बालों को दें परमानेंट सेटिंग

जानिए कैसे बालों को दें परमानेंट सेटिंग। अगर आप लम्बे समय के लिए बालों को स्टाइलिश और ट्रेंडी लुक देना चाहती हैं तो परमानेंट हेयर सेटिंग (Permanent Hair Setting) अच्छा आप्शन है।

आज के जमाने मे हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है, और इसके लिए अलग अलग तरह की हेयरस्टाइल भी बनवाते है। आपका हेयरस्टाइल आपकी खूबसूरती में चार चाँद लगा देता है। आप अपने बालों के स्टाइल को लेकर कितने परेशान होते हैं और अपने बालों को स्टाइलिश बनाने के लिए हेयर ड्रायर, हेयर स्ट्रेटनर, रोलर, जेल और न जाने किस किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल करते हैं। मगर बालों के स्टाइल करवाने में बहुत ही समय लगता है। अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल लंबे समय तक किसी खाश शेप में बने रहें तो आपको अपने बालों को परमानेंट सेटिंग करवाना चाहिए, ये प्रक्रिया बहुत ही सरल और सुरक्षित होता है और आपके बालों को कोई नुकसान नही होता है। इससे आप अपने बालों को अपने पसन्द के हिसाब के सेट करवा सकते है। तो चलिए जानते हैं की आप कैसे अपने बालों को दें परमानेंट सेटिंग।

परमानेंट सेटिंग क्या है?

परमानेंट सेटिंग बालों को लंबे समय तक एक ही शेप में रखने की तकनीकि को कहते हैं, जिससे आप अपने बालों को अपने पसन्द के हिसाब से लम्बे समय तक के लिए सेट करवा सकते हैं। अगर आप चाहे तो कर्ली बालों को स्ट्रेट या फिर स्ट्रेट बालों को कर्ली शेप दे सकते हैं और आप अपने बालों को कुछ समय तक एक ही शेप में आसानी से रख सकते हैं। इससे आपको अपने बालो के स्टाइल को बार बार बदलने की जरूरत भी नही होती है।

बालों के परमानेंट सेटिंग से पहले किन बातों का ध्यान रखें

अगर आप अपने बालों को परमानेंट सेटिंग करवाने के बारे में सोच रहे हैं तो इससे पहले आपको कुछ बातों का ध्यान रखना बहुत ही जरूरी है, जिससे आपके बालों में सेटिंग करने में मदत होगी।

  • अगर आप अपने बालों को परमानेंट सेटिंग करवाना चाहते हैं तो आप किसी एक्सपर्ट के पास ही करवाये, जिसे इसके बारे में सारी जानकारियां अच्छे से पता हो। आप अपने बालों की सेटिंग किसी अच्छे सेंटर या पार्लर में ही करवाएं और पैसे को लेकर कोई समझौता ना करें वरना आपके बाल खराब हो सकते हैं।
  • अगर आपके बालों के झड़ने, रूसी और गंजेपन की समस्याएं हैं तो आप एक्सपर्ट को जरूर बताएं और एक्सपर्ट की सलाह लें । इसके बाद ही बालों की सेटिंग कराये।
  • आप ध्यान रखे कि आपके बालों में इस्तेमाल किये जाने वाला प्रोडक्ट की क्वालिटी अच्छी हो।

बालों को पर्मानेंट सेटिंग कैसे दें

बालों की परमानेंट सेटिंग में सबसे पहले बालों की खास साफ सफाई पर ध्यान दिया जाता है, जिससे बालो कि सही सेटिंग हो सके। आपको ऊपर दी गई बालों के परमानेंट सेटिंग कराने से पहले रखने वाली बातों का भी ध्यान रखना होता है।

  • सबसे पहले बालो में तेल लगा कर अच्छे से मालिस किया जाता है, और उसके बाद शैम्पु से बालों को अच्छे से धो दिया जाता है, इससे आपके बाल पूरी तरह से साफ़ और मुलायम हो जाते हैं।
  • बालों को ठीक से सुखाने के लिए हेयर ड्रायर का प्रयोग करते हैं इसके इस्तेमाल से बाल ठीक से सूख जाते हैं और आपके बाल बिल्कुल सीधे हो जाते हैं। बालों को सीधा करने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का भी प्रयोग होता है।
  • फिर बालों में लोशन लगाकर 3-4 मिनट तक छोड़ दिया जाता है और उसके बाद आपके बालों को स्टाइल दिया जाता है। आप अपने बालों को अपने मन पसंद की स्टाइल और सेटिंग करवा सकते हैं।
  • दोबारा बालों को प्रेस करके केमिकल लोशन लगाया जाता है, और आपके बालों को नौरीशिंग ट्रीटमेंट दिया जाता है। जिससे आपके बाल मजबूत होते हैं और सेटिंग लम्बे समय तक बनी रहती है।

