हेयर सीरम क्या है? हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं?

अगर आप जानना चाहते हैं कि हेयर सीरम क्या है (hair serum kya hai)? हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं (kaise lagayen)? तो हेयर सीरम से सम्बंधित सभी जानकारी के लिए इस पोस्ट को पूरा पढ़ें।

हेयर सीरम हमेशा हमारे बालों के लिए फायदेमंद होता है, इसको लगाने से हमारे बाल मुलायम होते हैं। प्रदूषित वातावरण होने के कारण सबसे ज्यादा नुकसान हमारे बालों को ही होता है, बाहर जाते समय हवा में मिली धूल मिट्टी हमारे बालों में चले जाते है, जिसके कारण हमारे बालों को नुकसान पहुँचता है, और हमारे बाल रूखे और बेजान हो जाते हैं। फिर हम अपने बालों को मुलायम और मजबूत बनाने के लिए ना जाने क्या क्या करते हैं लेकिन हमारे बालों में जान डालने का काम तो हेयर सीरम ही करता है। हेयर सीरम हमारे बालों को कोमल ही नही बल्कि चमकदार भी बनाता है।

अगर आप भी चाहते हैं कि आपके बाल दिन भर चमकदार और मुलायम बने रहे तो आपको हेयर सीरम लगाना चाहिए। लेकिन अगर आप हेयर सीरम लगाने जा रहे हैं तो आपका ये जानना बहुत जरूरी है, की हेयर सीरम क्या होता है, और इसे कब और कैसे लगते हैं और हेयर सीरम के क्या क्या फायदे होते हैं। इस पोस्ट में हैं आपको सभी जानकारी बताएँगे की हेयर सीरम क्या है? हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं? हेयर सीरम लगाने की पूरी विधी।

Table of Contents

हेयर सीरम क्या है (What is Hair Serum)

बालों के देखभाल के लिए हम हेयर सीरम का प्रयोग करते हैं, हेयर सीरम दिखने में एकदम तेल के जैसा होता है, लेकिन हेयर सीरम बहुत ही मुलायम होता है। लेकिन ये तेल की तरह हमारे बालों की गहराइयों में नही जाता है, हेयर सीरम लगाने से हमारे रूखे और बेजान बालों में चमक आ जाती है। एक अच्छा हेयर सीरम हमारे बालों को धूल, मिट्टी और सूरज के किरणो से बचता है और बालों को उलझने से भी बचता है। जैसा कि हम सब जानते हैं कि हेयर सीरम हमारे बालो को चमक देने, सीधा करने और बालों को सुन्दर बनाने के लिए ही जाना जाता है।

हेयर सीरम के फायदे (Hair Serum Benefits)

हेयर सीरम हमारे रूखे और उलझे बालों को सुलझाने में मदत करता है। हेयर सीरम में पाएं जाने वाले तत्व हमारे बालों को चमकीले और मजबूत बनाते हैं। हेयर सीरम हमारे बालों को प्रदूषीत वातावरण और सूरज के किरणो से बचता है, थोड़ा सा हेयर सीरम लगाने से ही बाल शाइन करने लगता है और इसको लगाने से हमारे बाल टूटने की समस्या धीरे धीरे ठीक होने लगता है। हेयर सीरम मार्केट में कई तरह के उपलब्ध है, और इनके अलग अलग फायदे होते हैं। आप आपने बालों के हिसाब से कोई भी हेयर सीरम ले सकते हैं हेयर सीरम लगाने के कई और फायदे होते हैं।

1. हेयर सीरम लगाने से बालों में चमक आती है

हेयर सीरम हमारे बालों को शाइनिग बनाता है, अगर आप अपने रूखे , बेजान और घुंघराले बालों से परेशान हैं तो आपको हेयर सीरम लगाना चाहिये। हेयर सीरम के सिर्फ कुछ ही बूंदों से आपके बालों में इतनी चमक आ जाएगी की आप देखते रह जाएंगे। हेयर सीरम आपके बालों में नई जान डाल देती है, इतना ही नहीं हेयर सीरम लगाने से बालों का टूटना भी कम हो जाता है, जिससे आप बाल खूबसूरत और चमकदार दिखने लगता है।

