नाखूनों की देखभाल कैसे करें (Nail Care Tips In Hindi)

हम आपको अपने इस पोस्ट में बताएंगे कि, आप अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करें जिसकी मदद से आप अपने नाखूनों को लंबा और खुबसूत बना सकते हैं।

अक्सर लोग अपने चेहरे और बालों की खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं और बात जब नाखूनों की देखभाल करने की होती है तो, लोग अक्सर इसे अनदेखा कर देते हैं। लेकिन आपको पता होना चाहिए कि, चेहरे और बालों की देखभाल के साथ साथ नाखूनों की भी देखभाल करनी उतनी ही जरूरी है। क्योंकि नाखून सिर्फ हाथों की खूबसूरती को बढ़ाने के काम ही नहीं करता है, बल्कि इससे आपकी अच्छी सेहत की भी पहचान होती है। गंदे नाखून शर्मिंदगी और खराब सेहत का कारण भी बन सकता है।

स्कूल में भी कभी न कभी आपको गंदे नाखूनों के लिए डाट पड़ी ही होगी और बड़े बुजुर्ग भी यही सिखाते हैं कि, नाखूनों को हमेशा साफ रखना चाहिए, जो की यह हमारे भलाई के लिए ही होता है। इसी के साथ साथ हम सभी यह भी जानते हैं कि, नाखून लड़कियों के हाथों की खूबसूरती में और भी चार चांद लगा देता है। लेकिन लंबे, खूबसूरत और चमकदार नाखून पाने के लिए आपको अपने नाखूनों की अच्छी तरह से देखभाल करनी बहुत जरूरी है।आपकी थोड़ी सी भी लापरवाही आपके नाखून की टूटने और नाखूनों की चमक खोने का कारण हो सकता है। 

अगर आपके नाखून बार बार टूटते हैं या फिर पीले हो गए हैं तो, ऐसे में आपको अपने नाखून की अच्छी तरह से देखभाल करने की जरूरत है। ताकि आपके नाखून मजबूत, सफेद और खूबसूरत बने रहें। ऐसे में आज हम आपको नाखूनों को खूबसूरत कैसे बनाएं और नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं। जिसकी मदद से आप अपने घर पर ही अपने नाखूनों की अच्छी तरह से देखभाल कर सकते हैं और बिना पार्लर जाए अपने नाखूनों को मनचाहा शेप अपने घर पर ही बड़े आसानी से दे सकते हैं। इससे पहले हमने फटे होंठ के घरेलू उपाय और गोरा होने के घरेलू उपाय बताए हैं और ऐसे ही और भी ब्यूटी टिप्स के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जाएं।

नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय

हम सभी जब भी कोई काम करते हैं तो, हाथ गंदे हो जाते हैं जैसे कि, बर्तन धोना, कपड़े या फिर घर की साफ सफाई करते समय नाखूनों में गंदगी आ जाती है, जिससे नाखूनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचता है और नाखून रूखे और बेजान हो जाते हैं। नाखूनों की खुबसूरती और चमक मानो कहीं खो सी जाती है। ऐसे में नाखूनों की देखभाल करना बहुत जरूरी है। इसलिए आज हम आपको नाखूनों की देखभाल कैसे करें, और नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं जिसकी मदद से आप अपने नाखूनों की अच्छे से देखभाल कर सकते हैं तो, आइए जानते हैं नाखूनों की देखभाल कैसे करें और नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय।

नमक के पानी से नाखूनों की सफाई करें

अगर आप सोच रहें हैं कि, आप अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करें, तो इसके लिए आपको नमक के पानी से अपने नाखूनों की सफाई करने की जरूरत है। क्योंकि नमक का पानी नाखूनों को मजबूत बनाने का काम करता है, इसके इस्तेमाल के लिए आप 1 लीटर पानी में 4 से 5 चम्मच नमक को डालकर अच्छे से मिला लें और इस नमक वाले पानी में अपने हाथों को 15 मिनट तक भिगोकर रखें। अब आप अपने हाथों को अच्छे से सुखाकर ग्लिसरीन लगा ले।

नाखूनों को समय समय पर काटते रहें

जैसे आप बालो को समय समय पर काटते रहते हैं, ठीक वैसे ही नाखूनों को भी समय समय पर काटते रहना चाहिए। अगर आप नाखूनों को सही समय पर नहीं काटते हैं तो, आपके नाखून छोटे बड़े और बहुत ही खराब दिखने लगते हैं और आपके हाथों की सुंदरता भी कम हो जाती है, आपको चाहिए कि अपने नाखूनों को समय समय पर काटते रहें।

हाथों को अच्छी तरह धोयें

अगर आप अपने नाखूनों की देखभाल अच्छे तरीके से करना चाहतें हैं तो, आप अपने हाथों को समय समय पर धोते रहें। ऐसा करने से नाखूनों के अन्दर गंदगी और बैक्टीरिया नहीं पनपते हैं और नाखूनों में ताजगी और चमक भी बनी रहती है। अगर आप अपने हाथो को धोने के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करते हैं तो, यह आपके नाखूनों के लिए और भी फायदेमंद होगा। ध्यान रखें, पानी ज्यादा गरम नही होना चाहिए, वर्ना आपके हाथों को नुकसान पहुंचा सकता है।

नाखूनों को मॉइस्चराइज करें

अगर आप सोच रहें हैं कि, आप अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करें तो, ऐसे में आपको चाहिए कि, आप अपने नाखूनों को मॉइस्चराइज करते रहें क्योंकि रूखापन न सिर्फ त्वचा के लिए हानिकारक होता है बल्कि यह आपके नाखूनों को भी नुकसान पहुंचाता है। नाखून बहुत ही नाजुक होते हैं और आसानी से बार बार टूटते रहते है। ऐसे में नाखूनों को मजबूत बनाने के लिए मॉइस्चराइज की जरूर होती है। मॉइस्चराइज को लेकर आप अपने हाथो के साथ साथ नाखूनों पर भी अच्छे से लगाएं। यह तरीका आपके नाखूनों को मजबूत, चमकदार और स्वस्थ बनाएं रखने में मदद करता है।

लोकल नेलपेंट का इस्तेमाल ना करें 

अगर आप चाहतें हैं कि, आपके नाखूनों की खूबसूरती और चमक हमेशा बनी रहे तो, आपको किसी अच्छी क्वालिटी का ही नेलपेंट अपने नाखूनों पर लगाना चाहिए। वैसे भी बाजार में कई तरह के लोकल और सस्ते नेलपेंट आसानी से मिल जाते हैं, लेकिन इस तरह के नेलपेंट आपके नाखूनों को नुकसान पहुंचा सकता हैं जिससे नाखून सख्त और कमजोर हो जाते हैं और बार बार नाखून टूटने लगतें हैं। इसलिए आप अपने नाखूनों पर किसी अच्छी क्वालिटी का ही नेलपेंट लगाएं, क्योंकि इससे आपके नाखूनों को किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचाता है।

गुलाबजाल और ग्लिसरीन का इस्तेमाल करें

गुलाबजल और ग्लिसरीन के इस्तेमाल से आप अपने नाखूनों की  खूबसूरती को बढ़ा सकतें हैं। इसके लिए गुलबजल और ग्लिसरीन को आपस में बराबर मात्रा में मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को रूई की मदद से अपने नाखूनों पर अच्छी से लगाते हुए थोड़ी देर तक स्क्रब करें और छोड़ दें। थोड़ी देर बाद साफ पानी से अपने हाथों को धो लें।

जिलैटीन का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने नाखूनों को लंबा बनाएं रखना चाहते हैं तो, आप अपने नाखूनों पर जिलैटीन का इस्तेमाल कर सकतें हैं। जिलैटीन इस्तेमाल करने से नाखून बहुत तेजी से बढ़ने लगता है। इसका इस्तेमाल आप अपने नाखूनों पर नेलपेंट लगाने से पहले एक बेस की तरह कर सकतें हैं। ऐसा करने से नाखून लम्बा और मजबूत बनता है।

नाखूनों को बढ़ाने के लिए ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करें

अगर आपको लंबे नाखून रखना पसंद है तो, आपको अपने नाखूनों पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। नाखूनों पर ऑलिव ऑयल रात को सोने से पहले अच्छे से लगाकर रात भर के लिए छोड़ दे या फिर ऑलिव ऑयल में एक विटमिन ‘ई’ कैप्सूल को मिलाकर लगाएं, ऐसा आप हफ्ते में 2 बार जरूर करें, आपको खुद असर दिखने लगेगा।

नेलपेंट को हटाने के लिए नेलपेंट रिमूवर का इस्तेमाल करें

बहुत सारे लोग अपने नेलपेंट हटाने के लिए किसी नुकीली वस्तु के इस्तेमाल से खरोचने लगते हैं, ऐसा करने से नाखूनों को बहुत नुकसान पहुंचता है और नाखूनों की परत कमजोर हो जाती है, जिससे नाखून टूटने लगते हैं। अगर आपने अपने नाखूनों पर नेलपेंट लगाया है और नेलपेंट हटाना चाहतें हैं तो, आप इस बात का जरूर ध्यान रखें कि, नेलपेंट हटाने के लिए नेलपेंट रिमूवर का ही इस्तेमाल करें। इसे इस्तेमाल करने से नाखूनों को कोई नुकसान नहीं पहुंचा है।

नींबू का इस्तेमाल करें

हम सभी जानते हैं कि, नींबू हमारे अच्छी सेहत और त्वचा के लिए कितनी फायदेमंद होती है। ठीक वैसे ही यह हमारे नाखूनों के लिए भी बहुत उपयोगी होता है। आप जब भी नींबू का इस्तेमाल करें तो, नींबू के छिलके को ना फेंके, बल्कि छिलके को अपने नाखूनों के लिए इस्तेमाल करें। आप नींबू के छिलके को लेकर अपने नाखूनों पर थोड़ी देर रगड़े और जब वह सुख जाएं तो, हाथ को अच्छी तरह से धो कर साफ कर लें। 

निष्कर्ष 

खूबसूरत और चमकदार नाखून आपके हाथों की सुंदरता को और भी बढ़ा देते है, लेकिन नाखूनों की देखभाल करनी थोड़ी सी मुस्किल होती है। अगर आप भी अपने नाखूनों की देखभाल कैसे करें, इसे सोचकर परेशान हैं तो, ऐसे में हमने आपको नाखूनों की देखभाल कैसे करें और नाखूनों की देखभाल के घरेलू उपाय के बारे में ऊपर अपने इस पोस्ट में बताया है, ताकि आप इसके इस्तेमाल से अपने नाखूनों को चमकदार और मजबूत बना सकें।

हमने आपको अपने इस पोस्ट में जितने भी नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय बताएं हैं वह सभी उपाय आप बिना पार्लर जाएं आसानी से घर पर ही कर सकतें हैं। हम आपसे यह उम्मीद करतें हैं कि, हमारे द्वारा बताएं गए नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय, आपको जरूर पसंद आयेगा और नाखूनों से सम्बन्धित सभी जानकारियां भी मिल गई होगी। ऐसे में अगर आप नाखूनों की देखभाल कैसे करें और नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो, नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment