माइक्रोवेव ओवन को कैसे साफ करें

अगर आप सोच रहे हैं और जानना चाहते हैं की माइक्रोवेव ओवन को कैसे साफ करें (How To Clean Microwave Oven In Hindi), तो इस पोस्ट को पूरा पढ़ें, दिए गए टिप्स से आप आसानी से कर पाएंगे अपने माइक्रोवेव ओवन की सफाई।

आपके घर पर जब भी कोई पार्टी या त्यौहार होता है तो आपको बहुत सारा खाना बनाना पड़ता है। फटाफट खाना गरम करना हो या खाना बनाना हो तो माइक्रोवेव ओवन इस काम में आपकी बहुत ही मदद करता है। ऐसे में माइक्रोवेव ओवन की सफाई करना बहुत जरूरी होता है। लेकिन इसे आप बाकी बर्तनों की तरह नहीं साफ कर सकतें हैं। क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक उपकरण होता है, इसे साफ करते समय थोड़ा सा ध्यान देना पड़ता है। आप माइक्रोवेव ओवन को सिर्फ पानी से साफ नहीं कर सकतें हैं, इसको साफ करना थोड़ा सा मुश्किल होता है। क्योंकि माइक्रोवेव ओवन को बंद कर के खाना को अन्दर पकाया जाता है, जिससे माइक्रोवेव ओवन के अंदर तेल और दाग धब्बे लग जाते हैं जो आसानी से नहीं निकलते हैं। यहाँ हम आपको बताएँगे की माइक्रोवेव ओवन को कैसे साफ करें।

माइक्रोवेव ओवन को साफ करने के तरीके

हम सबके घर में माइक्रोवेव ओवन होता ही है और इसका रोज इस्तेमाल भी होता है। इसलिए यह बहुत जल्दी गंदा हो जाता है। अगर आप इसे अनदेखा कर देंगे तो कुछ समय बाद आपका माइक्रोवेव ओवन बदबू करने लगेगा और हो सकता है कि खराब भी हो जाए। इसलिए आप अगर सोच रहें हैं कि आप अपने माइक्रोवेव ओवन कैसे साफ करें तो नीचे दिए गए तरीकों का प्रयोग कर के आप अपने माइक्रोवेव ओवन को आसानी से साफ कर सकतें हैं।

इमली के पानी का इस्तेमाल करें

आप अपने माइक्रोवेव ओवन में इस्तेमाल किए गए बर्तनों को अगर साफ करना चाहतें हैं तो आप इमली को पानी में डालकर अच्छे से उबाल लें। बर्तन को गरम इमली के पानी में डूबा कर कुछ देर के लिए छोड़ दें, फिर साफ़ पानी से धूल लें। अब आप देखेंगे कि आपका वर्तन बिल्कुल साफ और चमकने भी लगता है।

साबुन के पानी का इस्तेमाल करें

आप जब भी अपने माइक्रोवेव ओवन को साफ करें तो आप एक ब्रश को लेकर साबुन के पानी में डुबो कर अपने माइक्रोवेव अवन को अंदर से अच्छे से साफ करें। इससे छुपे हुए दाग-धब्बे अच्छे से साफ हो जायेंगे। अब आप अपने माइक्रोवेव ओवन का ढक्कन खोल कर छोड़ दें। ऐसा करने से आपके माइक्रोवेव से आने वाली बदबू निकल जाएगी।

बेकिंग सोडा और नींबू का इस्तेमाल करें

आप एक स्प्रे के बोतल में बेकिंग सोडा, नींबू और पानी अच्छे से मिलाकर भर लें। अब आप स्प्रे से अपने माइक्रोवेव ओवन के अंदर अच्छे से छिड़क दें और 3 से 4 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप एक साफ कपड़े से माइक्रोवेव के अंदर अच्छे से सफाई करें। इससे आपके माइक्रोवेव की गंदगी और चिकनाई दोनों साफ हो जाएगी।

सिरके का इस्तेमाल करें

सिरके के इस्तेमाल से भी आप अपने माइक्रोवेव ओवन की अच्छे से सफाई कर सकतें हैं। इसके लिए आप पानी में सिरके के कुछ बूंदों को डालकर अच्छे से मिलाये और इसमें एक साफ कपड़ा डालकर माइक्रोवेव ओवन के अंदर अच्छे से लगाएं, कुछ ही देर में माइक्रोवेव ओवन की गंदगी साफ हो जाएगी और तेल का निशान नहीं रहेगा। सिरका से चिपचिपाहट भी खत्म हो जाती है और आपका माइक्रोवेव ओवन बिल्कुल साफ हो जाएगा।

