम सभी के घरों में होता है, तो चलिए जानते हैं की सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं ताकि आपका सिलाई मशीन लम्बे समय तक चले और ठीक से काम करे।
हम सभी के घरों में ऐसे बहुत सारे उपकरण है जिनका इस्तेमाल हम अपने रोजमर्रा के जिंदगी में करतें हैं और हम अपने काम को आसान और बहुत ही कम समय में कर लेते हैं।
सिलाई मशीन भी एक ऐसी ही चीज है जिसके इस्तेमाल से सभी लोग अपने लिए अलग अलग डिजाईन के कपड़े सिलते हैं। सिलाई मशीन को चलाना बहुत ही आसान होता है। जिनको सिलाई मशीन चलना नहीं आता है वह भी बड़े आसानी सिलाई मशीन को चलाना सीख सकतें हैं।सिलाई मशीन सिर्फ नए कपड़े सिलने के लिए इस्तेमाल नहीं किया जाता है, बल्कि इससे आप अपने फटे हुए कपड़े भी सिल सकतें हैं। सिलाई मशीन पहले के और आज के जमाने के लिए भी बहुत ही काम की चीज है। इस पोस्ट में हम आपको बताएँगे की सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं।
Table of Contents
सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं
सिलाई मशीन होने के बावजूद भी बहुत लोगों को अपने सिलाई मशीन को खराब होने से बचाने के तरीके नहीं पता होतें है। अगर आप अपने सिलाई मशीन का इस्तेमाल ज्यादा दिनों तक नहीं करतें हैं, तो आपको अपने सिलाई मशीन का ज्यादा से ज्यादा ध्यान रखना पड़ेगा। वरना आपका सिलाई मशीन जाम हो जाएगा। इसलिए अगर आपके पास सिलाई मशीन है तो हम आपको सिलाई मशीन को खराब होने से बचाने के लिए कुछ तरीकों को बताने जा रहें हैं जिसके इस्तेमाल से आप अपने सिलाई मशीन को खराब होने से बचा सकतें हैं और आपका सिलाई मशीन लंबे समय तक चलेगा।
सिलाई मशीन में तेल डालें
सिलाई मशीन में तेल डालना बहुत ही जरूरी होता है। तेल डालने से सिलाई मशीन हल्का चलता है। अगर आप अपने सिलाई मशीन में तेल नहीं डालतें हैं, तो आपका सिलाई मशीन बहुत जाम हो जाता है जिसके वजह से आपको सिलाई मशीन को चलने में परेशानी हो सकती है। लेकिन ध्यान रखें कि आप जब भी अपने सिलाई मशीन में तेल डालतें हैं तो किसी अच्छी किस्म का ही तेल डालें। सिलाई मशीन में तेल डालने के बाद आप इसे थोड़ी देर के लिए धूप में रख दें। ताकि तेल सिलाई मशीन के सभी पार्ट में अच्छे से मिल जाए। थोड़े देर के बाद आप अपने सिलाई मशीन को धूप से हटा लें।
सिलाई मशीन को हमेशा साफ करतें रहें
सिलाई मशीन में जितना जरूरी कपड़ों का सिलना होता है उतना ही जरूरी होता है, मशीन को साफ रखना। अगर आपका सिलाई मशीन साफ रहेगा तभी आप अपने कपड़ों की अच्छे से सिलाई कर पाएंगे वरना आपका मशीन जाम हो जाएगा। अगर आप अपने सिलाई मशीन को घर पर साफ कर सकतें हैं तो थोड़े थोड़े दिनों पर साफ करतें रहें। अगर आप घर पर साफ नहीं कर सकतें हैं तो आप अपने सिलाई मशीन को 4 या 5 महीने में सर्विस सेंटर ले जाकर साफ करवा सकतें हैं।
सुई को सही तरीके से लगाए
