गैस स्टोव की सफाई और देखभाल कैसे करें

अगर आप सोच रहे हैं की अपने गैस स्टोव की सफाई और देखभाल कैसे करें तो यहाँ हमने गैस स्टोव को साफ़ करने के कुछ तरीके बताएं हैं, इन तरीकों के प्रयोग से आपका गैस स्टोव नया जैसा हो जाएगा।

हम सबके लिए किचन सबसे जरूरी जगह होता है, क्योंकि यहां पर हम सब अपने परिवार के लिए खाना बनाते हैं। इसलिए किचन का साफ होना बहुत जरूरी होता है। अगर आपका किचन साफ रहेगा तो आप सबकी सेहत भी ठीक रहेगा। वैसे तो किचन में बहुत सारी ऐसी जगह है जहां पर सफाई करना बहुत ही जरूरी होता है, लेकिन सबसे ज्यादा गैस स्टोव कि सफाई करना जरूरी होता है। क्योंकि इस पर खाना बनाया जाता है और आप जब भी खाना बनातें हैं तो गैस स्टोव पर तेल की चिकनाई और दाग धब्बे लग जातें हैं और बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जिनको ऑफिस और घर दोनों संभालना पड़ता है। इसीलिए वह सुबह जल्दी में खाना बनाकर ऑफिस चले जाते हैं और उनको रोज गैस स्टोव कि सफाई करने का समय नहीं मिल पाता है। इसी कारण गैस स्टोव पर तेल की चिकनाई और दाग, धब्बे लग जाते हैं और यही बाद में जल के जिद्दी दाग बन जातें हैं जिनको निकलना बहुत मुश्किल हो जाता है। लेकिन अब आपको चिंता करने की जरुरत नहीं है, यहाँ हम आपको बताएँगे की अपने गैस स्टोव की सफाई और देखभाल कैसे करें।

गैस स्टोव कि सफाई और देखभाल कैसे करें

गैस स्टोव की सफाई और देखभाल करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप अपने गैस स्टोव कि देखभाल करना चाहतें हैं तो आप अपने गैस स्टोव को रोज अच्छे से सफाई करें। इसके लिए आप जब भी खाना या कुछ भी बनाए तो इसके बाद आप गीले कपड़े से गैस स्टोव को अच्छे से पोछ लें। जिससे आपके गैस स्टोव पर लगे हुए दाग धब्बे निकल जाए, और अच्छे से साफ हो जाए। ऐसा करने से आपका गैस स्टोव पर जंग नहीं लगेगा और गैस स्टोव लंबे समय तक चलेगा।

गैस स्टोव को साफ करने के तरीके

हम सबके घर पर गैस स्टोव तो होता ही है और अक्सर खाना बनाने के बाद गैस स्टोव पर कुछ न कुछ लग ही जाता है, और गैस स्टोव पर लगे दाग आसानी से निकल नहीं पाते हैं। अगर आप भी सोच रहें हैं कि आप अपने गैस स्टोव की सफाई और देखभाल कैसे करें तो हमने आपके लिए गैस स्टोव को साफ करने के कई तरीके नीचे बताए हैं, इसके इस्तेमाल से आप भी अपने गैस स्टोव को अच्छे से साफ कर सकतें हैं और आपका गैस स्टोव बिलकुल नया जैसा हो जायेगा।

गरम पानी का इस्तेमाल करें

वैसे तो हम सभी जानतें ही हैं कि बर्तन की चिकनाई को गर्म पानी से साफ करनें से बर्तन बिल्कुल साफ हो जाता है। इसी प्रकार गैस स्टोव के चिकनाई और दाग, धब्बों को निकालने के लिए गरम पानी का प्रयोग किया जाता है। गैस स्टोव को साफ करने के लिए सबसे पहले पानी को गर्म कर लें और इसे गैस स्टोव पर डाल दें। अब इसको ऐसे ही आधे घण्टे के लिए छोड़ दें। अब आप देखेंगे कि इस पर लगे हुए दाग, धब्बे नरम हो गए होंगे। अब आप इसे साबुन के पानी से स्पंज कि मदद से रगड़ कर साफ कर लें। इसके बाद आप इसे साफ कपड़े से पोछ लें, इससे आपका गैस स्टोव बिल्कुल साफ हो जाएगा।

बेकिंग सोडा का इस्तेमाल करें

बेकिंग सोडा के इस्तेमाल से आप अपने गैस स्टोव को साफ कर सकतें हैं। गैस स्टोव पर खाना बनाने के बाद आप चूल्हे को अच्छे से साफ कर लें। अब आप इसके ऊपर बेकिंग सोडा को अच्छे से छिड़क कर कुछ देर के लिए ऐसे ही छोड़ दें, फिर इसे पानी से साफ कर लें। ऐसा करने से आप देखेंगे कि चूल्हे पर लगी चिकनई बिल्कुल साफ हो गई है। अब आप जब भी गैस स्टोव का इस्तेमाल करें तो इसको कपड़े कि सहायता से अच्छे से पोछ लें।

