वैलेंटाइन डे क्यों, कब और कैसे मनाया जाता है?

वैलेंटाइन डे हर साल 14 फरवरी को पूरी दुनिया में बड़े ही उत्साह से मनाया जाता है यह दिन हर प्यार करने वालों के लिए बहुत ही खास होता है।

हर प्यार करने वाला अपने पार्टनर से अपने प्यार का इज़हार करने के लिए इस खास दिन का बड़े ही बेसब्री से इंतज़ार करते है। वैसे तो प्यार का इज़हार करने के लिए किसी खास दिन कि जरुरत नहीं होती है, लेकिन फिर भी लोग अपने प्यार के इज़हार के लिए वैलेंटाइन डे का दिन चुनते है और अपने प्यार का इज़हार करते है और उस दिन को वह अपने पार्टनर के लिए और खास बना देते हैं। अपना पूरा दिन अपने पार्टनर के साथ बिताते है और उन्हें अपने प्यार का एहसास कराते हैं। इसलिए वैलेंटाइन डे (Valentine Day) को प्यार का दिन भी कहा जाता है।

लेकिन क्या आप जानते है कि आखिर वैलेंटाइन डे सेलिब्रेट करने का रियाज़ क्यों, कब और कैसे शुरू हुआ और यह पूरी दुनिया में इतना लोकप्रिय क्यों है, तो चलिए हम जानते है कि Valentine Day का इतिहास क्या है, Valentine Day मनाने कि शुरुआत कहा से हुई और इसको मनाने के पीछे कि कहानी क्या है।

वैलेंटाइन डे क्यों मनाया जाता है

Valentine Day कि शुरुआत तीसरी शताब्दी मे रोम में हुई थी, रोम मे एक पादरी थे जिनका नाम संत वैलेंटाइन था उन्हीं के नाम पर Valentine Day मनाया जाता है। हालांकि संत वैलेंटाइन को लेकर एक मत नहीं है, इन्हें लेकर कई कहानियां प्रचलित हैं, लेकिन सबसे ज्यादा रोमन के राजा क्लॉडियस और संत वैलेंटाइन की कहानियां प्रचलित हैं।

तीसरी शताब्दी में रोम पर क्लॉडियस का शासन था जिसकी इच्छा थी कि वह एक शक्तिशाली शासक बनें। इसलिए उसका ये मानना था कि एक अकेला सिपाही एक शादीशुदा सिपाही के मुकाबले जंग के लिए ज्यादा उचित और प्रभावशाली होता है क्युकी शादीशुदा सिपाही का ध्यान अपने परिवार पर लगा रहता है कि उसके मर जाने के बाद उसके परिवार का क्या होगा और इसी कारण सिपाही जंग में अपना पूरा ध्यान नहीं लगा पाते हैं, यही सोच कर राजा क्लॉडियस ने यह ऐलान कर दिया कि उसके राज्य में कोई भी सिपाही शादी नहीं करेगा और अगर किसी ने उसके आदेशों का उल्लंघन किया तो उसे कड़ी से कड़ी सजा दी जाएगी।

राजा क्लॉडियस के इस कठोर फैसले से सारे सिपाही काफी दुखी थे और उनको ये भी पता था कि ये फैसला गलत है, लेकिन राजा के डर से किसी ने भी उसके फैसले का विरोध नहीं किया और उसकी आज्ञा को मानने पर मजबूर हो गए, लेकिन रोम मे रहने वाले संत वैलेंटाइन को राजा कि ये नाइंसाफी मंज़ूर नहीं था। इसलिए संत वैलेंटाइन ने राजा से छुप कर युवा सिपाहियों कि मदद कर उनकी शादियाँ करवाने लगें और जो भी सिपाही अपनी प्रेमिका से विवाह करना चाहते थे, वह वैलेंटाइन के पास मदद मांगने जाने लगे और वैलेंटाइन उनकी मदद भी करते थे और उनकी शादियाँ करवा देते थे। इसी तरह संत वैलेंटाइन बहुत से सिपाहियों की गुप्त शादी करवा चुके थे।

संत वैलेंटाइन के इस काम के बारे में राजा क्लॉडियस को पता चल गया। इसलिए राजा ने वैलेंटाइन को सजा-ए-मौत की सजा सुना दी और उन्हें जेल में डाल दिया गया। जेल के अंदर वैलेंटाइन अपनी मौत का इंतजार कर रहे थे और इसी बीच एक दिन उनसे मिलने जेलर आया। रोम के लोगों का मानना था कि valentine के पास एक दिव्य शक्ति थी जिससे वह बीमार लोगों को ठीक कर सकते थे। जेलर कि एक अंधी बेटी थी और जेलर को वैलेंटाइन कि दिव्य शक्ति के बारे में पता था  इसलिए वह वैलेंटाइन के पास जाकर उससे कहने लगा कि वह उसकी बेटी की आंखों कि रोशनी अपनी शक्तियों से लौटा दे। Valentine एक नेक दिल इंसान थे और वह सबकी मदद करते थे इसलिए उन्होंने जेलर कि भी मदद कि और उसकी बेटी कि आँखें अपनी शक्तियों से ठीक कर दी। 