पुदीने की पत्तियों का इस्तेमाल करें

अगर आप माइक्रोवेव से कोई ग्रिल निकाले बिना साफ करना चाहतें हैं तो आपको माइक्रोवेव ओवन को साफ करने के लिए एक बर्तन में पुदीने के पत्ते को रख लें। अब इसे माइक्रोवेव ओवन में रखकर इसे चालू करके 5 से 10 मिनट के लिए छोड़ दें। अब पुदीने से भरे हुए बर्तन को माइक्रोवेव में ही 1 घंटे के लिए छोड़ दें, फिर साफ़ कपडे से माइक्रोवेव को ठीक से पोंछ लें। आपका माइक्रोवेव ओवन महकने लगेगा और बदबू निकल जाएगी।

संतरे के छिलके का इस्तेमाल करें

संतरा सिर्फ खाने के काम ही नहीं आता बल्कि इसके छिलके से आप अपने माइक्रोवेव ओवन को भी साफ कर सकतें हैं। इसको इस्तेमाल करने के लिए आप संतरे के छिलके को एक कप पानी में डुबो दें। माइक्रोवेव ओवन को चालू करके संतरे के छिलके से भरे हुए कप को 9 से 10 मिनट के लिए माइक्रोवेव ओवन में छोड़ दें, उसके बाद आप उसमें से कप को बाहर निकाल लें। अब आप माइक्रोवेव ओवन को किसी सूखे हुए साफ कपड़े से अच्छे से पोंछ लें।

FAQs (माइक्रोवेव ओवन के सफाई से सम्बंधित पूछे जाने प्रश्न)

यहां पर माइक्रोवेव ओवन की सफाई के संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न हैं। जो लोग हमेशा पूछना चाहतें हैं। हम आपको उन्हीं प्रश्नों का उत्तर नीचे बताने जा रहें हैं, जिसकी मदद से आपको अपने प्रश्नों का उत्तर आसानी से मिल सकता है। हमे उम्मीद है कि, ये प्रश्न और उत्तर आप सबके लिए भी उपयोगी होगा, इसलिए आप इन प्रश्नों को ध्यान से पढ़ें।

माइक्रोवेव ओवन को साफ करते समय किन बातों का ध्यान रखें?

माइक्रोवेव ओवन को साफ करते समय ध्यान रखें कि उसमें पानी ना जाए। क्योंकि यह एक इलेक्ट्रिक उपकरण है। इसमें पानी जाने से आपका माइक्रोवेव ओवन खराब हो सकता है। इसलिए आप अपने माइक्रोवेव ओवन को किसी साफ कपड़े की मदद से ही साफ करें। सफाई करने से पहले प्लग को निकल लें।

माइक्रोवेव ओवन को कैसे साफ करें कि उसकी चिकनाई और बदबू निकल जाए?

माइक्रोवेव ओवन को इस्तेमाल करने के बाद उसमें बनाये गए खाने का तेल, दाग और बदबू रह जाता है। इन सबको साफ करने का तरीका हमने आपको ऊपर बताया है आप जाकर वहां से पढ़ सकतें हैं।

माइक्रोवेव ओवन को साफ़ सुथरा रखने के लिए क्या करें?

पहली बात तो यह है की आप अपने माइक्रोवेव ओवन को साफ़ सुथरे जगह पर ही रखें, इसके अलावा जब आप माइक्रोवेव ओवन का इस्तेमाल ना कर रहें हो तो इसे ठीक से ढक कर रखें, इससे बाहर की धुल अंदर नहीं जाएगी।

निष्कर्ष (Conclusion)

वैसे तो हम सभी अपने माइक्रोवेव ओवन की सफाई करतें हैं, लेकिन फिर भी हम माइक्रोवेव ओवन की सफाई को लेकर परेशान रहतें हैं कि हम अपने माइक्रोवेव ओवन की सफाई कैसे करें। लेकिन अब आपको ज्यादा सोचने की जरूरत नहीं है। क्योंकि हमने आपके लिए माइक्रोवेव ओवन की सफाई से सम्बन्धित सभी जानकारियां ऊपर बताई हैं, जिसके इस्तेमाल से आप अपने माइक्रोवेव ओवन को अच्छे से साफ सफाई कर सकतें हैं। हमें उम्मीद है कि हमारा ये पोस्ट आपके माइक्रोवेव ओवन की साफ सफाई में मदत करेगा। आपके पास कोई सुझाव है या फिर आप हमसे कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो निचे कमेंट्स में पूछ सकतें हैं। इस पोस्ट को आप अपने दोस्तों के साथ भी साझा करें।

Leave a Comment