2. हेयर सीरम बालों को खराब होने से बचाता है

अक्सर बाहर जाने से आपके बाल खराब हो जाते हैं क्योंकि बाहर प्रदूषित वातावरण और धूल मिट्टी होता है जो आपके बालों को रूखा और बेजान बना देता है। इससे आपके बालों को बहुत नुकसान होता है। हेयर सीरम लगाने से आपके बालो को नई जान मिल जाती है,और हेयर सीरम लगाने से आपके बाल भी खराब नही होते हैं। हेयर सीरम आपके बालों को सूरज के तेज किरणो से भी बचाता है, जिससे आपके बाल ख़राब होने से बचते हैं।

3. हेयर सीरम कंडीशनर का काम करता है

हेयर सीरम कंडीशनर का काम भी काम करता है। आप अपने बालों में रोज तेल लगाते हैं जिससे आपके बाल चिपचिपा हो जाता हैं, जो देखने में बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगते हैं, इसलिए आप चाहें तो शैंपू करने के बाद अपने बालों में हेयर सीरम का प्रयोग कर सकते हैं। क्योंकि हेयर सीरम बालों को कंडीशनिंग करता है। हेयर सिरम लगाने से आपके बालों का चिपचिपापन कम हो जाएगा और इसी के साथ आपके बाल एकदम हल्के और मुलायम दिखने लगते हैं।

4. हेयर सिरम रूखे बालों को पोषक तत्व देता है

कोई नही चाहता है की उसके बाल रूखे और बेजान हो, क्योंकि रूखे और बेजान बाल किसी को भी अच्छे नही लगते हैं। जब भी आप शैंपू करते हैं तो शैंपू में मिले केमिकल आपके बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं, लेकिन हेयर सीरम लगाने से आपके बाल सिल्की और smooth हो जाते हैं। जब भी बाल टूटते हैं या रूखे होते हैं तो बालों को छूने का मन नहीं करता है, ऐसे में हेयर सीरम लगाने से आपके बाल शाइन और स्मूथ हो जाते हैं।

5. हेयर सीरम बालों को हिटिंग (Heating) से बचाता है

हर कोई अपने बालों को नया लुक देना चाहता है, अक्सर लोग अपने बालों को नया लुक देने के लिए ऐसे उपकरणों को इस्तेमाल करते हैं जो बहुत ही गर्म होते हैं। जिससे गर्म करके आप अपने बालों को स्टाइल करते हैं, लेकिन इस तरह के उपकरण बार-बार इस्तेमाल मरने से आपके बाल धीरे धीरे खराब होने लगते हैं। आप जब भी ऐसे उपायों का इस्तेमाल करें तो उससे पहले हेयर सीरम जरूर लगाएं क्योंकि हेयर सीरम आपके बालों के ऊपर एक परत बनाता है, जिससे आपके बाल खराब नहीं होते हैं और यह आपके बालों को स्टाइल करने में भी मदत करता है।

6. हेयर सीरम बालों को सीधा करता है

अगर आपके बाल घुंघराले हैं और अगर आप अपने बालों को सीधा करना चाहते हैं तो आप अपने बालों में हेयर सीरम का इस्तेमाल करके अपने बाल को सीधा कर सकते हैं। वैसे तो बालों को सीधा करने के लिए मार्केट में कई तरह के उपकरण मिलते हैं, लेकिन अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल खराब ना हो और सीधा भी हो जाए तो आप अपने बालों के लिए हेयर सीरम ले सकते हैं। बालों को सीधा करने के लिए मार्केट में कई तरह के हेयर सीरम मिलते हैं जिसे आप ले सकते हैं।

7. दोमुंहे बालों से छुटकारा मिलता है

आज के जमाने में कई तरह के हेयर स्टाइल बनाने के लिए आपको अलग अलग प्रोडेंक्ट लगाने पड़ते हैं जिसकी वजह से आपके बालों को बहुत नुकसान पहुँचता हैं और आपके बालों में पोषक तत्वों की कमी होंने लगती है। जिसके कारण आपके बाल धीरे धीरे दोमुहे होने लगते हैं लेकिन अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप भी चाहते हैं कि आपको दोमुंहे बालों से छुटकारा मिल जाए तो आप हेयर सिरम का इस्तेमाल का प्रयोग कर सकते हैं।

