किचन के लिए जरूरी हैं ये पांच अप्लायंसेज (Important Kitchen Appliances) जिनसे कुकिंग आसान हो जाती है और समय भी बचता है, ये पांच अप्लायंसेज हर किचन में जरूर होने चाहिए।
अगर आप ऑफिस और घर दोनों की देखभाल साथ-साथ करतें हैं तो, हम समझ सकतें हैं कि आपकी जिंदगी कितनी भागम-भाग भरी है। लेकिन आप सही उपकरणों का प्रयोग कर के, समय का सही उपयोग करते हैं तो आप अपने काम को आसान बना सकतें हैं। आज के जमाने में महिलाएं ही नहीं पुरुषों को भी ऑफिस और घर देखना पड़ता है। बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको सुबह उठकर बच्चों के लिए नाश्ता या फिर अपने लिए लंच तैयार करना पड़ता है और अक्सर पूरा दिन किचन में निकल जाता है। लेकिन अब ऐसा नहीं होगा, अगर आप मार्केट में जाकर देखेंगे तो आपको किचन से जुड़े बहुत से ऐसे उपकरण देखने को मिलेंगे, जिसके प्रयोग से आप आसानी से अपना काम कर सकतें हैं और अपना समय भी बचा सकतें हैं। हर कोई चाहता है, कि उसका किचन खूबसूरत दिखे इसलिए आप अपने किचन के उपकरण को खरीदते समय बहुत सावधानियां बरततें हैं और इसी के साथ आप ऐसे उपकरण खरीदना पसंद करतें हैं जिससे आपका समय और पैसे दोनों बचे।
इस पोस्ट में हम बताएँगे उन जरूरी किचन अप्लायंसेज के बारे में, जो हर किचन में जरूर होने चाहिए। किचन से जुड़े हुए और भी जानकारियों के लिए, हमारे और किचन सम्बंधित आर्टिकल्स पढ़ें।
Table of Contents
किचन के लिए जरूरी हैं ये पांच अप्लायंसेज
आज के जमाने में हर कोई खाना बनाने और खाना खाने का शौकिन है, चाहे वह महिला हो या पुरुष। खाना पकाना घरेलू काम ना हो कर एक कला हो गया है। मार्केट में तरह-तरह के उपकरण उपलब्ध हैं जिसके प्रयोग से आप अपने कुकिंग को आसान बना सकतें हैं और अपना समय बचा सकतें हैं अगर आप भी अपने कुकिंग को आसान और अपना समय बचाना चाहते हैं तो हम आपके लिए कुकिंग के कुछ उपकरणों के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं जरूरी किचन अप्लायंसेज के बारे में जो हर किचन में होने चाहिए और इन्हे आप आसानी से खरीद भी सकते हैं।
फ्रिज (Refrigerator)
फ्रीज का हर किसी के किचन में होना बहुत ही आवश्यक होता है। फ्रिज एक ऐसा उपकरण है, जो आपके सब्जियों और पके हुए खाने को खराब होने से बचाता है। अगर आपने कभी खाना ज्यादा बना दिया है और आप चाहते हैं कि आपका खाना खराब ना हो तो, आप अपने पके हुए खाने को फ्रिज में रखकर सुबह खा सकते हैं, आपका खाना बिल्कुल फ्रेश रहेगा। इतना ही नहीं आपका खाना कीड़े मकोड़े से भी बचा रहेगा। आप अपने फ्रिज में खाना के अलावा फल, जूस इत्यादि रख सकतें हैं, और भी बहुत से ऐसे खाने के सामान रख सकतें हैं जिसे आप ज्यादा दिन रखना चाहतें हैं।
वॉटर प्योरिफायर (Water Purifier)
पानी हम सबके लिए बहुत ही आवश्यक होता है, लेकिन पानी शुद्ध ना हो तो हम बीमार पड़ सकतें हैं। इसलिए वाटर प्योरिफायर का हम सब के किचन में होना बहुत ही आवश्यक है, यह पानी को शुद्ध करके पीने के लायक बनाता है। दिन प्रतिदिन जल प्रदूषण के कारण पानी खराब होता जा रहा है और हर घर में वाटर प्योरिफायर लगता जा रहा है। मार्केट में अलग अलग शेप और फीचर्स के वाटर प्योरिफायर अलग अलग दाम में मिल रहे हैं। आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी वाटर प्योरिफायर खरीद सकते हैं, वॉटर प्योरिफायर आपके किचन के लिए एक बहुत है।