आप जब भी अपने सिलाई मशीन पर सिलाई करतें हैं तो आप हमेशा इस बात का ध्यान रखें कि, आपके सिलाई मशीन की सुई सही तरीके से लगी है कि नहीं। अगर आपके सिलाई मशीन का सुई सही तरीके से नहीं लगी है तो आपके सिलाई मशीन की सुई टूट जाता है या फिर हल्का सा मूड जाता है जो आसानी से दिखाई नहीं देता है और अगर आप इसके बावजूद भी कपड़ों की सिलाई करतें हैं तो आपके कपड़ों का धागा खींचने लगता है। जिसकी वजह से आपका कपड़ा भी खराब हो सकता है। इसीलिए आप हमेशा सुई को सही तरीके से ही लगाए।
कपड़ों के प्रकार के अनुसार सुई का नंबर बदले
आजकल मार्केट में कपड़ों के तरह तरह के वैरायटी मिल रहें हैं, और हम सभी अपने लिए इन्हीं कपड़ों से अलग अलग तरह के ड्रेस सिलतें हैं। लेकिन फिर भी कुछ लोगो को नहीं पता है कि अलग अलग कपड़ों के लिए अलग अलग तरह के सुई के नंबर भी होते हैं। जैसे कि अगर आप मोटा कपड़ा सिलते हैं तो आप उसी के अनुसार सुई को अपने सिलाई मशीन में लगाएं। अगर आपके सिलाई मशीन में लगी हुई सुई गलत नंबर का लगा है तो सुई बार बार टूटता रहता है।इसलिए आप अपने कपड़ों को जब भी सिलने जाएं तो ध्यान रखें कि आपके सिलाई मशीन में लगी हुई सुई कपड़े के अनुसार ही लगा हो।
सिलाई मशीन के शटल में फसे धागे को निकालतें रहें
हम सभी जब भी कुछ सिलने जातें हैं तो सिलाई मशीन के शटल में धागा फस ही जाता है। जिसके वजह से सिलाई मशीन ठीक से चल नही पाता है। सिलाई मशीन में शटल वह जगह है जहां पर हम धागे से भरे हुए फिरकी को लगातें हैं। इसीलिए जब भी शटल में धागा फसता है तो सिलाई मशीन चलाने में दिक्कत होने लगते हैं। धागे को निकालने के लिए सबसे पहले आप अपने सिलाई मशीन को ऊपर की तरफ से थोड़ा सा उठाएं और मशीन में लगे फिरकी को बाहर निकाल लें, फिर मशीन के पिछले पहिए को आगे पीछे की तरफ घूमते हुए मशीन के शटल से धागा को अच्छे से निकाल दें।
FAQs (सिलाई मशीन खराब होने से बचाने से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)
यहाँ सिलाई मशीन को खराब होने से बचाने के संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न है जो बहुत सारे लोग अक्सर पूछना चाहते हैं। हम उन प्रश्नों के उत्तर नीचे बताने जा रहें हैं जिससे आपको जरूर मदद मिलेगा। हम आशा करते है, कि यह प्रश्न और उत्तर आपके लिए भी उपयोगी होगा। इसीलिए आप इन प्रश्नों के उत्तर को ध्यान से पढ़ें।
सिलाई मशीन में कौन सा तेल डालें?
सिलाई मशीन का धागा टूटने पर क्या करें?
सिलाई मशीन का पायदान जाम होने पर क्या करें?
सिलाई मशीन का सुई टूटने पर क्या करें?
सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं?
निष्कर्ष (Conclusion)
हम उम्मीद करते है, कि यह हमारा पोस्ट आपको अपनी सिलाई मशीन को खराब होने से बचाने में मदद करेगा। अगर आपका भी सिलाई मशीन बार बार खराब होता है, तो आप हमारे पोस्ट को ऊपर जाकर पढ़ सकतें हैं। हमने आपके लिए सिलाई मशीन को खराब होने से कैसे बचाएं और इसी के साथ आपका सिलाई मशीन लंबे काफी समय तक चलता रहे, इसके बारे में हमने बहुत सारी जानकारियां बताई हैं जिसके इस्तेमाल से आप भी अपने सिलाई मशीन को खराब होने से बचा सकतें हैं। अगर आप इससे सम्बन्धी कोई भी प्रश्न हमसे पूछना चाहतें हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।