Hair Spa बालों को स्वस्थ, मजबूत और चमकदार बनाने का एक आसान तरीका है। जानें हेयर स्पा क्या है और इसके फायदे, घर पर कैसे करें हेयर स्पा।
आज कल की भाग दौड़ वाली जिंदगी में हमें इतना वक़्त नहीं मिल पता की हम अपने बालों का ठीक से ख्याल रख पाएं। धुल, प्रदूषण और केमिकल युक्त शैम्पू हमारे बालों को रूखा और बेजान बना देते हैं। बालों का ठीक से ध्यान न रखने के कारण आपके बालों को काफी छति हो सकती है। अगर आपको महसूस हो की आपके बाल अत्यधिक रूखे, तैलीय या बेजान हो गए हैं तो आपको हेयर स्पा करानी चाहिए। हेयर स्पा एक ऐसा ट्रीटमेंट हैं जो आप घर पर भी कर सकते हैं और इसमें आपको ज्यादा पैसे खर्च करने की भी जरुरत नहीं पड़ती। हेयर स्पा से आप अपने बालों की सभी समस्याओं को ठीक कर के अपने बालों को नयी जिंदगी दे सकते हैं।
अगर आप शहरों में रहते हैं तो आपको नियमित रूप से हेयर स्पा कराते रहनी चाहिए जिस से आप के बाल, पोलुशन से होने वाले बालों के नुक्सान से बचे रहें। इसके अलावा हेयर ड्रायर व कैमिकल प्रोडक्ट्स वगैरह रोजाना इस्तेमाल करने से बाल खराब हो जाते हैं, जिसमें बालों का पतला होना, उनका दो मुंह का होना व बेजान होना मुख्य है। हेयर स्पा में स्काल्प ट्रीटमेंट, डैंड्रफ ट्रीटमेंट, तैलीय बालों का ट्रीटमेंट, रिबाइंडिंग एवं अन्य सभी तरह के बालों का उपचार किया जाता है, जिसकी मदत से आप अपने बालों की सभी समस्याओं से छुटकारा पा सकते हैं।
Table of Contents
हेयर स्पा क्या है (What is Hair Spa in Hindi)
हेयर स्पा बालों में किया जाने वाला एक खास तरह का ट्रीटमेंट है। इसमें कई तरह के हेयर क्रीम, मसाज और हेयर स्पा मशीन का प्रयोग किया जाता है। हेयर स्पा करने से पहले आपके बालों की जाँच होती है और आपके बालों के टेक्सचर के अनुसार हेयर स्पा क्रीम का चुनाव किया जाता है। इसके अलावां अगर आपके बालों में किसी खास तरह की समस्या है तो उस समस्या को ठीक करने के लिए उपयुक्त क्रीम का चुनाव और खास तरह का ट्रीटमेंट किया जाता है।
हेयर स्पा के फायदे (Hair Spa Ke Fayde In Hindi)
- छतिग्रस्त बालों का उपचार – हेयर स्पा से आपके बालों की अच्छी तरह से सफाई हो जाती है, जिससे आपके बाल साफ़ और मुलायम हो जाते हैं और पोलुशन से छतिग्रस्त हुए बालों का उपचार हो जाता है।
- हेयर स्पा से बढ़ते हैं बाल – अगर आप लम्बे बाल रखने के शौक़ीन हैं या फिर आपके बाल तेजी से नहीं बढ़ते हैं तो हेयर स्पा इसमें भी कारगर साबित होता है। हेयर स्पा से आपके बाल तेजी से बढ़ते हैं।
- हेयर फॉल में लाभदायक – हेयर स्पा आपके बालों को मजबूत बनाता है, जिससे बालों के झड़ने और गंजेपन की समस्याओं का भी सामाधान होता है। अगर आपके बाल गिर रहें हो तो, हेयर स्पा जरूर कराएं।
- डैंड्रफ से छुटकारा – बालों का डैंड्रफ (रुसी) एक सामान्य समस्या होती है जो हर किसी को कभी ना कभी होती ही है। हेयर स्पा आपके स्काल्प को साफ़ करके आपको डैंड्रफ की समस्या से भी छुटकारा दिलाता है।
- सूखे बालों के लिए लाभदायक – नियमित हेयर स्पा से आपके बालों और स्काल्प की ठीक तरह से कंडीशनिंग हो जाती है, जिससे आपके सूखे बालों में जान आ जाती है और आपके बाल मुलायम हो जाते हैं।
- तैलीय बालों के लिए लाभदायक – नियमित हेयर स्पा आपके सिर में तेल के स्राव को सामान्य बनाकर तेल के स्तर को नियंत्रित करता है जिससे आपको तैलीय बालों की समस्या से छुटकारा मिल जाता है।
- बाल मुलायम होते हैं और प्राकृतिक चमक आती है – नियमित रूप से हेयर स्पा करने से आपके बाल मुलायम हो जाते हैं और उनमे प्राकृतिक चमक आती है और ये चमक लम्बे समय तक बनी भी रहती है।
- रक्त के प्रवाह के लिए लाभदायक – नियमित हेयर स्पा आपके सिर में रक्त के प्रवाह (blood circulation) को तेज करता है जिससे आपके बालों के फायदे के अलावां आपका दिमाग भी तेज होता है।
- हेयर स्पा से मिलती है तनाव से राहत – इस भाग दौड़ की जिंदगी में हेयर स्पा के दौरान किया जाने वाला मसाज आपको तनाव (daily stress) से भी राहत दिलाता है और आपको अच्छी नींद आने में भी मदतगार होता है।
- स्वस्थ बालों के विकास में लाभदायक – यद्यपि हेयर स्पा करने में कुछ ही वक़्त लगता है किन्तु इसका असर लम्बे वक़्त के लिए होता है और इस तरह यह आपके स्वस्थ बालों के विकास में भी लाभदायक होता है।
घर पर कैसे करें हेयर स्पा (Hair Spa At Home In Hindi)
हेयर स्पा ना सिर्फ आपके बालों की साफ़ सफाई और मसाज करता है बल्किं ये आपके बालों को पोषड दे कर आपके बालों को मजबूत बनता है। बहुत लोग सोचते हैं की हेयर स्पा के लिए उनको स्पा सेंटर या ब्यूटी पार्लर ही जाना पड़ता है, लेकिन ऐसा नहीं है, अगर आप चाहें तो घर पर ही अपने बालों को स्पा ट्रीटमेंट दे सकते हैं। इस पोस्ट में हम आपको सभी जानकारी देंगे और बताएँगे की घर पर कैसे करें हेयर स्पा, आपको पार्लर जाने की कोई जरुरत नहीं पड़ेगी।
हेयर स्पा में मुख्यतः 5 चरण होते हैं – हेयर आयल, मसाज, शैम्पू, कंडीशनर और हेयर मास्क। इन सभी स्टेप्स को आप घर पर ही आसानी से कर सकते हैं, तो चलिए देखते हैं की घर पर कैसे करें हेयर स्पा।
हेयर स्पा करने का तरीका (Hair Spa Karne Ki Vidhi In Hindi)
- सिर को अच्छे से मसाज करें – घर में हेयर स्पा करते समय सबसे पहले आप अपने सिर को अच्छे से मसाज करें। इसके लिए आप नारियल के तेल का इस्तेमाल कर सकते हैं। मसाज करते समय ध्यान रखें की तेल, बालों की जड़ों तक जाये। अच्छी तरह मसाज करने से आपके सिर में रक्त का प्रवाह तेज हो जाता है।
- बालों को अच्छे से भाप दें – बालों को भाप देने से तेल के पौस्टिक तत्व आपके बालों की गहराई तक जाते हैं जिससे आप के बाल मजबूत होते हैं। बालों को भाप देने के लिए आप एक तौलिये को गरम पानी में भिगो लें और फिर तौलिये को अच्छी तरह से निचोड़ के बालों के ऊपर 5-10 मिनट तक लपेट कर रखें।
- बालों को अच्छी तरह से शैम्पू से धो लें – बालों को मसाज और भाप देने के बाद अपने बालों को अच्छी तरह से शैम्पू से धो लें, इस से आपके बाल ठीक से साफ़ हो जाते हैं। इसके लिए आप आयुर्वेदिक शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं। बालों को ठन्डे या सामान्य पानी से ही धोएं, गरम पानी से आपके बालों के जड़ों को नुकसान हो सकता है।
- शैम्पू के बाद कंडीशनर जरूर लगाएं – शैम्पू आपके बालों की सफाई करता है लेकिन यह आपके बालों को रूखा बना देता है। अतः शैम्पू के बाद कंडीशनर का प्रयोग करना चाहिए। हेयर कंडीशनर (hair conditioner) के प्रयोग से आपके बाल सॉफ्ट और मुलायम हो जाते हैं। इसके बाद बालों को फिर अच्छे से धो लें।
- हेयर मास्क का प्रयोग करें – यह हेयर स्पा का आखिरी और सबसे महत्वपूर्ण चरण है। हेयर मास्क (hair mask) आपको बाजार में आसानी से मिल जायेंगे। आप अपने बालों के अनुसार हेयर मास्क का चयन करें। हेयर मास्क को आप 15-20 मिनट तक अपने बालों में लगाए रखें, फिर अच्छे से ठन्डे पानी से अपने बालों को साफ़ कर लें।
1 thought on “हेयर स्पा क्या है, इसके फायदे, घर पर कैसे करें हेयर स्पा”