किचन चिमनी की सफाई कैसे करें

किचन चिमनी अपने घर में लगाना बहुत आवश्यक होता है पर उस से जरुरी होता है किचन चिमनी सफाई और देखभाल, तो यहाँ जानिए अपने किचन चिमनी की सफाई कैसे करें (how to clean kitchen chimney in hindi) घरेलू और आसान तरीके।

आप सब तो जानते ही हैं कि आज कल तकनीकी में कितना सुधार हुआ है, और इसी तरह किचन कि सुविधाए भी बेहतर हो गई हैं। हम सबके घर में किचन एक ऐसी जगह है जहां पर हमारे घर की महिलाओं का ज्यादा से ज्यादा समय गुजरता है। इसीलिए हम सबको अपने घर के किचन में चिमनी लगानी चाहिए, ताकि खाना बनाने से निकलने वाला धुआँ बाहर निकल जाए। किचन में चिमनी हम सबके सुरक्षा के लिए लगता है ताकि खाना बनाने समय हम सब को धूए और गंदगी से परेशानी ना हो। लेकिन इसको लगाना ही आवश्यक नहीं होता है, बल्कि इसकी सफाई करना भी इतना ही जरूरी होता है। अगर आप चिमनी की अच्छे से देखभाल नहीं करेंगें तो आपकी किचन चिमनी ख़राब हो सकता है और इतना ही नहीं इसमें आग भी लग सकती है और आप सबको खतरा हो सकता है। इसीलिए हम सबको अपने किचन की चिमनी की अच्छे से देखभाल और सफाई करनी बहुत ही जरूरी होता है।

किचन चिमनी की सफाई कैसे करें

किचन के लिए चिमनी का होना बहुत ही जरूरी होता है, क्योंकि इसके जरिए किचन में बन रहे खाने का धुंआ बाहर निकल जाता है, और इसका साफ होना भी जरूरी है। आप जब भी अपने किचन में चीमनी लगवाए तो एक्सपोर्ट मकेनिक के द्वारा ही लगवाएं, वरना उसके प्लग के स्पार्किंग कि वजह से आपकी चिमनी में आग लग सकता है। अगर आप अपने किचन कि चिमनी कि सफाई और देखभाल करना चाहतें हैं तो आप अपने चिमनी के फिल्टर को हर 15 दिन में साफ करते रहे। इसको साफ करने के कई तरीके हैं, जिससे आप आसानी से अपने चिमनी की सफाई कर सकते हैं।

किचन चिमनी को साफ करने के तरीके

अपने किचन की साफ-सफाई तो हम सभी रोज ही करतें हैं। लेकिन हम सभी अपने किचन की चिमनी की साफ-सफाई रोज नही कर पातें हैं। इसीलिए किचन की चिमनी में गंदगी जमा हो जाती है और ये अपना काम ठीक से नही कर पता है। इसीलिए इसको साफ करना बहुत ही जरूरी होता है। अगर आप भी अपने किचन की चिमनी की साफ सफाई करना चाहतें हैं तो हम आपके लिए चिमनी के साफ-सफाई के कुछ तरीको को नीचे बताने जा रहे हैं। जिसका इस्तेमाल करके आप अपने घर की किचन चिमनी को अच्छे से साफ कर, चमका सकते हैं।

डिटर्जेंट पाउडर और बर्तन धोने वाला लिक्विड

आपके किचन की चिमनी अगर बहुत ज्यादा गंदा ना हो तो इसके लिए आप अपने चिमनी को हर 15 दिनों में गर्म पानी में डिटर्जन और बर्तन धोने वाला लिक्विड मिलाकर चिमनी के फिल्टर को साफ करते रहें। ऐसा करने से चिमनी ज्यादा गंदा नहीं होता है और उसको साफ करना भी आसान होता है।

बेकिंग पावडर का प्रयोग करें

आप अपने किचन की चिमनी को साफ करने के लिए बेकिंग पावडर का इस्तेमाल कर सकतें हैं।इसके लिए आप बेकिंग पाउडर को चिमनी के फिल्टर पर अच्छी तरह से डाल दें। फिर आप एक बड़े बर्तन में फिल्टर को रखें। उसमें फिल्टर को को विनेगर, नमक और गरम पानी डाल कर छोड़ दें। 2 घंटे बाद पानी से निकालकर फिल्टर को अच्छे से साफ पानी से धो लें और सुखा लें। चिमनी के हुड को साफ करने के लिए उस पर बेकिंग पाउडर और विनेगर के घोल को लगाकर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर गीले कपड़े से अच्छे से पूछ लें। किचन चिमनी पूरी तरीके से साफ़ हो जाएगी।

कास्टिक सोडा का प्रयोग करें।

आप अपने घर की चिमनी को कास्टिक सोडा से साफ कर सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले चिमनी से फिल्टर को बाहर निकाल कर रख लें अब गर्म पानी को बड़े से प्लास्टिक के बाल्टी या किसी टब में डाल लें। आप फिल्टर को उठाकर गरम पानी के बाल्टी में डाल दें। इसके बाद उसमें कास्टिंग सोडा डालकर 1 घंटे के लिए छोड़ दें। अब आप देखेंगे कि कास्टिंग सोडा अपना काम करना सुरु कर दिया है और फिल्टर की गंदगी साफ होने लगी हैं। इसके बाद पानी से निकालकर फिल्टर को अच्छे से धोकर सुखा लें और इसे वापस किचन चिमनी में लगा लें।

