गोरा होने के घरेलू उपाय (Gore Hone Ke Tarike)

अगर आप अपने चेहरे के कालेपन से परेशान हैं और उससे छुटकारा पाने के घरेलू उपाय जानना चाहता है तो ऐसे में आज हम आपकी मदद के लिए गोरा होने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

हर किसी कि यही चाहत होती है कि वह सबसे खूबसूरत और गोरा दिखें और उसके चेहरे की चमक हमेशा बनी रहे। लेकिन, बहुत सारे लोग ऐसे होते हैं जिनका चेहरा सांवला या फिर काला होता है, जिससे उनकी खूबसूरती कहीं खो सी जाती है। वैसे भी अक्सर देखा जाता हैं कि गर्मियां आते ही लोगों की त्वचा काली और चिपचिपी होने लगती है। इसका कारण है बहुत अधिक धूप, धूल और प्रदूषण वाला वातावरण का होना, जिससे चेहरे की चमक फीकी पड़ जाती है और चेहरा काला हो जाता है।

अगर आप चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करें, यह जानना चाहते हैं तो, आप चेहरे के कालेपन को दूर करने के घरेलू उपाय अपना सकते हैं। इससे आपको कुछ ही दिनों में बहुत अधिक फर्क दिखना शुरू हो जायेगा। इसलिए आज हम अपने इस पोस्ट में आपकी मदद के लिए गोरा होने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे, जिसकी मदद से आप अपने चेहरे के कालेपन को दूर कर सकते हैं और अपने चेहरे को गोरा और सुंदर बना सकते हैं। 

कई बार ऐसा देखा गया है कि, लोग अपने चेहरे के कालेपन के वजह से काफी परेशान रहने लगते हैं और धीरे धीरे उनका आत्मविश्वास भी खोने लगता है। जिसके कारण वह किसी शादी या पार्टी में जाने से भी कतराने लगते हैं और वह ज्यादा से ज्यादा समय अपने घर में ही बिताने लगते हैं और कई तरह के क्रीम और उपाय को अपनाते हैं, लेकिन कोई भी फायदा नही होता है। अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि, हम आपको गोरा होने के घरेलू उपाय के बारे में बताएंगे। जिससे आप अपने चेहरे के कालेपन को आसानी से दूर कर सकते हैं। इससे पहले हमने ब्लैकहेड्स ठीक करने के घरेलू उपाय, और नाखूनों की देखभाल करने के घरेलू उपाय बताएं हैं। ऐसे ही और भी ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए आप हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जाए।

गोरा होने के घरेलू उपाय

किसी के चेहरे की बनावट चाहें जितनी भी सुंदर क्यों न हो, लेकिन अगर उसका रंग थोड़ा सा सांवला या काला होता है तो, उसकी खूबसूरती का कोई मतलब नहीं बनता है। क्योंकि उसकी खूबसूरती उसके काले रंग से कम हो जाती है। ऐसे में अगर आपका चेहरा भी काला है और आप गोरा होना चाहते हैं तो आप हमारे द्वारा बताए गए, गोरा होने के घरेलू उपाय को जरूर अपनाकर देखें, आपको जरूर फायदा होगा।

चंदन

चंदन त्वचा की रंगत निखारने का काम करता है। इसके अलावा यह त्वचा की एलर्जी और पिंपल को भी हटाने का काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच चंदन पाउडर में एक चम्मच टमाटर और नींबू का रस मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छी तरह से लगा लें और जब यह पेस्ट सुख जाए तो उसे ठंडे पानी से चेहरे को धो लें। आप इसका इस्तेमाल दिन में एक बार जरूर करें।

टमाटर 

टमाटर का रस चेहरे पर लगाने से चेहरे के दाग, धब्बे ठीक हो जाते हैं और साथ ही साथ यह त्वचा की रंगत को भी निखारने का काम करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक चम्मच टमाटर का रस लें और उसमें दो से तीन बूंद नींबू के रस को अच्छे से मिला लें। अब आप इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर आप अपने चेहरे को पानी से धो ले। इसका रोज इस्तेमाल करें।

केसर और दूध

अगर आप चाहते हैं कि, आपका चेहरा गोरा हो जाए तो, आप केसर और दूध का इस्तेमाल करें। इसका पेस्ट बनाने के लिए केसर के कुछ रेशे को दो चम्मच दूध में डालकर थोड़े देर के लिए छोड़ दें। अब आप इसमें आधा चम्मच चंदन पाउडर को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें। फिर आप इस पेस्ट को पूरे चेहरे पर फेस पैक की तरह अच्छे से लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें और चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें।

