अगर आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल (Dark Circles) हो जाए तो, उससे चेहरे की खूबसूरती फीकी पड़ जाती है, ऐसे में आज हम आपको डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे।
हर कोई यही चाहता है कि, उनकी खूबसूरती हमेशा बरकरार रहे और उनके चेहरे पर किसी तरह का कोई भी काला धब्बा या काला घेरा नजर न आए। खासकर आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल तो बिल्कुल भी नही हो। लेकिन आजकल के जीवनशैली में ऐसा संभव नही है। हर किसी को कभी न कभी डार्क सर्कल जैसी समस्याओं से जूझना ही पड़ता है।
वैसे अगर देखा जाए तो डार्क सर्कल एक आम समस्या है, जो पुरुष और महिलाओं दोनों में देखने को मिलता है। लेकिन डार्क सर्कल सबसे ज्यादा महिलाओं में देखा जाता है। यह काले धब्बे तो शुरू शुरू में आंखों के आसपास बहुत ही हल्के दिखाई देते हैं लेकिन फिर धीरे धीरे यह डार्क सर्कल का रूप ले लेते हैं। डार्क सर्कल दिखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं और साथ ही साथ इससे चेहरे की खूबसूरती भी कम हो जाती है। अगर आप भी डार्क सर्कल से परेशान हैं और अपने डार्क सर्कल को दूर करना चाहते हैं तो डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय जरूर अपनाएं।
आपकी मदद के लिए हम डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय बताएंगे, जिससे आपको डार्क सर्कल या आंखों के काले धब्बे दूर करने में मदद मिलेगी। तो फिर देर किस बात की, आइए डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में जानते है। हमने अपने दूसरे पोस्ट में पिंपल दूर करने के उपाय और फटी एड़ियों के घरेलू उपाय भी बताये हैं, ऐसे ही और भी ब्यूटी और हेल्थ टिप्स के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी और हेल्थ केटेगरी भी देख सकते हैं।
Table of Contents
डार्क सर्कल होने के कारण
जैसा कि हम सभी जानते हैं कि आंखों के नीचे होने वाले काले धब्बे या डार्क सर्कल किसी की भी खूबसूरती को खराब कर देते हैं और लोग बीमार जैसे दिखने लगते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आखिर ये डार्क सर्कल क्यों होते हैं और इसके होने के पीछे कौन कौन से कारण है। अगर नहीं जानते हैं तो आज हम आपको अपने इस पोस्ट में डार्क सर्कल होने के कारण बताएंगे, जिससे आपके आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल हो सकते हैं। तो, आइये जानते हैं डार्क सर्कल होने के कुछ सामान्य एवं मुख्य कारणों के बारे में।
- अगर आपकी नींद पूरी नहीं हो पा रही है तो, आपको डार्क सर्कल की समस्या उत्पन्न हो सकती है।
- ज्यादा समय लैपटॉप या मोबाइल पर बिताने से भी आपको डार्क सर्कल जैसी समस्या हो सकती है।
- कभी कभी जरूरत से ज्यादा सोने के कारण भी आपके आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल हो जाती है।
- अगर आप बहुत ज्यादा मेकअप लगाते हैं तो इससे भी डार्क सर्कल हो जाते हैं।
- शरीर में पोषक तत्वों की कमी होने के कारण कमजोरी की वजह से आँखों के नीचे काले धब्बे दिखने लगते हैं।
- डार्क सर्कल बढ़ती उम्र के साथ भी हो सकती है।
- ज्यादा समय तक बिना सनस्क्रीन लगाएं धूप में रहने के कारण भी डार्क सर्कल की समस्या हो जाती है।
- अगर आपका खानपान सही नहीं है या आप सही डाइट नहीं ले रहे हैं तो भी आपको डार्क सर्कल हो सकता है।
- अगर कोई बहुत लंबे समय से बीमार है तो उसके आंखों के नीचे काले धब्बे या डार्क सर्कल हो सकते है।
डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय
चलिए अब हम जानते हैं, डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय के बारे में, जिसके इस्तेमाल से आप अपने आखों के काले धब्बे या डार्क सर्कल को आसानी दूर कर सकते हैं, ये उपाय आप आसानी से अपने घर पर ही कर सकते हैं। तो बिना देर किए, हम आपको बताते हैं डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय।
ग्रीन टी
ग्रीन टी के इस्तेमाल से आप अपने डार्क सर्कल से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसके लिए आप सबसे पहले ग्रीन टी बैग को इस्तेमाल करने के बाद फ्रिज में ठंडा होने के लिए रख दें। जब टी बैग अच्छे से ठंडा हो जाए तो टी बैग को अपनी आंखों पर थोड़ी देर तक रखें। कुछ दिनों तक ऐसा करने से आप अपने डार्क सर्कल से आसानी से छुटकारा पा सकते हैं। इसका इस्तेमाल आप दिन या रात में कभी भी कर सकते हैं।
टमाटर का जूस लगाए
डार्क सर्कल दूर करने के लिए टमाटर बहुत ही लाभदायक होता है और साथ ही साथ त्वचा को मुलायम और कोमल भी बनाता है। इसके लिए आप एक चम्मच टमाटर के जूस में एक नींबू का रस अच्छे से मिला लें। अब आप इस मिश्रण को अपनी आंखों के नीचे, काले धब्बों पर अच्छे से लगाए। इसे 10 से 15 मिनट तक लगाए रखें फिर ठंडे पानी से धो लें। इस उपाय को दिन में एक या दो बार करने से डार्क सर्कल धीरे धीरे कम होने लगता है।
आलू का रस लगाएं
आलू का रस लगाने से भी डार्क सर्कल से आसानी से निजात पाया जा सकता है। यह डार्क सर्कल दूर करने के लिए सबसे कारगर घरेलू उपाय है। इसके लिए सबसे पहले कच्चे आलू का रस निकाल लें। अब आप थोड़ी सी रूई को लेकर आलू के रस में भिगोकर आंखों के नीचे अच्छे से लगा लें। थोड़ी देर तक आलू के रस को ऐसे ही लगे रहने दें, उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। आपको इसका असर एक हफ्ते में ही दिखने लगेगा।
बादाम का तेल लगाएं
डार्क सर्कल दूर करने के लिए बादाम का तेल बहुत उपयोगी होता है। इसके लिए आपको रात में बादाम तेल की कुछ बूंदों को लेकर आंखों के आसपास लगाए और हल्के हाथों से थोड़ी देर मसाज करें और सो जाए। सुबह उठकर आंखों को ठंडे पानी से अच्छे से धो लें। बादाम का तेल डार्क सर्कल दूर करने के साथ साथ त्वचा को सॉफ्ट और मुलायम बनाने में भी मदद करता है। बादाम के तेल को लगाने से कुछ ही दिनों में आपको असर दिखने लगेगा।
खीरा लगाएं
खीरा भी डार्क सर्कल दूर करने में मदद करता है। इसके लिए सबसे पहले आप एक खीरा को आधे घंटे के लिए फ्रिज में रख दें। जब खीरा अच्छे से ठंडा हो जाए तो खीरा के स्लाइस काटकर आंखों पर रख लें। इन स्लाइस को ऐसे ही 10 से 15 मिनट तक लगा रहने दें और फिर चेहरे को धो लें। ऐसा करने से कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल कम होने लगेंगे।
गुलाब जल लगाएं
गुलाब जल को स्किन केयर और क्लींजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। लेकिन, इसके अलावा गुलाब जल डार्क सर्कल हटाने के काम भी आता है। इसके लिए रुई को गुलाब जल में भिगोकर डार्क सर्कल पर 15 मिनट तक रखें। और फिर पानी से चेहरे को धो लें। कुछ हफ्ते तक ऐसा करने से आपका डार्क सर्कल धीरे धीरे कम होने लगेगा।
जैतून तेल लगाएं
जैतून के तेल में कई प्रकार के पोषक तत्व पाए जाते है जो हमारी त्वचा के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। जैतून के तेल को लगाने से आप डार्क सर्कल को भी दूर कर सकते हैं। इसके लिए आप रोज रात को सोने से पहले जैतून के तेल की कुछ बूंदे अपनी आंखों के आसपास अच्छे लगाए और थोड़ी देर तक मसाज करें, फिर सुबह उठकर ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल की समस्या से छुटकारा मिल जाएगा।
नारियल तेल लगाएं
नारियल के तेल में उपस्थित पौष्टिक गुण और मॉइस्चराइजर आंखों के नीचे के डार्क सर्कल को दूर करने में काफी मदद करता हैं। इसके लिए आप नारियल के तेल की कुछ बूंदों को लेकर अपनी आंखों के आसपास अच्छे से लगाएं और थोड़ी देर तक मसाज करें और सुबह ठंडे पानी से चेहरे को अच्छे से धो लें। कुछ हफ्तों में आपको असर दिखने लगेगा।
ठंडा दूध लगाएं
दूध लगाने से भी डार्क सर्कल को दूर किया जा सकता है। इसके लिए दूध को ठंडा होने के लिए फ्रिज में रख दें और जब दूध थोड़ा ठंडा हो जाए तो उसे कॉटन की मदद से आंखों के आसपास अच्छे से लगा लें और थोड़ी देर बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में डार्क सर्कल से आसानी से छुटकारा मिल जाएगा।
शहद लगाएं
शहद को आंखों के नीचे के काले धब्बों पर लगाने से डार्क सर्कल दूर हो जाता है। इसके लिए आप रोजाना एक से दो बार शहद को आंखों के नीचे लगा सकते हैं। शहद को आंखों के नीचे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। उसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपका डार्क सर्कल जल्दी हो ठीक हो जायेगा
2 thoughts on “डार्क सर्कल दूर करने के घरेलू उपाय (Dark Circles Hatane Ke Gharelu Upay)”