माइक्रोवेव अवन (Microwave Oven)
आज के वक्त में माइक्रोवेव अवन हर घर की जरूरत हो गई है। जब किचन की बात कर रहे हैं तो हम माइक्रोवेव अवन को कैसे भूल सकतें हैं। यह खाना को गरम और पकाने का काम करता है, उसके प्रयोग से आप खाना को जल्दी और बहुत ही कम समय में बना सकतें हैं और आपका खाना स्वादिष्ट और पौष्टिक भी बना रहता है, इतना ही नहीं आप खाने को जब चाहें तब गरम भी कर सकते हैं। अगर आप मार्केट में जाकर देखेंगे तो आपको अलग अलग तरह के माइक्रोवेव अवन आसानी से मिल जायेगे, आप अपने जरूरत के हिसाब से कोई भी माइक्रोवेव ओवन खरीद सकते हैं।
मिक्सर ग्राइंडर या ब्लेंडर (Mixer Grinder or Blender)
मिक्सर ग्राइंडर या ब्लेंडर आपके किचन के काम को आसान बना देता है। जिनके घर पर बच्चे हैं उनके लिए यह बहुत जरूरी है, क्योंकि आज के बच्चो को अलग अलग तरह के खाना खाना पसंद है। अगर आपके पास ब्लेंडर रहेगा तो आप अपने बच्चों के लिए अलग-अलग तरह के डिश बना सकते हैं। कुछ लोगों को ब्लेंडर के बिना काम चल जाता है लेकिन वहीं कुछ लोगो के लिए ब्लेंडर बहुत ही जरूरी होता है। अगर आपने एक बार ब्लेंडर का इस्तेमाल कर लिया तो आपको पता चल जाएगा कि यह कितना जरूरी है, उसके प्रयोग से आप कोई भी डिश आसानी से बना सकतें हैं। मार्केट में अलग अलग तरह के मिक्सर ग्राइंडर और ब्लेंडर उपलब्ध हैं, आप अपने हिसाब से मिक्सर ग्राइंडर या ब्लेंडर जो भी पसंद हो खरीद सकते हैं।
राइस कुकर (Rice Cooker)
राइस कुकर किचन के लिए बहुत ही जरूरी होता है, यह चावल पकाने के काम आता है। कामकाजी महिलाएं हो या ग्रहणी महिलाएं उनके पास अक्सर समय की कमी होती है। महिलाओं को दिनभर कुछ ना कुछ काम होता ही है, जिसके कारण वे अपने लिए समय नहीं निकाल पाती हैं। अगर आप चाहतें हैं कि आपका काम घंटों के बजाय मिनटों में हो जाए तो आप राइस कुकर ले सकते हैं ,इससे आपका काम आसान हो जाएगा। मार्केट में कई तरह के राइस कुकर उपलब्ध है आप अपने हिसाब से कोई भी राइस कुकर खरीद सकते हैं।
FAQs (किचन अप्लायंसेज से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)
यहां कुछ अक्सर पूछे जाने वाले किचन अप्लायंसेज से संबंधित प्रश्न हैं, जो अधिकांश लोग पूछते हैं। हमने आपको और हमारे सभी दूसरे लोगों की मदद करने के लिए इन सवालों का उत्तर यहां दिए हैं। हमें उम्मीद है कि ये प्रश्न और उत्तर आप के लिए भी उपयोगी होंगे, अतः इन्हें ध्यान से पढ़ें।
किचन अप्लायंसेज कहा से खरीदें?
हेंड ब्लेंडर सही होता है या इलेक्ट्रिक ब्लेंडर?
क्या किचन अप्लायंसेज ऑनलाइन ख़रीदना सही है?
निष्कर्ष (Conclusion)
वैसे तो हम सभी अपने किचन को खूबसूरत और कुकिंग को आसान बनाना चाहते हैं, लेकिन जब हम अपने किचन के लिए कुछ खरीदना चाहते हैं तो समझ नहीं पाते हैं कि क्या खरीदे और क्या ना खरीदें। अगर आप भी अपने किचन के लिए किचन अप्लायंसेज खरीदना चाहतें हैं तो हमने आपको ऊपर कुछ किचन अप्लायंसेज के बारे मे बताया है, जिसके प्रयोग से आप अपने किचन के लिए किचन अप्लायंसेज खरीद सकतें हैं और अपने किचन को खूबसूरत और कुकिंग को आसान बना सकतें हैं। हर किचन के लिए बहुत जरूरी हैं ये पाँचों अप्लायंसेजऔर आप इन्हे आसानी से खरीद सकते हैं।