बालों के परमानेंट सेटिंग के बाद किन बातों का ध्यान रखें

बालों को परमानेंट सेटिंग कराने के बाद अपने बालों को अच्छे से साफ कर लें इसके लिए आप किसी अच्छे ब्रांड के शैंपू का प्रयोग करें। अगर आपने बालो की परमानेंट सेटिंग करवाई है, तो आपको अपने बालों को थोड़ा ध्यान देना होता है, जिससे आपके बालों की सेटिंग लम्बे समय तक बनी रहे और आपके बालों को कोई नुकसान ना हो।

  • अगर आपके बाल टूटने या फिर बालों से सम्बंधित कोई और समस्या हो रहा है, तो आपको किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए वरना आपके बालों को नुकसान पहुँच सकता है।
  • अपने बालों की देखभाल जैसे कि बालों को धोना, कन्डीशनिग आदि एक्सपर्ट के बताये गए शैम्पु और कंडीशनर के प्रयोग से ही करें। किसी प्रकार की दुविधा हो तो अपने हेयर एक्सपर्ट से जरूर बात करें।
  • आप अपने बालों में नियमित रूप से एक्सपर्ट के सलाह के अनुसार तेल की अच्छे से मालिश करें। हर 15 दिन में एक बार हेयर स्पा जरूर कराएं। आप चाहें तो घर पर भी हेयर स्पा कर सकते हैं

FAQs (बालों के परमानेंट सेटिंग से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

यहां अक्सर पूछे जाने वाले परमानेंट सेटिंग से सम्बंधित प्रश्न है। हम आप सबकी सहायता के लिए इन प्रश्नो का उत्तर नीचे बताने जा रहे हैं जिसकी सहायता से आप सबको अपने प्रश्नो का उत्तर मिल जऐगा।आप इन प्रश्नो को ध्यान से पढ़े।

क्या बालों का परमानेंट सेटिंग अपने घर पर कर सकते हैं?

अगर आप अपने बालों को अच्छे से परमानेंट सेटिंग करवाना चाहते हैं तो आपको किसी अच्छे पार्लर (सेंटर) में ही जाकर अपने बालों को सेटिंग करवाएं। क्योंकि पार्लर में बालों के एक्सपर्ट होते हैं। अगर अपने घर पर सेटिंग करते हैं तो हो सकता है की आपके बाल खराब हो जाये। लेकिन अगर आप एक्सपर्ट हैं तो आप बालों की सेटिंग अपने घर पर कर सकते हैं।

बालों को परमानेंट सेटिंग कराने में कितना समय लगता है?

बालों की परमानेंट सेटिंग का समय बालों की लंबाई और हेयरस्टाइल पर निर्भर करता है, अगर छोटे बाल हैं तो उसके लिए लम्बे बालों की तुलना में कम समय लगता है। लेकिन इसके बाद भी सेटिंग आपके हेयरस्टाइल के ऊपर निर्भर करता है की आपको अपने बालों को कैसा लुक देने है।

क्या बालों में परमानेंट सेटिंग कराने से बालों को नुकसान पहुंचता है?

वैसे तो बालों को परमानेंट सेटिंग कराने से कोई नुकसान नही होता है, लेकिन आप ध्यान रखें कि इसके लिए आपको अच्छे पार्लर में ही बालों की सेटिंग करानी चाहिए, जहाँ पर बालो के जानकार हों। अगर आप किसी भी पार्लर में जाकर बिना सोचे समझे अपने बालों की सेटिंग कराते हैं तो आपके बाल खराब हो सकते हैं।

बालों में परमानेंट सेटिंग कितने समय तक रहता है?

परमानेंट हेयर सेटिंग 6 से 8 महीने तक रहता है, क्योंकि इसके बाद आपके नये बाल उगने शुरू हो जाते हैं जिसकी वजह से आपके बालों की सेटिंग खराब होने लगता है, अगर आप चाहे तो दोबारा बालो की सेटिंग करा सकते हैं।

कर्ली बालों की सेटिंग कैसे होती है?

कर्ली बालों की परमानेंट सेटिंग स्ट्रेट बालों की तुलना में थोड़ा सा मुश्किल होता है, क्योंकि कर्ली बालों को 2 से 3 बार सेट करना पड़ता है। अगर आपके बाल ज्यादा कर्ल हैं तो इसको सेट करने में 4 से 5 घण्टे लग सकते हैं।

Leave a Comment