अगर आप भी इस गर्मी में AC और कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो आप AC या Cooler खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान ताकि आप कोई गलत AC या कूलर ना खरीद लें और आपका कोई नुकसान हो जाये।
आजकल गर्मी कुछ ज्यादा ही पड़ने लगी है जिसे शहन करना थोड़ा सा मुस्किल होता जा रहा है।हम ऑफिस में हो या फिर घर पर, कहीं भी गर्मी से छुटकारा नहीं मिल पाता है। गर्मी के साथ साथ उमश भी पड़ता जा रहा है। ऐसे में हम गर्मी से छुटकारा पाने के लिए अपने घरों में पंखे के अलावा एसी और कूलर लगवाने के बारे में सोचने लगते हैं। क्योंकि, गर्मी आते ही पंखे का हवा भी गर्म हो जाता हैं। चलिए अब समय आ गया है कि, हम अपने घर में पंखे की जगह एसी या कूलर लगवाने के बारे में सोच लें। क्योंकि इसके वजह से कम से कम हम अपने घर के अंदर थोड़ा सा गर्मी से राहत पा सकतें हैं। अगर आप AC या कूलर खरीदने की सोच रहे हैं तो यह पोस्ट आपके बाउट काम का है, हम आपको बताएँगे की AC या Cooler खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान और घर लाएं एक अच्छा AC या फिर कूलर।
Table of Contents
AC या Cooler खरीदने से पहले इन बातों का रखें ध्यान
मार्च, अप्रैल का महीना आते ही गर्मी का मौसम शुरू हो जाता है और हम सभी गर्मी से परेशान हो जाते हैं। पहले के जमाने में शायद इतनी गर्मी नहीं होती थी। आजकल हर जगह भीड़-भाड़ होने की वजह से गर्मी कुछ ज्यादा होने लगी है। इस चिलचिलाती गर्मी से छुटकारा पाने के लिए हम अपने घरों में क्या-क्या नहीं करतें हैं। फिर भी हमें चिलचिलाती गर्मी से निजात नहीं मिल पाता है। गर्मी आते ही हम सभी अपने घर के पंखे, कूलर और एसी को रिपेयर कराने के लिए दे देतें हैं या फिर हम नया खरीदने के बारे में सोचने लगतें हैं, ताकि हमें इस भयानक गर्मी से थोड़ी सी निजात मिल सके।
AC खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान रखें
गर्मी का मौसम आते ही एसी, कूलर की मांग बढ़ जाती है और हमें इसके बारे में पूरी जानकारी हो तो इसको खरीदना बड़ा आसान हो जाता है। नहीं तो, हमें एसी खरीदते समय भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है। इसीलिए एसी को खरीदते समय आपको एसी से संबंधित सारी जानकारियों का पता होना बहुत ही जरूरी होता है तभी आप अपने लिए एक बेहतर एसी खरीद सकतें हैं। इसके अलावा आप ध्यान रखें कि आपको एसी को कहां पर लगाना है और आपको कैसा एसी चाहिए। तभी आप अपने लिए एक बेहतर एसी खरीद पाएंगे। हमने आपको एसी खरीदते समय कुछ ध्यान रखने योग्य बातें नीचे बताया है, जिसके मदत से आप अपने लिए एक बेहतर ऐसी खरीद सकते हैं।
रूम साइज़ का ध्यान रखें
अगर आप अपने लिए एसी खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो सबसे पहले आप एसी के साइज़ के बारे में सोचें क्योंकि ऐसी का साइज बहुत ही मायने रखता है। अगर आपका रूम बड़ा है, तो आप उसी के हिसाब से एसी लें नहीं तो एसी ठीक से काम नहीं करेगा। जिसके वजह से आपका रूम ठंडा नहीं होगा या फिर आपके घर की बिजली की खपत बढ़ जाएगी। इसीलिए आप जब भी ऐसी खरीदें तो अपने रूम को ध्यान में रखते हुए खरीदें।
AC कैपेसिटी का ध्यान रखें
आप जब भी एसी खरीदने का सोच रहें हैं तो आप एसी के कैपेसिटी का ध्यान रखें। क्योंकि ऐसी खरीदने से पहले आपको पता होना चाहिए कि आपको अपने घर को ठंडा रखने के लिए किस कैपेसिटी की आवश्यकता है। अगर आपके रूम का साइज़ छोटा है तो कम कैपेसिटी की एसी लगवाएं नहीं तो आप अपने रूम के हिसाब से ही एसी लगवाएं। तभी आपका एसी अच्छे से काम करेगा नहीं तो एसी लगाने से आपको कोई खास फायदा नहीं होगा।
स्टार रेटिंग का ध्यान रखें
हम जब भी अपने लिए एसी खरीदतें हैं तो सबसे पहले बिजली के बिल की चिंता सताने लगती है। हमें कुछ समझ में नहीं आता है कि कौन सा ऐसी लें, और कौन सा नहीं लें। इसीलिए आप जब भी अपने लिए कोई भी एसी खरीदें तो आप हमेशा एसी पर लगें स्तर रेटिंग को जरूर चेक करें। जिसके रेटिंग ज्यादा होती है, वह एसी कम बिजली खपत करतें हैं।
