लम्बे बालों की देखभाल कैसे करें

लंबे बाल देखने में बहुत खुबसूरत लगते हैं लेकिन उनकी देखभाल करना उतना ही मुश्किल होता है। लंबे बालों की देखभाल करना बहुत ही आवश्यक होता है, अगर इनकी देखभाल अच्छे तरीके से नहीं की जाए तो बाल खराब हो सकते हैं जैसे कि बालों का झड़ना, बालों का टूटना,बालो का रूखापन, सफेद होना आदि समस्याएं होने लगते हैं, जिस को ठीक करना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

इसलिए लंबे बालों को अच्छे से ध्यान रखना बहुत जरूरी है। अगर आप अपने लंबे बालों को चमकदार और सुंदर बनाये रखना चाहते हैं तो ये कोई मुश्किल काम नही है। बस आप को अपने बालों को सही तरीके से देखरेख करने की जरूरत हैं जिससे आप के बाल और भी घने, लंबे और मुलायम बने रह सकते है। आपको लम्बे बालों के देखभाल की सभी जानकारी इस पोस्ट में दी जाएगी।

अगर आप भी अपने लंबे बालों की देखभाल को लेकर बहुत परेशान हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नही है। यहां पर हमने आप के लम्बें बालों की देखभाल करने के लिए कुछ उपाय और टिप्स बताएं है, जिनका प्रयोग करके आप अपने लंबे बालों की देखभाल ठीक से कर पाएंगे, पुरे पोस्ट को ध्यान से पढ़ें।

Table of Contents

लम्बें बालों की देखभाल के टिप्स

अगर आप भी सोच रहें हैं कि अपने लंबे बालों की देखभाल कैसे करें तो आपको यहां पर सभी जानकारी दी जाएगी। नीचे दिए गए टिप्स और जानकारी का प्रयोग कर के आप अपने लंबे बालों का खयाल ठीक से रख पाएंगे जिस से आपके बाल और लंबे और घने बने रहेंगे।

1. सोते समय बालों को अच्छे से बांधना चाहिए

अगर आप अपने बालों को घना और मुलायम बनाये रखना चाहते हैं तो आप रात को सोने से पहले अपने बालों को अच्छे से बांध ले जिससे आपके बाल ना हीं टूटेंगे और ना ही उलझेंगे और आप अपने लंबे बालों कि झड़ने की समस्याओ से भी छुटकारा पा लेंगे आप सुबह उठने के बाद अपने बालों को खोले और उंगलियों के सहारे अपने बालों को ठीक करे। ऐसा करने से आप के बाल नही टूटेंगे।

2. मोटे कंघी का प्रयोग करें

बालों की टूटने की समस्याओं का एक कारण यह भी होता है कि आप किस प्रकार के कंघी का प्रयोग करते हैं। इसलिए आपको सही कंघी का चुनाव करना भी आवश्यक होता है, लंबे बालों के लिए हमेशा मोटे दांत वाले कंघी का प्रयोग करना चाहिए, क्योंकि अगर आप पतले कंघी का प्रयोग करते हैं तो आपके बाल बहुत ज्यादा टूटते है। इस लिए आप हमेशा याद रखे कि उलझे हुए बालों को सुलझाने के लिए मोटे दांतों वाली कंघी का ही प्रयोग करे।

3. धूप में निकलते समय स्कार्प या हैट का प्रयोग करे

बाहर निकलते समय आप अपने बालों का विशेष ध्यान रखें अगर आप अपने घर से बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने साथ हमेशा स्कार्प या हैट लेकर निकले क्योंकि तेज धूप और धूल के कारण आप के बाल खराब हो सकते है।इसलिए आप जब भी घर से बाहर निकले तो इन बातों का ध्यान रखे, ये आप के बालों के लिए बहुत जरूरी है।अगर आप के बालों में मिट्टी या फिर धूप लगती हैं तो आप के बालों की चमक खो जाती है और इतने ही नही आप के बाल झड़ने भी सुरु हो जाएंगे।