आलू

आलू के इस्तेमाल से आप अपने चेहरे को गोरा कर सकते हैं। इसका इस्तेमाल करने के लिए आप एक आलू को लेकर टुकड़ों में काट ले और कटे हुए टुकड़ों को चेहरे पर मालिश करते हुए अच्छे से लगाकर 15 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप अपने चेहरे को ठंडे पानी से अच्छे से धो कर साफ कर लें। आप इसका इस्तेमाल दिन में एक या दो बार कर सकते हैं। आलू चेहरे के कालेपन को दूर करता है और त्वचा की रंगत को निखारता है।

दही 

दही के फेस पैक को चेहरे पर लगाने से कुछ ही दिनों में चेहरा गोरा होने लगता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए दही में थोड़ी सी हल्दी पाउडर को अच्छे से मिला लें और इस पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप अपने चेहरे को गुनगुने पानी से मसाज करते हुए अच्छे से धो लें। 

आप चाहे तो, दही और बेसन का उबटन बनाकर पूरे शरीर पर भी लगा सकते हैं। इसको नहाने के थोड़ी देर पहले लगाकर नहा ले। ध्यान रखें, नहाते समय साबुन का इस्तेमाल न करें।

मसूर दाल

अगर आप गोरा होने के घरेलू उपाय ढूंढ रहे हैं तो, मसूर दाल गोरा होने का सबसे अच्छा उपाय है। इसके लिए मसूर दाल को लेकर बारीक पीस लें। अब आप इसमें थोड़ा सा शहद और दही मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आप इसे अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब पेस्ट हल्का सा सुख जाए तो, उसे अपने हाथों से मसाज करे और फिर चेहरे को गुनगुने पानी से धो लें। इसे हफ्ते में कम से कम 3 या 4 बार जरूर करें।

चावल का आटा

अगर आप गोरा होना चाहते हैं तो, चावल के आटे का फेस पैक आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। क्योंकि यह चेहरे को गोरा करने में काफी हद तक मदद करता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए 2 चम्मच चावल के आटे में 2 चम्मच दूध और 1 चम्मच शहद को मिलाकर एक मिश्रण तैयार कर लें। इस मिश्रण को आप अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाते हुए मसाज करें और 15 से 20 मिनट के लिए छोड़ दें। फिर आप चेहरे को ठंडे पानी से अच्छी तरह से धो लें। 

बेसन 

बेसन चेहरे की खूबसूरती बनाए रखने में काफी मदद करता है। इतना ही नहीं यह गोरा होने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए सबसे पहले 2 चम्मच बेसन में थोड़ी सी हल्दी पाउडर और दूध की मलाई मिलाकर एक गाड़ा सा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छी तरह से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। जब यह पेस्ट सुख जाएं तो, आप ठंडे पानी से अपने चेहरे को धो लें। आप इस पेस्ट का रोजाना इस्तेमाल करें। 

हल्दी

जैसा की हम सभी जानते ही हैं कि, हल्दी बहुत ही गुणकारी होता है। इसका इस्तेमाल करने से चेहरे का कालापन दूर होता है और धीरे धीरे चेहरा भी गोरा होने लगता है। इतना ही नहीं हल्दी चेहरे के पिंपल को भी दूर करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए एक छोटी चम्मच हल्दी में 2 छोटी चम्मच नींबू के रस को मिलाकर एक लेप बना लें। अब आप इस लेप को अपने चेहरे पर लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें और चेहरे को पानी से धो लें।

नींबू

नींबू को लगाने से चेहरे का कालापन दूर होता है और चेहरे में चमक आती है। इसको लगाने के लिए एक चम्मच नींबू के रस को लेकर उसमें एक चम्मच खीरा का रस और एक चुटकी हल्दी को आपस में मिलाकर इसका लेप बना लें। अब आप इस लेप को अपने चेहरे और गर्दन पर अच्छे से लगाकर थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। फिर आप अपने चेहरे को धो लें। आप इस पेस्ट को रोज लगा सकते हैं। ऐसा करने से आपको कुछ ही दिनों में फर्क दिखने लगेगा।

मुल्तानी मिट्टी

मुल्तानी मिट्टी चेहरे को गोरा करने का सबसे अच्छा घरेलू उपाय है। यह त्वचा की मृत कोशिकाओं को हटाकर चेहरे में चमक बनाए रखती है। इतना ही नहीं, यह त्वचा को ग्लोइंग बनाने में भी मदद करता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में 3 चम्मच गुलाब जल मिलाकर इसका पेस्ट तैयार कर लें। अब आप पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। फिर अपने चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।