कूलर खरीदते इन बातों का ध्यान रखना
कूलर का इस्तेमाल करने से हमें गर्मी से निजात तो मिलता ही है। इसी के साथ साथ कूलर के इस्तेमाल से बिजली का बिल भी कम ही आता है। इसीलिए ज्यादातर लोग कूलर का इस्तेमाल करते हैं। इसके बावजूद भी कुछ लोगों को कूलर खरीदते समय कुछ बातों का ध्यान नहीं रहता हैं और इसके वजह से उनको भारी नुकसान हो जाता है, इसीलिए आप जब भी अपने लिए कूलर खरीदने जाएं तो हमारे नीचे दिए गए टिप्स को अपनाएं, और इसके मदद से आप अपने लिए एक बेहतर कूलर खरीद सकतें हैं जो लंबे समय तक चलेगा और आपको गर्मी से काफी हद तक छुटकारा दे सकता है।
डिजाइन का ध्यान रखें
आप सब जब भी अपने लिए कोई भी कूलर खरीदने जाए तो सबसे पहले आप अपनी पसंद के डिजाइन के कूलर को ही चुने। आजकल मार्केट में कूलर के बहुत सारी वैरायटी और डिजाइन उपलब्ध है, जैसे कि, अंडाकार, छोटे से पंखे के आकार का, तिकोने डिजाइन, गोल, इसके अलावा ना जाने और भी कितने कूलर मार्केट में उपलब्ध है। आपको जो भी कूलर का डिज़ाइन अच्छा लगे, इनमे से अपने पसंद के हिसाब से कोई भी कूलर खरीद सकतें हैं।
प्राइज का ध्यान रखें
हम जब भी कोई समान मार्केट में खरीदने जातें हैं तो सबसे पहला हमारा ध्यान सामान के कीमत पर ही जाता है। हम अपने बजट के हिसाब से ही कोई भी सामान खरीदना पसंद करतें हैं। इसीलिए आप जब भी कूलर खरीदने जाए तो अपने बजट के हिसाब से ही खरीदें क्योंकि कूलर के बहुत सारे वेरायटी होने के कारण उनके प्राइस में बहुत ही अंतर होता है। अगर आपको अपने आसपास के दुकान पर कूलर अच्छे दामों में नहीं मिल रहा है तो आप ऑनलाइन भी सर्च करके देख सकतें हैं। हो सकता है, कि आपको पसंद का कूलर ऑनलाइन ही मिल जाए और आपके बजट में भी हो।
ब्रांड का ध्यान रखें
आजकल गर्मी के वजह से मार्केट में बहुत सारे कूलर उपलब्ध है। जिसमें ब्रांडेड और नॉन ब्रांडेड की काफी अच्छी रेंज उपलब्ध है। वैसे तो नॉन ब्रांडेड कूलर ठंडी हवा का एहसास देते हुए कम दामों में ही मिल जाता है लेकिन उसमें कौन से पार्ट कब खराब हो जाए किसी को पता नहीं होता है। इसलिए आप जब भी अपने घर के लिए कूलर खरीदना जाए तो एक ब्रांडेड कुलर ही खरीदें। मार्केट में इसके काफी बढ़िया ऑप्शन उपलब्ध है। आप उसमें से अपने पसंद के ब्रांड को चुन सकतें हैं और आप अपने लिए एक अच्छा और ब्रांडेड कूलर खरीद सकतें हैं। इतना ही नहीं आपको ब्रांडेड कूलर के साथ वारंटी भी मिल जाती है, जिससे आप निश्चिंत हो कर एक या दो साल अपने कूलर का इस्तेमाल कर सकते हैं।
FAQs (अक्सर एसी और कूलर से सम्बन्धी पूछे जाने वाले प्रश्न )
अक्सर यहां पर एसी और कूलर से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न बताएं है जो लोग हमेशा पूछना चाहतें हैं। हम आपको उन्हीं प्रश्नों का उत्तर नीचे बताने जा रहे हैं जिससे आपको एक अच्छा कूलर और एसी खरीदने में जरूर मदद मिलेगी। हमें उम्मीद है कि यह प्रश्न और उत्तर आपके लिए भी उपयोगी होगा इसीलिए आप इन प्रश्नों को अवश्य पढ़ें।
कूलर खरीदना सही है या फिर AC?
AC या Cooler को कहां से खरीदें?
कौन से ब्रांड का AC या Cooler खरीदें?
क्या ऑनलाइन AC या Cooler खरीदना सही है?
निष्कर्ष
एसी और कूलर के इस्तेमाल से हम रात भर चैन से सो पाते हैं। इनके इस्तेमाल से गर्मी से थोड़ा सा राहत मिल पाता है, इसीलिए हम एसी और कूलर को खरीदते समय थोड़ा सा सोचने हैं कि एसी और कूलर खरीदते समय किन बातों का ध्यान रखें ताकि हम अपने लिए एक अच्छा सा कूलर और एसी खरीद सकें और इस भयानक गर्मी से निजात पा सकें। लेकिन अब आपको कूलर और एसी खरीदे समय परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने आपको एसी और कूलर से संबंधित सभी जानकारियां ऊपर बता दिया है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने लिए एक अच्छा कूलर और एसी खरीद सकतें हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा यह पोस्ट आपको अच्छा एसी और कूलर खरीदने में मदद करेगा। अगर आप AC या कूलर से संबंधित कोई भी प्रश्न हम से पूछना चाहतें हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।