विनेगर के प्रयोग से

आपका चिमनी बहुत ज्यादा गंदा नहीं है, तो यह तरीका आपके काम आ सकता है। आप अपने चिमनी के फिल्टर को निकाल लें। एक बर्तन में विनेगर डालकर रख लें, और उसमें आप पेपर टॉवल को डूबा लें। अब उस पेपर तावल से चिमनी को अच्छे से साफ करें। फिर आप उसे 5 मिनट के बाद किसी दूसरे पेपर टावर को पानी में डूबा कर चिमनी को पोछ कर साफ कर लें।

चिमनी की सर्विस कराएं

जैसा कि आपके किचन के बाकी अप्लायंसेज के लिए सर्विस जरूरी होता है, वैसे ही आपके किचन की चिमनी को भी सर्विस की जरूरी होता है। इसीलिए आपको अपने किचन की चिमनी की सर्विस कंपनी की तरफ से जरूर कराते रहना चाहिए। ऐसा करने से आपके चिमनी में जमे हुए गंदगी साफ हो जाती है, और आपकी चिमनी भी लंबे समय तक चलता है।

अच्छे ब्रांड का चिमनी लें

वैसे तो मार्केट में कई तरह की चिमनीया उपलब्ध हैं। लेकिन कुछ चिमनी को कम देखभाल करने की जरूरत होती है और साथ ही इसके फिल्टर भी लंबे समय तक चलते हैं। आप जब भी अपने किचन के लिए चिमनी खरीदना चाहतें हैं तो, आप कोशिश करें कि आप अच्छे ब्रांड की चिमनी ही खरीदें।

चारकोल को बदलते रहें

अगर आप अपने चिमनी की अच्छे से सफाई करना चाहते हैं तो चिमनी में लगे फ़िल्टर को (जैसे कि चारकोल को) कुछ महीनों में बदलतें रहें। क्योंकि चारकोल फिल्टर तेल के कणों को अवशोषित करता है, और इसको धोया नहीं जा सकता है। ऐसा करने से आपके किचन में धूआ कम होता है, और चीमनी की सफाई की समस्या भी नहीं रहती है।

FAQs (अक्सर किचन चिमनी से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

यहाँ पर अक्सर किचन चिमनी कि सफाई से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न है, जो लोग हमेशा पूछना चाहतें हैं। हम आपको उन्ही प्रश्नो का उत्तर नीचे बताने जा रहें हैं, जिससे आपको जरूर मदत मिलेगी। हमे उम्मीद है की यह प्रश्न और उत्तर आप सबके लिये भी उपयोगी होगा। आप इन प्रश्नो को ध्यान से पढ़े।

किचन के चिमनी को कितने दिनों पर साफ करते रहना चाहिए?

अगर आप अपने किचन चिमनी को साफ रखना चाहतें हैं तो आप अपने किचन के चिमनी को हर 15 दिन पर गर्म पानी से साफ करते रहे। ऐसा करने से उसमे जमा गंदगी बाहर निकल जाती है और आपके किचन की चिमनी बिल्कुल साफ हो जाएगा और यह लम्बे समय तक सही काम करता है।

किचन चिमनी में लगे चारकोल को कितने दिनों के अंतराल में बदलें?

अगर आप चाहतें हैं कि आपके किचन की चिमनी साफ रहे तो आप अपने किचन की चिमनी के चारकोल को 2 से 3 महीने में बदलते रहें। ऐसा करने से किचन में धुंआ कम होता है, और इसकी साफ सफाई भी हो जाती है।

किचन चिमनी को साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

अगर आप अपने किचन की सफाई करने जा रहें हैं तो सबसे पहले आप अपने चिमनी के फिल्टर को सावधानी से निकाल लें और इसके बाद चिमनी के बाकी के पार्टस को भी आराम से निकाल कर उन्हें अलग-अलग साफ करें।

निष्कर्ष (Conclusion)

वैसे तो हम सभी अपने किचन की चिमनी की सफाई करतें हैं। लेकिन फिर भी हम अपने चिमनी की सफाई को लेकर परेशान रहतें हैं कि हम अपने किचन चिमनी की सफाई कैसे करें। लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने आपके लिए किचन चिमनी की सफाई से सम्बन्धित सभी जानकारियां ऊपर बताई हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने चिमनी की सफाई और उसकी देखभाल अच्छे से कर सकतें हैं। हमें उम्मीद है,कि हमारा ये पोस्ट आपके किचन चिमनी की सफाई और देखभाल में मदत करेगा। आपके पास कोई सुझाव है या फिर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो निचे कमेंट्स बॉक्स में पूछ सकतें हैं। इस पोस्ट को अपने मित्रों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment