हम सभी को अपनी खूबसूरती से प्यार होता है। लेकिन ये खूबसूरती बनी रहे, ऐसा ब्लैकहेड्स की वजह से मुमकिन नही हो पाता है। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे, ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय के बारे में।
ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जिससे ज्यादातर लोग परेशान रहते हैं। क्योंकि सभी लोग खूबसूरत दिखना चाहते हैं और कोई भी नहीं चाहता है कि, उसके चेहरे पर किसी तरह का कोई भी दाग धब्बा हो। लेकिन जिनकी स्किन ऑयली होती है उनके चेहरे पर मुंहासे और कील यानी की ब्लैकहेड्स होना एक समस्या होती है। यह एक ऐसी समस्या है जिसके होने से आपकी खूबसूरती पर दाग लग जाता है और यह ज्यादातर चेहरे के नाक के ऊपर और नाक के आसपास नजर आते हैं जो दिखने में बहुत ही भद्दे लगते हैं। इसको चाहे आप जितना भी साफ कर लें लेकिन यह दोबारा आ ही जाते हैं।
दरअसल ब्लैकहेड्स हमारी त्वचा के रोम छिद्र ही होते हैं जो गंदगी के कारण बंद हो जाते हैं और यह ब्लैकहेड्स का रूप ले लेते हैं। ब्लैकहेड्स काले या भूरे रंग के होते हैं, जिसके कारण यह चेहरे पर दूर से ही दिखाई देने लगते हैं। ऐसे में हम आपकी मदद के लिए ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप आसानी से ब्लैकहेड्स को हटा सकते हैं। मार्केट में ब्लैकहेड्स हटाने के लिए कई तरह के क्रीम उपलब्ध है।
क्रीम का इस्तेमाल करने से अच्छा होगा की आप ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय ही अपनाएं। आज हम आपको बताएंगे कि, आप अपने किचन में मौजूद सामग्री से कैसे ब्लैकहेड्स हटा सकते हैं। इससे पहले हमने तैलीय त्वचा की देखभाल और डार्क सर्कल हटाने के घरेलू उपाय बताएं हैं, और भी इसी तरह की जानकारी के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जाए। ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय जानने से पहले जानते हैं कि, ब्लैकहेड्स क्या होता है।
Table of Contents
ब्लैकहेड्स क्या होता है
ब्लैकहेड्स एक ऐसी समस्या है जो लगभग सभी लोगों में देखने को मिलता है। इसके होने से चेहरे पर काले धब्बे जैसा दिखने लगता है। ब्लैकहेड्स की समस्या त्वचा के रोम छिद्र बंद होने के वजह से उत्पन्न होती है। वैसे तो ब्लैकहेड्स चेहरे पर कहीं भी हो सकता है, लेकिन यह हमारे चेहरे पर नाक के ऊपर और उसके आसपास के किनारे पर बहुत ही ज्यादा देखने को मिलता है। ब्लैकहेड्स दिखने में बहुत ही छोटे छोटे होते हैं, यह हल्के भूरे या काले रंग के होते हैं। जैसा कि हमने आपको बताया कि, यह काले रंग के होते हैं इसलिए इसे ब्लैकहेड्स कहते हैं।
ब्लैकहेड्स होने के कारण
ब्लैकहेड्स की समस्या ज्यादातर लोगों में पाया जाता है, लेकिन कुछ लोगों में कम और कुछ लोगों में ज्यादा देखने को मिलता है और इसके होने के बहुत सारे कारण हो सकते हैं। आज हम इन्हीं कारणों के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, जिससे ब्लैकहेड्स हो सकते हैं। तो चलिए आज हम जानते हैं, ब्लैकहेड्स होने के कुछ मुख्य कारणों के बारे में।
- आयु और हार्मोन परिवर्तन के कारण ब्लैकहेड्स की समस्या होती है।
- महिलाओं में ब्लैकहेड्स मासिक धर्म, गर्भनिरोधक गोलियां और गर्भावस्था के दौरान हार्मोन परिवर्तन के कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या होने लगती है
- बहुत ज्यादा मेकअप इस्तेमाल करने से त्वचा के रोम छिद्र बंद हो जाते हैं और ब्लैकहेड्स हो जाता है।
- अधिक नमी और तैलीय त्वचा होने के कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती हैं।
- गर्मी के मौसम में ज्यादा पसीना होने के कारण भी ब्लैकहेड्स की समस्या हो जाती है।
- अगर कोई लंबे समय से स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों से गुजर रहा है, इससे भी ब्लैकहेड्स दिखने लगते हैं।
ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय
आप चाहें जितने भी सुंदर हो, या फिर चाहें जितने भी गोरे हो लेकिन चेहरे पर एक छोटा सा दाग चेहरे की पूरी खूबसूरती को बिगाड़ देता है। इतना ही नहीं, देखने वालों की नजर बार बार उसी दाग पर जाती है, जिससे आप भी परेशान हो जाते हैं। ब्लैकहेड्स भी उन्ही दाग में से एक है, जिसके होने से चेहरे पर काला दाग जैसा हो जाता है। आज हम आपको ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताएंगे ताकि आप अपने चेहरे के अनचाहे ब्लैकहेड्स हटा सके। क्योंकि जरूरी नहीं है कि, आप ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बार बार पार्लर का ही चक्कर लगाए, और बहुत सारे पैसे खर्च करें। इसलिए हम आपको ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं, जो इस प्रकार है।
ओट्स और संतरे का छिलका
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए ओट्स और संतरे का छिलका भी बहुत कारगर होता है। इसको बनाने के लिए ओट्स, संतरे के छिलके का पाउडर और दही को आपस में मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें और ब्लैकहेड्स वाली जगह पर हल्के हाथों से रगड़े। आपको ऐसा लगभग 4 से 5 मिनट तक हाथो से चेहरे पर लगाते रहना है ताकि यह चेहरे की गहराई में जाकर गंदगी साफ कर सके और ब्लैकहेड्स की समस्या को भी दूर कर सके।
शहद और चीनी
ब्लैकहेड्स हटाने के लिए शहद और चीनी का स्क्रब एक अच्छा विकल्प होता है। इसके लिए सबसे पहले शहद और चीनी का पेस्ट तैयार कर लें। यह एक नेचुरल स्क्रब बनकर तैयार हो जाएगा। अब आप इस स्क्रब को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छे से लगाएं और उंगलियों की मदद से 2 से 3 मिनट तक हल्के हाथों से रगड़े। थोड़ी देर के लिए ऐसे ही लगे रहने दें। फिर साफ पानी से अच्छे से धो लें। ऐसे करने से आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स जल्दी ही दूर हो जाएंगे।
दूध और जायफल
दूध और जायफल का पेस्ट ऑयली स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होते हैं। अगर आपकी स्किन भी ऑयली है तो, यह घरेलू उपाय ब्लैकहेड्स हटाने के लिए सबसे अच्छा तरीका है, क्योंकि जायफल स्किन के एक्स्ट्रा ऑयल को कम करता है। इसके लिए अपनी जरूरत के अनुसार जायफल को दरदरा पीस कर उसमें थोड़ा सा दूध मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप ब्लैकहेड्स वाली जगह पर इस पेस्ट को लगा लें और थोड़ी देर तक स्क्रब करें, फिर चेहरे को धो लें। ऐसा करने से कुछ ही हफ्तों में असर दिखना शुरू हो जायेगा और ब्लैकहेड्स जल्दी खत्म हो जायेंगे।
नमक और नींबू
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए यह एक अच्छा स्क्रब होता है। नींबू चेहरे को चमकदार बनाने में मदद करता है और साथ ही साथ यह रोम छिद्र और डेड स्किन को हटाने में भी मदद करता है। इसका स्क्रब बनाने के लिए एक चम्मच नमक, आधा चम्मच नींबू का रस और एक चम्मच पानी को मिलाकर अपने ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छे से लगाते हुए हल्के हाथों से 4 से 5 मिनट तक मसाज करें। थोड़ी देर ऐसे ही रहने दें और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से अच्छे से धो लें।
हल्दी और नारियल का तेल
अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए हल्दी और नारियल के तेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए हल्दी और नारियल तेल को आपस में मिलकर एक गाड़ा लेप तैयार कर लें और उसे ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छी तरह से लगाएं और 15 से 20 मिनट के लिए ऐसे ही लगे रहने दें। फिर गुनगुने पानी से चेहरे को अच्छे से धोएं। इस उपाय को कुछ हफ्तों तक करने से आपके चेहरे के ब्लैकहेड्स की समस्या दूर हो जाएगी।
बादाम और बेसन
हम सभी ये तो जानते है कि, बादाम खाना हमारे सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि, बादाम ब्लैकहेड्स हटाने के काम भी आता है। इसे इस्तेमाल करने के लिए बादाम को दरदरा पीस लें और उसमे थोड़ा सा बेसन मिलाकर स्क्रब तैयार कर लें। अब आप इस स्क्रब को अच्छे से ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगाते हुए थोड़ी देर मालिश करें और साफ पानी से चेहरे को धो लें। इससे आपको ब्लैकहेड्स हटाने में बहुत मदद मिलेगी।
टमाटर लगाए
टमाटर हमारे त्वचा के लिए बहुत ही गुणकारी होता है और यह चेहरे के जिद्दी दाग धब्बे को दूर करने में भी काफी मदद करता है। ऐसे ही यह ब्लैकहेड्स हटाने के लिए बहुत ही कारगर होता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए टमाटर को गोल गोल काट लें। फिर चेहरे पर अच्छी तरह रगड़े, और इसे 15 से 20 मिनट तक लगा रहने दें। अब अपने चेहरे को पानी से धो लें। आप चाहें तो इस उपाय को रोज एक बार कर सकते हैं।
ग्रीन टी
ग्रीन टी का पेस्ट बनाने के लिए एक चम्मच सूखी हुई ग्रीन टी की पत्तियां ले और उसमें पानी लेकर पीस लें। जिससे यह एक गड़ा सा पेस्ट बन जाए। अब आप इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स पर अच्छे से लगाते हुए उंगलियों की मदद से मसाज करें और 4 से 5 मिनट तक लगे रहने दे और चेहरे को पानी से धो लें, कुछ ही दिनों में चेहरे के ब्लैकहेड्स दूर हो जायेंगे।
दालचीनी, नींबू और हल्दी
ब्लैकहेड्स को हटाने के लिए दालचीनी, नींबू, और हल्दी का पेस्ट लगाएं। इसके लिए आपको एक चम्मच दालचीनी का पाउडर लेकर उसमें एक चुटकी हल्दी और नींबू का रस डालकर अच्छे से मिला लें। इस पेस्ट को ब्लैकहेड्स वाली जगह पर लगा लें और 10 से 15 मिनट के लिए ऐसे ही छोड़ दें और चेहरे को धोने से पहले ब्लैकहेड्स वाली जगह को रगड़ कर स्क्रब कर लें, ताकि ब्लैकहेड्स जड़ से निकल जाए, इसका असर कुछ ही दिनों में दिख जायेगा।
कच्चा आलू लगाए
कच्चा आलू चेहरे के किसी भी तरह के दाग धब्बों को हटाने में बहुत मदद करता हैं और चेहरे को बेदाग और खूबसूरत बनाने में मदद करता है। ब्लैकहेड्स हटाने के लिए आलू को छीलकर गोल गोल काट लें। अब आप कटे हुए आलू को अपने चेहरे के ब्लैकहेड्स वाली जगह पर अच्छे से लगाकर धीरे धीरे मसाज करें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें, फिर पानी से धो लें। कुछ ही हफ्तों तक ऐसा करने से ब्लैकहेड्स की समस्या से जल्दी ही छुटकारा मिल जाएगा।
निष्कर्ष
हर कोई स्किन संबंधित समस्याओं से कभी न कभी परेशान होता ही है और इन सभी समस्याओं से जल्द से जल्द छुटकारा पाना चाहता है। इसलिए आज हमने आपको ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय के बारे में ऊपर अपने इस पोस्ट में बताया है। जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के अनचाहे ब्लैकहेड्स को आसानी से हटा सकते हैं। वैसे तो हमारे द्वारा बताए गए सभी घरेलू उपायों का कोई भी इस्तेमाल कर सकता है, लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत ज्यादा सेंसिटिव है या आपको कोई भी त्वचा संबंधित बीमारी है तो, आप डॉक्टर की सलाह जरूर लें।
हमने आपको जितने भी ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय बताए हैं, यह सभी उपाय आप आसानी कर सकते हैं। अगर इन सभी घरेलू उपायों को अपनाने के बाद भी ब्लैकहेड्स की समस्या रहती है तो, आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। हम आशा करते हैं कि, हमारा यह पोस्ट आपको पसंद आया होगा और ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल गई होगी। अगर आप ब्लैकहेड्स से संबंधित कोई भी सुझाव देना चाहते हैं या इससे संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो आप निचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं।
1 thought on “ब्लैकहेड्स हटाने के घरेलू उपाय (Blackheads Hatane Ke Gharelu Upay)”