उस दिन से वैलेंटाइन और जेलर कि बेटी कि आपस में गहरी दोस्ती और फिर प्यार हो गया। जेलर कि बेटी को वैलेंटाइन के मौत के बारे में सोच सोच कर गहरा सदमा लग गया था और आखिरकार वह दिन 14 फरवरी आ ही गया, जिस दिन संत वेलेंटाइन को फांसी होने वाली थी। अपनी मौत से पहले वैलेंटाइन ने जेलर से कागज और कलम मांगा, फिर उस कागज पर उसने जेलर कि बेटी को एक अलविदा संदेश लिखा जिसके आखरी मे उसने “तुम्हारा Valentine” लिखा था और यह वो शब्द है, जिसे लोग आज भी बड़े प्यार से याद करते है।

संत Valentine के इस बलिदान की वजह से 14 फरवरी को उसके नाम पर रखा गया और इस दिन को हर प्यार करने वाले लोग संत वेलेंटाइन को याद करते हैं। एक दूसरे के साथ प्यार बांटते हैं और एक दूसरे को चॉकलेट फूल इत्यादि गिफ्ट देकर अपने प्यार का इज़हार करते हुऐ वेलेंटाइन डे मनाते है।

Valentine Day कब मनातें हैं

Valentine Dey वैसे तो 14 फरवरी को मनाया जाता है लेकिन इसकी शुरुआत 7 फरवरी से हो जाती है और 14 फरवरी तक हर दिन अलग अलग रूप में मनाया जाता है। यह पूरे एक हफ्ते तक बड़े ही उत्साह और प्यार से मनाया जाता है। वैलेंटाइन डे के पूरे हफ्ते में लोग अपने प्यार का इज़हार अलग अलग तरीकों से करते है।

7 फरवरी, Rose Day

7 फरवरी को रोज डे के साथ Valentine Day Week कि शुरुआत होती है। इस दिन हर प्यार करने वाले जोड़े एक दूसरे को गुलाब का फूल देखकर अपने मन में छुपी हुई प्यार की भवनाओ को अपने पार्टनर से बताते है।

8 फरवरी, Propose Day

8 फरवरी को प्रपोज डे होता है यह Valentine Day Week का दूसरा दिन होता है, इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे को प्रपोज करके अपने अंदर छुपे हुए  प्यार का इज़हार करते हैं।

9 फरवरी, Chocolate Day

चॉकलेट डे, Valentine Day Week का तीसरा दिन होता है, इस दिन को हर प्रेमी-प्रेमिका अपनी प्यार भरे सम्बन्धों को और मीठा बनाने के लिए एक दूसरे को चॉकलेट गिफ्ट करते है और प्यार भरी मीठी यादें शेयर करते हैं।

10 फरवरी, Teddy Day

10 फरवरी, Valentine Day Week का चौथा और सबसे प्यारा दिन होता है। इस दिन को टेडी डे कहा जाता है इस दिन प्रेमी जोड़े एक दूसरे को क्यूट और प्यारा सा टेडी बीयर या इससे मिलते जुलते सॉफ्ट टॉयज गिफ्ट करते हैं और अपने पार्टनर से अपनी प्यार भरी भावनाओं को व्यक्त करते है।

11 फरवरी, Promise Day

प्रॉमिस डे Valentine Week का सबसे खास दिन होता है, इस दिन प्रेमी प्रेमिका एक दूसरे से अपने आने वाली जिंदगी के लिए वादा करते है और भरोसा दिलाते हैं कि आने वाले समय मे भी वह एक दूसरे का साथ नहीं छोड़ेंगे।

12 फरवरी, Hug Day

12 फरवरी Valentine Week का छठा दिन होता है। इस दिन को हग डे के नाम से जाना जाता है। वैलेंटाइन डे विक का प्यार भरा छठा दिन गले लगाने का होता है।

13 फरवरी, Kiss Day

किस डे (Kiss Day) वेलेंटाइन डे के ठीक एक दिन पहले आता है। यह वैलेंटाइन डे विक का आखरी दिन भी होता है। इस पूरे हफ्ते को प्यार और स्नेह के साथ मनाने के बाद किस डे आता है। इस दिन अपने पार्टनर को किस कर के अपने प्यार को जताते है और और इस खास वेलेंटाइंस डे मनाते है।

14 फरवरी, Valentine Day

14 फरवरी यानी कि पूरे एक हफ्ते के बाद आखिर वो दिन आ ही गया जिस दिन का हर किसी को बेसब्री से इंतजार था जिसे हम सभी Valentine Day या फिर प्रेम दिवस कहते है।

इतने दिनों के इंतजार के बाद यह प्यार का दिन आ ही गया जिसको पूरी दुनिया हर साल 14 फरवरी को Valentine Day के रूप में बड़े ही धूमधाम और उत्साह से सेलिब्रेट करता है। दरअसल 14 फरवरी संत वेलेंटाइन का शहीद दिवस है, जो अब वैलेंटाइन डे के नाम से जाना जाता है। वैलेंटाइन डे का नाम सुनते ही कुछ लोगों को लगता है कि यह बस गर्लफ्रेंड और बॉयफ्रेंड ही मनाते है, लेकिन ऐसा नहीं है, इसे पति, पत्नी और वह हर व्यक्ति मनाता है जो किसी ना किसी से प्यार करता है और अपना प्यार अपने पार्टनर को दिखाना चाहता है कि वह उससे कितना प्यार करता है।

इसी के साथ हम उम्मीद करते हैं की इस साल का Valentine Day आप सभी की जिंदगी में खूब सारा प्यार लाये। आप सभी को Valentine Day की हार्दिक सुभकामनाएँ (Happy Valentine Day)

Leave a Comment