सफेद सिरके का इस्तेमाल करें

आप सफेद सिरके के इस्तेमाल से भी गैस स्टोव की सफाई कर सकतें हैं। सिरका खाने के साथ-साथ सफ़ाई के काम भी आता है। इसका प्रयोग करने के लिए सबसे पहले सिरके को पानी में मिलाकर एक स्प्रे तैयार कर लें। इसके बाद आप इसको गैस स्टोव पर अच्छे से स्प्रे कर लें। अब आप इसे ऐसे ही कुछ मिनट के लिए छोड़ दें। फिर इसे आप स्पंज कि सहायता से अच्छे से साफ कर लें और सूखे कपड़े से पोछ लें।

बर्तन धोने के साबुन का इस्तेमाल करें

गैस स्टोव को बर्तन के साबुन से भी साफ कर सकतें हैं। इसके लिए आप बर्तन धोने के साबुन का एक घोल बना कर तैयार कर लें। अब इसको स्पंज की सहायता से गैस स्टोव पर अच्छे से लगा लें। अब आप इसे कुछ देर के लिए ऐसे ही गैस स्टोव पर लगा कर छोड़ दें। इसके बाद आप गर्म पानी से गैस स्टोव को साफ कर लें। अब आप देख ही सकतें हैं कि आपका गैस स्टोव बिल्कुल साफ हो गया है, और चमकने भी लगा है।

नींबू का इस्तेमाल करें

गैस स्टोव पर लगे जिद्दी दाग और चिकनाई को निकालने के लिए आप नींबू का इस्तेमाल भी कर सकतें हैं। इसके इस्तेमाल से आपका गैस स्टोव बिल्कुल साफ हो जाएगा। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप एक नींबू को बीच से काट लीजिए। उसके बाद आप आधे नींबू को अपने गैस स्टोव पर लगे चिकनाई पर अच्छे से रगड़ कर साफ करें। आप देखेंगे कि नींबू लगाने से आपके गैस स्टोव पर लगे दाग धब्बे और चिकनाई निकलकर बिल्कुल साफ हो गया है।

FAQs (गैस स्टोव की सफाई से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

यहाँ पर गैस स्टोव कि सफाई से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न है, जो लोग हमेशा पूछना चाहतें हैं हम आपको उन्ही प्रश्नो का उत्तर नीचे बताने जा रहें हैं, जिससे आपको मदत मिलेगी। हमे उम्मीद है, की यह प्रश्न और उत्तर आप सबके लिये भी गैस स्टोव की सफाई में उपयोगी होगा। आप इन प्रश्नो को ध्यान से पढ़े मिलेगी।

गैस स्टोव की सफाई और देखभाल कैसे करें कि उस पर दाग, धब्बे और तेल की चिकनाई ना लगें?

अगर आप अपने गैस स्टोव को साफ रखना चाहतें हैं तो आप जब भी खाना बनाए तो उसके बाद आप अपने गैस स्टोव को अच्छे से किसी साफ कपड़े से पोछ कर साफ कर लें। ऐसा करने से आपका गैस स्टोव हमेशा साफ रहेगा और कोई चिकनाई या फिर दाग धब्बे नहीं लगेंगे और आपका गैस स्टोव हमेसा चमकता रहेगा।

गैस स्टोव पर लगे जिद्दी दाग को कैसे साफ करें?

गैस स्टोव के जिद्दी दागो को निकालने के लिए हमने आपको ऊपर कई सारे तरीके बताए हैं।जिसके इस्तेमाल से आप अपने गैस स्टोव के जिद्दी दागो को आसानी से निकाल सकतें हैं।

गैस स्टोव के बर्नर को कैसे साफ करें?

गैस स्टोव के बर्नर को साफ करने के लिए आप गरम पानी का इस्तेमाल कर सकतें हैं। आप बर्नर को गैस स्टोव से निकल लें। उसके बाद आप बर्नर को गरम पानी में डाल कर रात भर के लिए छोड़ दें, और सुबह इसको स्पंज कि सहायता से अच्छे से साफ कर लें, गैस स्टोव के बर्नर बिलकुल साफ़ हो जाएँगे।

निष्कर्ष (Conclusion)

वैसे तो हम सभी अपने गैस स्टोव की सफाई करतें हैं। लेकिन फिर भी हम अपने गैस स्टोव की सफाई को लेकर परेशान रहतें हैं कि हम अपने गैस स्टोव की सफाई कैसे करें, अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने आपके लिए गैस स्टोव की सफाई से सम्बन्धित सभी जानकारियां ऊपर बताई हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने गैस स्टोव की सफाई और उसकी देखभाल अच्छे से कर सकतें हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा ये पोस्ट आपके गैस स्टोव की सफाई और देखभाल में मदत करेगा। अगर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो निचे कमेंट्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment