अगर आपको भी मस्कारा लगाने में परेशानी होती है तो आज हम अपने इस पोस्ट में मस्कारा लगाने का सही तरीका बताने जा रहे हैं जिसके इस्तेमाल से आप आसानी से मस्कारा लगा सकती हैं।
किसी के चेहरे को खूबसूरत बनाने में उसकी आंखों का एक अहम रोल होता है। अगर आंखों पर अच्छी तरह से मेकअप किया गया हो तो पूरा चेहरा ही सुंदर दिखने लगता है। आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए सिर्फ काजल और आई शैडो लगाना ही काफी नहीं होता है इसके लिए मस्करा भी इस्तेमाल किया जाता है, जिसके बारे में हम इस पोस्ट में बात करेंगे।
मस्कारा के इस्तेमाल से आंखों की पलके काली और घनी दिखती है जो आंखों को और भी आकर्षक बनाता है, लेकिन इसके लिए सही तरीके से मस्कारा लगाना आना चाहिए, क्योंकि अगर आपको सही तरीके से मस्करा लगाना नही आता है तो यह आपके पूरे मेकअप को बेकार कर देता है।
इसलिए आज हम आपकी मदद के लिए अपने इस पोस्ट में बताएंगे कि आप अपने पलको को घना, काला और बड़ा दिखने के लिए मस्करा कैसे लगाए और साथ ही साथ मस्करा लगाने का सही तरीका भी बताने जा रहे हैं। इसके अलावा हम मस्कारा से संबंधित सावधानियां और कुछ टिप्स के बारे में भी बताएंगे।
इससे पहले हमने आपकी मदद के लिए अपने एक दूसरे पोस्ट में काजल लगाने का सही तरीका और बिना मेकअप सुंदर दिखने के उपाय के बारे में बताया है, आप उन पोस्ट को भी पढ़ सकते हैं। ऐसे ही और भी ब्यूटी टिप्स से संबंधित जानकारियों के लिए आप हमारे ब्यूटी कैटेगरी पर जाएं।
Table of Contents
मस्कारा लगाने का सही तरीका (How to Apply Mascara in Hindi)
मस्कारा को हमेशा आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के बाद ही लगाया जाता है। ऐसे में मस्करा लगाते समय थोड़ी सी भी चूक आपके सारे मेकअप को खराब कर देता है। ऐसे में जरूरी है कि आपको मस्कारा लगाने के सही तरीके के बारे में पता हो, ताकि मस्कारा लगाते समय कोई भी गड़बड़ न हो।
ऐसे में आज हम आपकी मदद के लिए अपने पोस्ट में मस्कारा लगाने का सही तरीका और इसी के साथ कुछ जरूरी टिप्स भी बताने जा रहे हैं इसके इस्तेमाल से आप मस्करा को आसानी से इस्तेमाल का सकती हैं और अपनी आंखों को और भी खूबसूरत बना सकती हैं।
मस्कारा लगाने से पहले अपनी आंखों को तैयार करें
मस्करा लगाने का सही तरीका है कि सबसे पहले आप अपनी आंखों पर किए जाने वाले अन्य मेकअप को पूरा कर लें। क्योंकि आंखों का पूरा मेकअप हो जाने के सबसे आखिरी में मस्कारा लगाना सही होता है। ऐसे में मस्करा को लगाने से पहले आंखों को तैयार करना पड़ता है, तो आइए जानते है कि मस्करा लगाने से पहले आंखों को कैसे तैयार करें।
प्राइमर लगाएं
मस्करा लगाने से पहले आंखों को तैयार करना बहुत जरूरी होता है। यह मस्करा लगाने का सही तरीका है, इसके लिए आप अपने चेहरे को अच्छी तरह से साफ कर लें। फिर आप अपनी आंखों पर हल्का सा मॉइस्चराइजर लगाकर प्राइमर का इस्तेमाल करें। क्योंकि प्राइमर के इस्तेमाल से मेकअप लंबे समय तक टिका रहता है। इतना ही नहीं, इसके इस्तेमाल से आंखों पर किए जाने वाला मेकअप उभर कर आता है।
