ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें

अगर आप आयरन खरीदने की सोच रहें हैं तो यह पोस्ट आपके बहुत काम का है, इसमें हमने बताया है की ड्राई आयरन या स्टीम आयरन (Dry Iron vs Steam Iron in Hindi) – कौन सा खरीदें।

आयरन हम सभी के लिए बहुत ही जरूरी है इसीलिए हम आपको ड्राय आयरन या स्टीम आयरन कौन सा खरीदें इसके बारे में बताने जा रहें हैं। जिसके मदद से आप अपने लिए एक अच्छा आयरन खरीद सकतें हैं।

कपड़ों पर थोड़ी सी भी लगी सिलवटें किसी को भी पसंद नहीं आती है इसलिए हम सभी अपने कपड़ों को आयरन कर के पहनना पसंद करते है। हमें कॉलेज जाना हो, ऑफिस या फिर किसी पार्टी में जाना होता है तो हम सबसे पहले अपने कपड़ों को देखते हैं की कही कपड़ों पर अनचाहें सिलवटें तो नहीं लगी है।

उसके बाद कपड़ों को अच्छे से आयरन करतें हैं और उसे पहन कर पार्टी या फिर ऑफिस जाते हैं। लेकिन कपड़े को आयरन करने के लिए प्रेस या आयरन की जरूरत पड़ती है। अगर आप भी अपने लिए एक अच्छा सा आयरन खरीदने के बारे में सोच रहें हैं तो हम आपको इस पोस्ट में आयरन के बारे में बताने का रहें हैं कि ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें, जो आपके लिए सही हो और आप उसका ज्यादा ठीक से उपयोग कर सकें।

ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें

आज के समय में आयरन लगभग सभी के घरों में होता ही है क्योंकि हम सभी बिना आयरन के कपड़े पहनना पसंद नहीं करते है। लंबे समय तक अलमारी में कपड़े रखने से हमारे कपड़ों में अनचाहे सिलवटें लग जाती है जिसे ठीक करने के लिए हम आयरन का इस्तेमाल करतें हैं। अगर आप एक नया आयरन खरीदना चाहते हैं और समझ नहीं पा रहे की कौनसा आयरन खरीदें, ड्राई आयरन या स्टीम आयरन तो इस पोस्ट को ध्यान से पढ़ें। हम आपको बताएँगे की ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें जो आपके लिए ज्यादा उपयोगी हो।

ड्राई आयरन

ड्राय आयरन एक ऐसा आयरन है जो मार्केट में बहुत ही सस्ते दामों में मिल जाता है। सस्ता होने के कारण यह आयरन मार्केट में सबसे ज्यादा बिकता है। ड्राय आयरन में मेटल सोल प्लेट लगी होती है, इसी के साथ इसमें टेम्परेचर कंट्रोल के लिए एक डायल लगा होता है जिससे कपड़े को आयरन करते समय आप आयरन को अपने कपड़ों के अनुसार आसानी से कंट्रोल हो सकें ताकि आपका कपड़ा आयरन करते समय जले नहीं। यह एक सिम्पल ड्राय आयरन होता है इससे आयरन करते समय कपड़ों पर अलग से पानी छिड़कना पड़ता है क्योंकि इसमें कोई भी वाटर टैंक नहीं होता है।

स्टीम आयरन

बात जब हम आयरन की करते हैं तो सबसे पहले स्टीम आयरन आता है। वैसे भी मार्केट में स्टीम आयरन की सबसे ज्यादा मांग होती है। स्टीम आयरन में एक छोटा सा वाटर टैंक होता है जिसमें पानी भरा होता है।

आप जब भी अपने कपड़े को आयरन करते हैं तो उसमें अलग से पानी छिड़कने की जरूरत नहीं पड़ती है क्योंकि स्टीम आयरन में एक छोटा सा बटन लगा होता है जिसे दबाने पर स्टीम निकलती है। जिससे आप अपने कपड़ों को अच्छे से आयरन कर सकतें हैं और अगर आपको किसी कपड़ों  पर क्रिच या सिलवटें लगानी हो तो आप स्टीम आयरन से यह काम आसानी से कर सकते है। स्टीम आयरन अच्छे होते हैं लेकिन ड्राई आयरन से थोड़े से महंगे होते हैं।

निष्कर्ष (Conclusion)

हम सभी के लिए आयरन एक बहुत ही जरूरी उपकरण है। आयरन के बिना हम अपने कपड़ों के अनचाहें सिलवटों को नहीं हटा सकतें हैं और इसीलिए हमें आयरन की जरूरत होती है। मार्केट में कई तरह के आयरन उपलब्ध है और इनके अलग अलग डिजाइन भी उपलब्ध है। ऐसे में अगर आप अपने घर के लिए आयरन खरिदना चाहतें हैं और आप सोच रहें हैं कि हम ड्राय आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदे तो अब आपको ज्यादा सोचने कि जरूरत नहीं है, क्योंकि हमने आपको हमारे इस पोस्ट में ड्राय आयरन और स्टीम आयरन दोनों के बारे में सारी जानकारियां ऊपर बता दिए हैं।