संतरे का छिलका

संतरा खाना लगभग सभी को पसंद होता है। लेकिन आप संतरा खाने के साथ साथ उसके छिलके को गोरा होने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं। यह गोरा होने के घरेलू उपाय में से एक है। इसके लिए आप संतरे के छिलके को धूप में सुखा लें और इसका पाउडर बना लें। अब आप अपनी जरूरत के हिसाब से संतरे के छिलके के पाउडर को ले और उसमे गुलाब जल मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें और इसे सूखने के लिए छोड़ दे। अब आप इसको चेहरे से निकलने के लिए अपने हाथ में पानी लगा कर उंगलियों की मदद से चेहरे को स्क्रब करते हुए निकालेंऔर पानी से चेहरे को धो लें।

केला

केला हमारे स्वास्थ्य के लिए बहुत ही लाभदायक होता है। इसके सेवन से पाचन तंत्र भी अच्छा रहता है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि, केला गोरा होने में भी मदद करता है। यह सबसे आसान गोरा होने के घरेलू उपाय में से एक है। इसके लिए आप एक पके केले को लेकर अच्छे से मसल ले। उसके बाद उसमें थोड़ी सी दूध की मलाई और हल्दी मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर 10 से 15 मिनट तक लगाते हुए मसाज करे और थोड़ी देर के लिए छोड़ दे। उसके बाद पानी से चेहरे को धो लें। ऐसा करने से चेहरा गोरा होने के साथ बेदाग भी हो जायेगा।

पपीता

पपीता खाने में जितना टेस्टी होता है उतना ही सेहत के फायदेमंद भी होता है। इतना ही नहीं आप पपीता की मदद से अपने चेहरे की रंगत को निखार सकते हैं। इसके लिए एक कच्चे पपीते को लेकर अच्छे से बारीक पीस लें और पेस्ट बना लें। अब आप पपीते के पेस्ट को अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से लगा लें और कुछ देर के लिए छोड़ दे। फिर पानी से चेहरे को धो लें। यह चेहरे की रंगत निखारने के अलावा पिंपल को भी ठीक करने में मदद करता है।

बादाम, दूध और चंदन

बादाम भी चेहरे को गोरा करने में मदद करता है। इसके लिए 4 से 5 बादाम को कच्चे दूध में डालकर छोड़ दे, जब तक की बादाम अच्छे से फूल न जाए। जब बादाम अच्छे से फूल जाए तो, उसे अच्छे से पीस लें और उसमे थोड़ा सा चंदन का पाउडर और हल्दी पाउडर को मिलाकर पेस्ट बना लें। अब आए इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगा लें और थोड़ी देर लगा रहने दें। फिर आप पानी से चेहरे को धो लें। इसका इस्तेमाल आप दिन में एक बार करे।

निष्कर्ष

कौन नही चाहता है कि, वह गोरा और सबसे खूबसूरत दिखे। लेकिन ऐसा संभव नहीं होता है। ऐसे में लोग अपने चेहरे के कालेपन को लेकर परेशान हो जाते हैं और चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करें, इसी के बारे में सोचने लगते हैं और लोग कई बार तो गोरा होने वाले क्रीम का इस्तेमाल भी करने लगते हैं। वैसे भी आजकल मार्केट में गोरा होने के कई सारे क्रीम आसानी से बाजार में मिल रहे हैं। लेकिन यह क्रीम आपके चेहरे के लिए हानिकारक हो सकता है। हम आपको इसकी सलाह नही देते हैं, इसलिए हमने गोरा होने के कुछ घरेलू उपाय बताएं हैं।

ऐसे में अगर आप अपने चेहरे के कालेपन को कैसे दूर करें, यह सोच रहे हैं तो, हमने आपकी मदद के लिए गोरा होने के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां ऊपर अपने इस पोस्ट में बताई है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के कालेपन को दूर करके गोरा हो सकते हैं। हम आशा करते हैं कि, आपको हमारे द्वारा बताए गए गोरा होने के घरेलू उपाय से चेहरे के कालेपन को दूर करने में मदद मिलेगी। अगर आप गोरा होने के घरेलू उपाय से संबंधित कोई सुझाव या फिर कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो आप नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

1 thought on “गोरा होने के घरेलू उपाय (Gore Hone Ke Tarike)”

Leave a Comment