आई शैडो लगाएं
प्राइमर लगाने के बाद अब बारी आती है आईशैडो लगाने कि, इसके लिए आप अपनी पसंद का कोई आईशैडो लगा लें। ध्यान रखें, हमेशा अपने चेहरे के मेकअप या अपनी ड्रेस से मिलता जुलता आईशैडो ही इस्तेमाल करें। अप अपनी पलकों को घनी और सुंदर दिखने के लिए हल्के न्यूड शेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
आई लाइनर लगाएं
आंखों को खूबसूरत बनाने के लिए आई लाइनर लगाना भी बहुत जरूरी होता है क्योंकि आई लाइनर ही आंखों के मेकअप को पूरा कमप्लिट करता है। ऐसे में आप अपनी पसंद के अनुसार किसी भी आई लाइनर का इस्तेमाल कर सकती है। आजकल मार्केट में ब्लैक आई लाइनर के अलावा और भी कई तरह के बोल्ड शेड के आई लाइनर मिल रहे है, लेकिन ग्रीन और ब्लू शेड ट्रेंड में हैं। आप इनमे से किसी का भी इस्तेमाल कर सकते हैं।
मस्कारा लगाने का सही तरीका
अगर आपने अपनी आंखों को मस्कारे लगाने के लिए तैयार कर लिया है तो अब हम आपको मस्कारा लगाने का सही तरीका बताएंगे। जिसके इस्तेमाल से आप अपनी आंखों पर बड़ी ही आसानी से अच्छी तरह से मस्कारा लगा सकती हैं और अपनी आंखों को खूबसूरत बना सकती हैं।
पलकों को कर्ल करें
मस्कारा लगाने के लिए पलको को कर्ल करना बहुत ही जरूरी होता है। इसके लिए आप एक अच्छे लैशेज कर्ल का इस्तेमाल करें। आप लैशेज़ कर्ल को ऊपरी पलक के नीचे रखकर दबाएं और अच्छी तरह से कर्ल करने के लिए आप लैशेज कर्ल को पलको पर 10 से 12 सेकेंड तक दबाए रखें।
मस्कारा वैंड पर मस्कारा लें
अब आप मस्कारा के साथ मौजूद ब्रश पर मस्कारा लें। अगर ब्रश पर ज्यादा मस्कारा आ गया है तो उसे मस्करे की शीशी के ऊपरी भाग पर लगाकर निकाल कर कम कर दें, जिससे बाकी का मस्कारा शीशी के अंदर चला जाएं।
पलकों पर पहला कोट लगाएं
अब आप मस्करा ब्रश की मदद से ऊपर देखते हुए ऊपरी पलकों पर हलके हाथ से अच्छी तरह से मस्करा लगाएं। मस्कारा जड़ों पर ज्यादा और सिरे पर कम लगा होना चाहिए, इससे पलकों के बाल मोटे और अलग दिखाई देते हैं।
निचली पलकों के लिए भी कोट लगाएं
निचली पलकों पर भी ब्रश की मदद से जड़ों से लेकर सिरे तक ध्यान से मस्कारा लगाएं। नीचे की पलकें पतली और छोटी होती है। इसलिए इसपर मस्कारा लगाने के लिए ब्रश का अगले हिस्से का इस्तेमाल करें।
ब्रश से एक्स्ट्रा प्रोडक्ट को बाहर निकालें
अगर आपको लगता है कि पलकों के ऊपर मस्कारा की मात्रा ज्यादा हो गई है तो आप एक साफ ब्रश की मदद से पलकों पर लगे एक्स्ट्रा मस्कारा को निकाल दें, और बाकी मस्कारा को पलकों पर अच्छी तरह से मिलकर फैला दें।
दूसरा कोट लगाएं
अगर आप चाहती हैं कि आपकी पलकें ज्यादा काली दिखे तो उसके लिए आप मस्करा का दूसरा कोट भी लगा सकती हैं। वैसे तो अच्छी क्वालिटी वाले मस्करे पलकों को एक बार में ही काला कर देते हैं, उसे दोबारा लगाने की जरूरत ही नही होती है। फिर भी आप जरुरत के हिसाब से दूसरा कोट लगा सकती हैं।
जरूरत हो तो दोबारा कर्ल करें
आप चाहें तो एक बार और अपनी पलकों को कर्ल कर सकती हैं पलकों को फिनिशिंग देने के लिए सबसे आखरी में एक बार और लैशेज कर्ल का इस्तेमाल कर सकते हैं। ऐसे ही मस्करा लगाने का सही तरीका आपके आंखों को परफेक्ट लुक देगा, और आपकी आँखें और ज्यादा खूबसूरत दिखने लगेंगी।
मस्कारा लगाने के कुछ और टिप्स और सावधानियां
अगर आप मस्करा लगाने का सही तरीका जान गए हैं तो, अब बारी आती है कुछ और टिप्स और सावधानियों को जानने कि, ऐसे में हम आपको मस्कारा लगाने के कुछ और टिप्स और सावधानियों के बारे में नीचे बताने जा रहे हैं जिसके बारे में आपको जानना जरूरी है, तो आई जानते हैं इनके बारे में।
जब भी आप मस्कारा का इस्तेमाल करती हैं तो ध्यान रखें, बार बार ब्रश को किसी पंप की तरह अंदर बाहर ना करें। ऐसा करने से मस्कारा के शीशी में हवा जा सकता है जिससे आपका महंगा मस्कारा जम या थक्का बन सकता है। इस बात का भी ध्यान रखें कि आप जब भी मस्कारा को अपनी पलकों को घना और काला बनाने के लिए इस्तेमाल करते हैं तो मस्कारा लगाने से पहले और मस्कारा सुख जाने के बाद ही कर्ल करें।
आजकल मार्केट में मस्कारा लगाने के कई तरह के ब्रश आसानी से मिल जाते हैं। इसलिए आप अपनी पलकों के अनुसार ही ब्रश खरीद सकती हैं। आप जब भी अपने लिए मस्कारा खरीदने जाएं तो सबसे पहले मस्कारा की एक्सपायरी डेट जरूर देख लें और यह भी देख ले कि कही मस्कारा पहले से ही सुखा या थक्का तो नही है।
आजकल बाजार में अलग अलग रंग के मस्कारे मिल रहे हैं। आप अपनी पसंद और अपनी ड्रेस के अनुसार मस्कारा खरीद सकती हैं। मस्कारा खरीदते समय इस बार का भी ध्यान रखें कि आप जो मस्कारा खरीद रहे हैं, वह वाटर प्रूफ होना चाहिए। कई बार पसीना होने के कारण मस्कारा फैल जाता है, जिससे पूरा चेहरा काला हो जाता है
अपनी पलकों को हाइलाइट करने के लिए आप अपनी पलकों पर कम से कम दो या तीन बार मस्कारे की कोट अच्छी तरह लगाएं और कांटेक्ट लेंस पहनने वाली महिलाएं पहले लेंस पहन लें फिर मस्कारा लगाएं। अगर आपके आंखों में पहले से ही एलर्जी की समस्या है तो आप मस्कारा का इस्तेमाल ना करें और अगर आपके आंखों के नीचे काले घेरे हैं तो आप निचली पलकों पर मस्कारा लगाने से बचें। वर्ना आपके घेरे और भी काले दिखने लगेंगे।
निष्कर्ष – मस्कारा लगाने का सही तरीका (How to Apply Mascara in Hindi)
आंखों को खूबसूरत और आकर्षक बनाने के लिए महिलाएं तरह तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करती हैं। अगर आप भी अपनी आंखों की पलकों पर सही तरीके से मस्कारा नहीं लगा पाती हैं तो, आप इस पोस्ट को जरूर पढ़े, इसमें आपके लिए मस्करा लगाने का सही तरीका और उससे संबंधित सभी जानकारियां बताई गई है। जिसके इस्तेमाल से आप बड़े ही आसानी से मस्कारा लगा सकती हैं और अपनी आंखों के पलकों को खूबसूरत बना सकती हैं।
हम उम्मीद करते हैं कि हमारे द्वारा बताएं गए मस्कारा लगाने से संबंधित सभी जानकारियां आपको मिल गई होंगी। अगर आप हमसे मस्कारा से संबंधित कोई भी प्रश्न पूछना चाहते हैं तो नीचे कमेंट बॉक्स में पूछ सकते हैं। हम जल्द से जल्द आपके प्रश्न के अपनी जानकारी के अनुसार उत्तर देने की कोशिश करेंगे।