4. बालों में शैंपू का प्रयोग करें

लंबे बालों की देखभाल करने के लिए शैम्पु करना सबसे जरूरी होता है, इसलिए आपको अपने बालो के लिए सबसे अच्छे शैंपू का ही प्रयोग करना चाहिए। शैंपू करते समय आपको थोड़ी सी सावधानी भी बरतनी चाहिए। सबसे पहले आप अपने बालों को पानी से धो लें उसके बाद शैंपू लगाएं। इससे शैंपू बालों के जड़ो तक जाता हैं और बाल ठीक से साफ होता है। आप अपने बालों में कंडीशनर का इस्तेमाल जरूर करें इससे बाल मुलायम रहते है।

5. बालों में तेल लगाएं

लंबे बालों के लिए तेल लगाना बहुत ही आवश्यक होता है, इससे बाल और भी घने और मजबूत हो जाते हैं। आप अपने बालो को हफ्ते में एक से दो बार तेल से मालिश करें, तेल मालिश करते समय आप यह ध्यान रखें कि तेल जड़ों तक पहुंचना चाहिए इससे जड़ मजबूत होता हैं और तेल मालिश करने के कुछ समय के बाद बालों को अच्छे से शैम्पु करे। अगर आप चाहे तो रात को सोने से पहले अपने बालों में अच्छे से तेल की मालिश कर ले। फिर सुबह बाल को अच्छे से धो ले इससे आप के बाल मजबूत और घने होते है।

6. हेयर ड्रायर का प्रयोग करें

ठंड के मौसम में बाल धोने के बाद आप हेयर ड्रायर का प्रयोग कर सकते हैं लंबे बालों को सूखने में बहुत वक्त लगता है। जिससे आप के सेहत पर भी असर पड़ सकता है। इस लिए आप हेयर ड्रायर का प्रयोग कर सकते है।इसके प्रयोग से आप के बाल जल्दी सुख जाते हैंऔर आप की सेहत पर कोई बुरा असर भी नही पड़ता है। अगर आप को कही जाना है तो आप गीले बालों में जाना पसन्द नही करेंगी इस लिए आप हेयर ड्रायर के प्रयोग से बालों को जल्दी सुखा सकती है लेकिन आप जितना हो सके प्राकृतिक हवा में ही बालों को सुखाये।

7. बालों को समय समय ट्रिम कराये

आपको अपने बालों को सही समय पर ट्रिम कराना भी जरूरी होता है, ट्रिम कराने से आप के खराब बाल निकल जाते है। ट्रिम करने से आपके बाल और तेजी से बढ़ते हैं, इसलिये अगर आप के बाल छोटे हैं और आप उन्हें बड़ा करना चाहते हैं तो आप अपने बालों को नियमित रूप से ट्रिम कराते रहें। बालों को ट्रिम करने से आप दोमुहे बालों की समस्या से भी छुटकारा पा सकते हैं। आप को अपने बालों को महीने में एक बार ट्रिम जरूर करना चाहिए।

8. हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग करें

आप अपने लंबे बालों को अलग अलग तरीके से बांधना चाहते हैं, लेकिन लंबे बालो को बनाना थोड़ा सा मुश्किल होता है, इसलिए आप अपने बालों को बनाने के लिए हेयर स्ट्रेटनर का प्रयोग कर सकते हैं। इसके प्रयोग से आप लम्बे बालो को अलग अलग तरीको से बना सकते हैं और आप हेयर स्ट्रेटनर की मदत से अपने बालो को स्ट्रेट भी कर सकते है, ये हेयर स्टाइल हर किसी पे अच्छी लगती हैं और इसको बनाना भी बहुत ही आसान होता है। हेयर स्ट्रेटनर के प्रयोग से आप अपने बाल को खुद ही बना सकते हैं, आप को किसी की मदत की जरूरत नही पड़ेगी।

FAQs (अक्सर बालों से सम्बंधित पूछे जाने वाले प्रश्न)

यहां कुछ अक्सर पूछे जाने वाले लंबे बालों से संबंधित प्रश्न हैं, जो अधिकांश लोग पूछते हैं। हमने आपको और हमारे सभी दूसरे लोगों की मदद करने के लिए इन सवालों का उत्तर यहां दिए हैं। हमें उम्मीद है कि ये प्रश्न और उत्तर आप के लिए भी उपयोगी होंगे, अतः इन्हें ध्यान से पढ़ें।

क्या ज्यादा शैंपू करने से बाल खराब हो जाते हैं?

वैसे तो बालों के लिए शैंपू करना बहुत ही जरूरी होता है इससे बाल साफ होते हैं और मुलायम बने रहते हैं। आप चाहें तो केमिकल रहित आयुर्वेदिक शैम्पू का प्रयोग कर सकते हैं। आप को रोज शैम्पु करने की जरूरत नही, हप्ते में एक या दो बार ही शैम्पु और कंडीशनर का प्रयोग करें।

क्या लंबे बालों को ट्रिम कराना जरूरी होता है?

हाँ, बाल को ट्रिम कराना बहुत ही जरूरी होता है क्योंकि ट्रिम कराने से बाल और लंबे और घने होते हैं। बालों को ट्रिम करने से दोमुहे बालों से भी आपको छुटकारा मिलेगा। अगर आपके बाल छोटे भी हैं तो ट्रिम करने से आपके बाल तेजी से बढ़ेंगे। आप महीने में एक बार बाल ट्रिम कर सकते हैं।

क्या हेयर ड्रायर बालों के लिए नुकसानदायक होता है?

वैसे तो हेयर ड्रायर बालों को सुखाने के लिए प्रयोग किया जाता है और इससे बालों को कोई नुकसान नहीं होता है। फिर भी जहां तक हो सके अपने बालों को प्राकृतिक हवा में ही सुखाएं। अपने बालों को सुखाने के लिए आप हेयर ड्रायर से भी आप ठंडे हवा का प्रयोग कर सकते हैं।

बालों को धोने से पहले कितनी देर तक तेल लगा कर रखना चाहिए?

अगर आपको बाल धुलना है तो बालों में अच्छे से तेल की मालिश कर ले और आप अपने बाल को ऐसे ही छोड़ दे फिर कुछ देर बाद अच्छे से दो ले। आप चाहें तो बालों में तेल एक दिन पहले भी लगा के छोड़ सकते हैं, इस से आपके बालों को तेल का पूरा पोषड मिलेगा और आपके बाल मुलायम होंगे।

क्या हेयर जेल बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं?

केमिकल युक्त हेयर जेल जिसमे केमिकल्स मिले होते हैं वो बालों को नुकसान पहुंचा सकते हैं। जहां तक हो सके आप अपने बालों को स्टाइल करने के लिए केमीकल रहित हेयर जेल का प्रयोग करें। हमेशा अपने बालों में हेयर जेल नही लगाना चाहिए, कभी कभी के प्रयोग से कुछ नुकसान नहीं होगा।

निष्कर्ष

वैसे तो हम सभी अपने लम्बे और खूबसूरत बाल चाहते हैं लेकिन लंबे बालों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल होता है। हमारे पास खुद के लिए वक्त ही नही मिल पाता हैं की हम अपने बालों के लिए कुछ करें, लेकिन हमारे बताये गए टिप्स का प्रयोग कर के आप अपने बालों को घर बैठे ही लंबे, खूबसूरत और चमकदार बनाये रख सकते हैं। अगर आप भी चाहते हैं लंबे, घने और चमकदार बाल तो ऊपर दिए गए टिप्स का उपयोग करें और अपने बालों को लम्बा बनाये रखे। शायद इनमे से कुछ टिप्स आपके लिए उपयोगी ना हों, तो आप उन्हें छोड़ भी सकते है।

1 thought on “लम्बे बालों की देखभाल कैसे करें”

Leave a Comment