चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय (Home Remedies To Remove Facial Hair)

अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहें बालों को लेकर बहुत परेशान हैं और इससे छुटकारा पाना चाहते हैं तो आज हम आपकी परेशानी को दूर करने के लिए चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय बताने जा रहे हैं।

लोग खूबसूरती को बनाएं रखने के लिए क्या कुछ नहीं करते हैं लेकिन फिर भी चेहरे पर कुछ न कुछ निकल ही जाता है। ऐसी ही एक समस्या है, चेहरे पर अनचाहें बालों का होना, जो किसी के भी चेहरे की खूबसूरती को खराब कर देती है। वैसे तो शरीर के हर हिस्से पर छोटे बड़े बाल तो होते ही हैं, लेकिन जब किसी लड़की या महिला के चेहरे पर बाल निकलते हैं तो, परेशानी बढ़ जाती हैं, क्योंकि महिलाओं के चेहरे पर बाल बिलकुल भी अच्छे नहीं लगते हैं। अनचाहें बाल अक्सर ठोड़ी, होंठ और माथा पर निकलते हैं, जो दूर से ही बहुत भद्दे दिखाई देते हैं। जिसके कारण चेहरे की सुंदरता खराब होने लगती है।

आजकल हर कोई खूबसूरत दिखना चाहता है लेकिन चेहरे के अनचाहें बालों के कारण ऐसा संभव नहीं हो पाता है और लोग अनचाहें बालों से परेशान होकर तरह तरह के ट्रिटमेंट, जैसे कि ब्लीच, क्रीम, शेविंग या फिर थ्रेडिंग कराने लगते हैं ताकि वह अपने चेहरे के अनचाहें बालों से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकें। लेकिन बहुत सारे लोग दर्द होने से बचने के कारण इन तरीकों को नहीं अपनाते हैं और चेहरे के अनचाहें बालों को कैसे हटाएं या चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय जानना चाहते हैं, ताकि वह बिना दर्द के अपने चेहरे के अनचाहें बालों को आसानी से हटा सकें।

ऐसे में अगर आप बिना दर्द के अपने चेहरे के अनचाहें बालों को हटाना चाहते हैं तो सबसे अच्छा है कि, आप चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए घरेलू उपाय को अपनाकर एक बार जरूर देखें। इससे आपको किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं होगा। अगर आप अपने अनचाहें बालों को लेकर परेशान हैं तो, आज हम आपको अपने इस पोस्ट में चेहरे के अनचाहें बालों को कैसे हटाएं और अनचाहे बालों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में बताने जा रहें है। जिसके इस्तेमाल से आप अपने चेहरे के अनचाहें बालों को घर पर ही बिना दर्द के आसानी से हटा सकतें है। इससे पहले हमने आपको कोहनी और घुटने को निखारने के घरेलू उपाय और नाखुनों की देखभाल कैसे करें इसके बारे में बताया है। आप और भी इसी तरह के ब्यूटी टिप्स की जानकारी के लिए हमारे ब्यूटी केटेगरी पर जाएं।

चेहरे से अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय

किसी को भी अपने चेहरे पर अनचाहें बालों का होना पसंद नहीं होता हैं, क्योंकि चेहरे पर अनचाहें बाल होने से चेहरे की खूबसूरती खराब हो जाती है और लोग चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के बारे में सोचने लगते हैं ताकि वो अपने चेहरे के अनचाहें बालों से जल्द से जल्द छुटकारा पा सकें तो, फिर देर किस बार कि, आइए जानतें हैं चेहरे के अनचाहें बालों को कैसे हटाएं और चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय के बारे में।

हल्दी और कच्चा पपीता इस्तेमाल करें

चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय के लिए आप हल्दी और कच्चे पपीते का इस्तेमाल कर सकतें हैं। ये घरेलू उपाय ना सिर्फ अनचाहें बालों को हटाने का काम करता है, बल्कि यह त्वचा को ग्लोइंग भी बनाता है। इसका पेस्ट बनाने के लिए कच्चे पपीते का एक बड़ा टुकड़ा लेकर पेस्ट बना लें और उसमे आधा चम्मच हल्दी और 3 से 4 चम्मच एलोवेरा जेल आपस में अच्छे से मिलाकर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20 मिनट के लिए छोड़ दें। अब आप इसे बालों की विपरीत दिशा में धीरे से निकालना शुरू करें और हल्के गुनगुने पानी से चेहरे को धो लें, ऐसा आप हफ्ते में 1 बार करें।

संतरा और नींबू का छिलका इस्तेमाल करें

अगर आप अपने चेहरे के अनचाहें बालों को कैसे हटाएं ऐसा सोच रहें हैं तो ऐसे में संतरा और नींबू का छिलका आपके लिए बहुत उपयोगी रहेगा। इसका फेस मास्क बनाने के लिए संतरा और नींबू के छिलके को धूप में सुखाकर बारीक पीसकर पाउडर बना लें। अब आप 1 चम्मच पिसे हुए पाउडर में थोड़ा सा ऑलिव ऑयल मिलाकर एक गाढ़ा पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब आप इस पेस्ट को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से 5 से 6 मिनट तक मसाज करें, फिर चेहरे को धो लें। ऐसा हफ्ते में 1 से 2 बार जरूर करें, आपको खुद ही फर्क देखने को मिलेगा।

आलू, शहद और नींबू का इस्तेमाल करें

इस फेस मास्क को बनाने के लिए आलू को आधा काटकर बारीक पीस लें। अब इसमें 1 चम्मच शहद और नींबू के कुछ बूंद को आपस में मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें। इस मिश्रण को आप अपने चेहरे के अनचाहें बालों पर अच्छे से लगा लें। जब यह पेस्ट सुख जाएं तो, इसे हल्के हाथों से बालों के विपरीत दिशा में रगड़ते हुए निकालें। इससे आपके चेहरे के अनचाहें बाल निकलने के साथ साथ चेहरे की चमक भी बढ़ जाती है।

जौ का आटा और दूध का इस्तेमाल करें

जौ का आटा और दूध चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपायों में से एक अच्छा विकल्प है। इतना ही नहीं यह त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाता है। इसका इस्तेमाल करने के लिए 1 बड़ा चम्मच जौ का आटा लेकर उसमे थोड़ा सा दूध और नींबू के रस को मिलाकर एक पेस्ट तैयार कर लें। फिर आप इस पेस्ट को अपने चेहरे पर अच्छे से लगाकर 20 से 25 मिनट तक के सूखने के लिए छोड़ दें, फिर चेहरे को हल्के गुनगुने पानी से धो लें।

मसूर की दाल का इस्तेमाल करें

अगर आप अपने चेहरे के अनचाहें बालों को हटाना चाहतें हैं और चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए घरेलू उपाय अपनाना चाहतें हैं तो, मसूर दाल का पेस्ट आपके लिए सबसे अच्छा रहेगा। पेस्ट बनाने के लिए थोड़ी सी मसूर दाल को रात भर के लिए भिगोकर छोड़ दें। फिर इसका बारीक पेस्ट बनाकर तैयार कर लें। अब इसमें नींबू का रस, शहद और आलू के रस को अच्छे से मिलाकर अपने चेहरे पर लगाकर सूखने के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद इसे हल्के हाथों से मसाज करते हुए निकालें। फिर चेहरे को अच्छे से धो लें। इसे हफ्ते में 2 बार लगाएं।

FAQs ( चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय से संबन्धित प्रश्न)

यहां पर चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित पूछे जाने वाले प्रश्न हैं जो लोग अक्सर हमसे पूछना चाहतें हैं। ऐसे में हम आपको उन्हीं प्रश्नों के उत्तर नीचे बताने जा रहें हैं, जिससे आपको काफी हद तह मदद मिलेगी। हमारे द्वारा बताएं गए सभी प्रश्न और उत्तर आप सबके लिए उपयोगी होंगे, इसलिए आप इन प्रश्नों को जरूर पढ़ें।

क्या घरेलू उपाय चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने में कारगर होते हैं?

जी हां, घरेलू उपाय चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने में कारगर होते हैं। हमने आपको जितने भी चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय बताएं हैं उनको अगर आप हमारे द्वारा बताए गए तरीके के हिसाब से इस्तेमाल करतें हैं तो आपको इसका फायदा जरूर देखने को मिलेगा।

क्या चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए ट्रिटमेंट करना सही है?

अगर आपके चेहरे पर बहुत हल्के और पतले अनचाहें बाल उगतें हैं तो, आप घरेलू उपाय कर सकतें हैं, लेकिन अगर अनचाहें बाल थोड़े ज्यादे और मोटे निकलते हैं तो आपको ट्रिटमेंट की जरूरत है, या फिर डॉक्टर से संपर्क करें।

क्या चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए कच्चा पपीता उपयोगी होता है?

जी हां, कच्चा पपीता चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने में बहुत उपयोगी होता है। कच्चे पपीते के इस्तेमाल से ना सिर्फ चेहरे के अनचाहें बालों से छुटकारा मिलता है। बल्कि यह त्वचा को खूबसूरत और चमकदार भी बनाता हैं। हमने ऊपर अपने इस पोस्ट में पपीता को इस्तेमाल करने के घरेलू उपाय बताएं है।

निष्कर्ष

खूबसूरत और निखरी त्वचा पाने के लिए अधिकतर महिलाएं पार्लर का सहारा लेती हैं। ऐसे ही चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए भी महिलाएं पार्लर में जाकर ब्लीच, वैक्सिंग और थ्रेडिंग का सहारा लेती हैं। लेकिन कई बार ये तरीके दर्द का कारण भी बन जाते हैं। ऐसे में चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय काम आतें हैं इससे चेहरे पर किसी तरह का कोई भी नुकसान नहीं पहुंचता हैं।

अगर आप भी अपने चेहरे के अनचाहें बालों से परेशान हैं और चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के लिए घरेलू उपाय ठूंठ रहें हैं तो, ऐसे में हमने आपके चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय अपने इस पोस्ट में ऊपर बताएं है। ताकि आप इसकी मदद से अनचाहें बालों से आसानी से छुटकारा पा सकें। हम आशा करते हैं कि हमारे इस पोस्ट की मदद से आपको अपने चेहरे से अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित सभी जानकारियां मिल गईं होंगी। अगर आप चेहरे के अनचाहें बालों को हटाने के घरेलू उपाय से संबंधित कोई प्रश्न पूछना चाहतें हैं तो कमेंट्स बॉक्स में पूछ सकतें हैं।

Leave a Comment