8. हेयर सीरम रूसी को ठीक करता है

हेयर सिरम रूसी को भी ठीक करता है, रूसी बालों में होने वाला एक तरह का इंफेक्शन होता है, रूसी से आपके बालों में खुजली और कई बार जलन भी होने लगता है। अगर आपके बालों में बहुत ज्यादा रुसी है तो आपको बाल झड़ने की समस्या हो सकती है, इतना ही नहीं अगर आपके बाल में रूसी है तो आपके बालों के ग्रोथ भी रूक जाते हैं और आपके बाल बेजान भी हो जाते हैं। अगर आप चाहते हैं कि आपके बालों में रूसी ना हो तो हेयर सिरम जरूर लगाएं।

हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं (How To Use Hair Serum)

अगर आप जानना चाहते हैं कि हेयर सीरम कब और कैसे लगाएं तो हम आपको इसकी सारी जानकारीयां नीचे बताने जा रहे हैं जो इस प्रकार है। आजकल के भागदौड़ भरी जिंदगी में आप अपने बालों के लिए टाइम ही नहीं निकाल पाते है और आपके बाल बाहर के धूल मिट्टी और प्रदूषण से रूखे और बेजान हो जाते हैं। हेयर सीरम को लगाने से आपके बालों में चमक आ जायेगी। हेयर सीरम लगाने से पहले आप अपने बालों को शैम्पु से धो ले और फिर बालों को तौलिये से अच्छे से साफ कर लें। अब आप अपने गर्दन को नीचे झुका कर अपने बालों को आगे कर लें। हेयर सीरम के कुछ बूंदों को अपने हाथों में लगा कर अपने बालों में ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं और अच्छे से बालों को मसाज करें, फिर आप अपने बालों को लेकर पीछे कर लें, फिर आप हेयर सिरम के कुछ बूंद अपने हाथों में लेकर पीछे की तरफ बालों में अच्छे से लगा लें। ध्यान रखें, आपके बाल ज्यादा गीले ना हों और न ही ज्यादा सूखे हों अन्यथा हेयर सीरम का असर ठीक से नहीं होगा।

FAQs (हेयर सीरम से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

क्या हेयर सीरम लगाने से बाल लम्बे होते हैं?

अगर आपके बाल रूखे और बेजान दिखते हैं तो आपको हेयर सीरम लगाना चाहिए, हेयर सीरम लगाने से आपके बालों में चमक आती है और उलझे बाल भी सुलझ जाते हैं और आप के बाल भी कम टूटेंगे। अगर आप हेयर सीरम का इस्तेमाल बराबर करते हैं तो आपके बालों धीरे धीरे ग्रोथ दिखाई देने लगेगा।

क्या हेयर सीरम सूखे बालों पर लगा सकते हैं?

हेयर सीरम गीले बालों में लगाना चाहिए, क्योंकि गीले बालों में हेयर सीरम लगाने से सीरम आपके बालों में अच्छे से मिल जाता है और अगर आप सूखे बालों में हेयर सीरम लगाते हैं तो आपके बालों में हल्का सा भारीपन महसूस होगा। इसलिए जितना हो सके आप गीले बालों में ही हेयर सीरम का इस्तेमाल करें।

क्या हेयर सीरम स्कैल्प (Scalp) पर लगाना चाहिए?

वैसे तो बहुत से लोग सवाल पूछते हैं कि, क्या हेयर सीरम स्कैल्प पर लगाना चाहिए? पर ध्यान रखें, हेयर सीरम का इस्तेमाल कभी भी खोपड़ी (scalp) पर नहीं करें, क्योंकि हेयर सिरम लगाने से आपके खोपड़ी में चिकनाहट पैदा होगी और फिर आपके बालों में कई तरह के समस्या हो सकती है।

निष्कर्ष (Conclusion)

कौन नहीं चाहता है कि उसके बाल चमकीले और सुंदर दिखे, लेकिन प्रदूषित वातावरण के कारण हमारे बाल अक्सर खराब हो जाते हैं और रूखे और बेजान दिखने लगते हैं, जिससे हम बहुत परेशान हो जाते हैं और हम सोचने लगते हैं कि काश कोई ऐसा तरीका होता जिससे हमारे बाल सिल्की और मुलायम हो जाये। लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने और परेशान होने की जरूरत नही है, आप हेयर सीरम का प्रयोग करें। ऊपर हमने आपको हेयर सीरम के बारे में कुछ जानकारियां बताई है, जिसके प्रयोग से आप अपने बालो को शाइनिंग और चमकदार बना सकते हैं।

Leave a Comment