हमें उम्मीद है की हमारे इस पोस्ट की सहायता से आप अपने लिए एक अच्छा सा नया आयरन आसानी से खरीद पाएंगे और आप ड्राई आयरन या स्टीम आयरन कौन सा लें, समझ गए होंगे । अगर बजट की समस्या न हो तो आप स्टीम आयरन ही खरीदें अन्यथा आप अपने जरुरत के हिसाब से ड्राई आयरन भी खरीद सकते हैं।

FAQs (ड्राई आयरन या स्टीम आयरन से संबन्धित पूछे जाने वाले प्रश्न)

अक्सर यहां पर ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें इसी से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न है जो लोग हमेंशा पूछना चाहते हैं और हम उन्हीं प्रश्नों का उत्तर आपको नीचे बताने जा रहें हैं जिससे आप सभी को मदद मिलेगा। हम उम्मीद करते हैं कि यह सभी प्रश्न और उत्तर आप सभी के लिए उपयोगी होगा इसलिए आप सभी इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें।

कितने वाट का आयरन खरीदें?

वैसे तो आयरन 750 से 2400 वाट के आते है लेकिन अगर आप कम वाट का आयरन लेतें हैं तो इससे आपके कपड़े थोड़े देर से आयरन होता है। लेकिन इसी के साथ आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकतें हैं और अगर आप ज्यादा वाट का आयरन लेते हैं तो उससे आप अपने कपड़ों को अच्छे से आयरन कर सकतें हैं और इससे आसानी से कपड़ों पर लगी अनचाही सिलवटें को आयरन से ठीक कर सकतें हैं, लेकिन इससे ज्यादा बिजली की खपत होती है। इसलिए आपको जीतने वाट की जरूरत हो उसी के  हिसाब से आयरन लें सकतें हैं।

ड्राई आयरन या स्टीम आयरन – कौन सा खरीदें?

कपड़ों को आयरन करने के लिए हम हमेशा एक अच्छे आयरन का इस्तेमाल करतें हैं ताकि हमारे कपड़े अच्छे से आयरन हो सकें। अगर आप सोच रहें हैं कि ड्राय आयरन या स्टीम आयरन- कौन सा खरीदें जो आपके लिए सही हो तो आपको स्टीम आयरन लेना चाहिए वैसे हमने आपको अपने इस पोस्ट में ड्राय आयरन या स्टीम आयरन के बारे में ऊपर बता दिया है जिसे आप पड़ सकते हैं और अपने जरूरत के हिसाब से आयरन खरीद सकतें हैं।

कौन से प्लेट का बना हुआ आयरन अच्छा होता है?

आयरन में कई तरह के प्लेट लगे होते है और आयरन में लगी सभी प्लेटे कपड़ों को आयरन करने के लिए सही होते हैं। लेकिन इनमें स्क्रेच या खरोच लग जाते हैं और इनको साफ करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन सिरेमिक से बने हुए प्लेट, आयरन के लिए सबसे अच्छा होता है, क्योंकि इस प्लेट से बने आयरन पर कोई खरोच (स्क्रेच) नहीं लगता है और इतना ही नहीं आप इसको आसानी से साफ भी कर सकतें हैं। इसलिए अगर आप चाहतें हैं कि आपका आयरन खराब ना हो और ज्यादा दिनों तक चलें तो आप सिरेमिक प्लेट से बनी हुई आयरन खरीद सकतें हैं।

कितने वाल्यूम का वाटर टैंक वाला आयरन खरीदें?

अगर आपने अपने लिए स्टीम सिस्टम वाला आयरन खरीदना चाहते हों तो इसमें एक ऐसा वाटर टैंक होना चाहिए जिससे आपको कपड़ों को आयरन करते समय वाटर टैंक में बार बार पानी भरने की जरूरत ना पड़े। इसीलिए आप आयरन खरीदते समय इस बात का ध्यान रखें की आप जो आयरन खरीद रहे हैं उसका वाटर टैंक 200 से 250 ml तक का हो।

छोटे परिवार के लिए कौन सा आयरन सही है?

आयरन एक ऐसा उपकरण है जो छोटे परिवार से लेकर बड़े परिवार तक सब की जरूरत बन गई है। इसका इस्तेमाल सभी के घरों में होता है क्योंकि परिवार छोटा हो या बड़ा कपड़ों को आयरन सभी करतें हैं लेकिन अगर आपका परिवार छोटा है और आपको आयरन की जरूरत कम पड़ती हैं तो आप ड्राय आयरन लें सकतें हैं या फिर आप अपनी जरूरत के हिसाब से ड्राई आयरन या स्टीम आयरन दोनों में से कोई भी लें सकतें हैं।

Leave a Comment